k9bharat.in

BREAKING NEWS
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये
Breaking
* छोटी और बड़ी खबर हर जिले की गाँव की खबर सबसे पहले * खबरों को देखने के लिए आप k9 भारत app को डाउनलोड करें , आप किसी प्रकार की चैनल जुड़ी चीज़े इस न0 से सम्पर्क कर सकते है-9472485230, 7004922809 .. k9bharatt@gmail.com...◆बिहार-70 पैसे प्रति यूनिट की दर से किसानों को दी जा रही बिजली ◆ इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति, 2021 लागू होने के बाद राज्य में इथेनॉल उत्पादन का काम शुरू ◆ दुर्घटना या आपराधिक घटना में मृत्यु होने पर आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये का अनुदान ◆ 'बाग उत्थान योजना’ के तहत आम और लीची जैसे फलदार वृक्षों का किया जा रहा प्रबंधन ◆ गंगाजल आपूर्ति योजना से मिटेगी लाखों लोगों की प्यास, बिहारवासियों के लिए खास यह योजना ◆बिहार के हर पंचायत में बन रहा पंचायत सरकार भवन. खास सुविधाएं ◆ उद्योग के लिए अल्पसंख्यक विभाग दे रहा इतने रुपये तक का ऋण.◆ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र–छात्राएं “छात्रावास योजना” का लाभ लें ◆ राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावासों में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं को प्रतिमाह 1,000 रूपये अनुदान राशि प्रदान की जाती है ◆ मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत गांव के लोगों की रात अंधेरे में नहीं गुजरेगी, जगमग होंगे बिहार के गांव.◆ मुफ्त राशन योजना : राज्य सरकार अंत्योदय अन्न योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को कितना अनाज दे रही है ◆ राज्य सरकार द्वारा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना के तहत दी जा रही निःशुल्क सुविधाएं। ◆ नल जल योजना से संबंधित शिकायत करें 1800 123 1121 पर, होगा समस्या का समाधान.◆ राज्य सरकार द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए दी जाती है आर्थिक मदद.◆ बेटियों की शादी के लिए दी जाती है आर्थिक सहायता ◆
Latest News
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये

Loading

मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

Share this post:-

पटना, 21 फरवरी 2025 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में पटना जिले को दनियांवा प्रखंड के ग्राम तोप से 1404.84 करोड़ रुपये की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 623 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 845.43 करोड़ रुपये की लागत से 387 योजनाओं का उद्घाटन एवं 559.41 करोड़ रुपये की लागत से 256 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने पटना जिला के बाढ़ प्रखंड स्थित बेढना पंचायत में पंचायत सरकार भवन के सौंदर्याकरण का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन बेढना का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन में पुस्तकालय सह ज्ञान केंद्र का लोकार्पण किया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पंचायत सरकार भवन में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन, बेढना के समीप बने हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर में टेलीमेडिसिन सुविधा का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर बेढना का निरीक्षण कर टेली कंसलटेंट परामर्श कक्ष, बाल हृदय लाभार्थी कक्ष आदि का जायजा लिया। हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर बेढ़ना में उपलब्ध कराई गई चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यहां हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर आज से शुरू हो गया है। मरीजों को त्वरित इलाज एवं अन्य चिकित्सा सुविधा मिले, इसका विशेष रुप से ख्याल रखें। हमलोगों ने प्रारंभ से ही हर क्षेत्र में विकास का काम कराएं हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी काम कराया गया है ताकि लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा मिल सके। निरंतर हर क्षेत्र में विकास का काम किया जा रहा है। बिहार आगे बढ़े, हमारी यही चाहत है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने 2498 सतत् जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों को आर्थिक सहयोग हेतु 19 करोड़ 97 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 (द्वितीय/तृतीय किश्त) के तहत 17 करोड़ 60 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री निजी जीविका दीदी (अन्य प्रजाती) पौधशाला योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का सांकेतिक चेक, विभिन्न जीविका स्वयं सहायता समूह को सामुदायिक निवेश निधि अंतर्गत 40 करोड़ 69 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत ई-रिक्शा का हस्तांतरण प्रमाण पत्र एवं चाबी, सामुदायिक पुस्तकालय की चाबी आदि लाभुकों को प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा कि आप सभी जीविका दीदियां काफी अच्छा काम कर रही हैं। जब हम केंद्र में मंत्री थे तो कई जगहों पर जाकर स्वयं सहायता समूह के कार्यों को देखे थे। उस समय बिहार में स्वयं सहायता समूहों की संख्या बहुत कम थी। वर्ष 2005 में जब बिहार में हमलोगों की सरकार बनी तब हमलोगों ने स्वयं सहायता समूहों का विस्तार करने का निर्णय लिया। इसके लिये वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर पूरे बिहार में स्वयं

सहायता समूह की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम शुरू किया गया। हमने ही स्वयं सहायता समूह का नाम जीविका दिया और इससे जुड़नेवाली महिलाओं को जीविका दीदी कहा। उस समय की केंद्र सरकार ने हमलोगों के इस कार्य से प्रेरित होकर देशभर में आजीविका नाम से इस योजना को शुरू किया। हम बिहार में जहां कहीं भी जाते हैं जीविका दीदियों से जरूर मिलते हैं। आपलोगों को हर प्रकार से सरकार मदद पहुंचा रही है। आपकी जो भी समस्याएं होती हैं उनका तत्काल निराकरण किया जाता है। जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका दीदियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसका विशेष रुप से ध्यान रखें। बिहार की जीविका दीदियों को देश के अलग-अगल हिस्सों में सम्मानपूर्वक कार्यक्रमों में बुलाया जाता है। उन्होंने कहा कि हम कई बार इस इलाके से सांसद रहे हैं। उस समय से ही हम इस इलाके में बराबर दौरा करते रहते हैं और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का निष्पादन कराने की हर संभव कोशिश में जुटे रहते हैं। हम चाहते हैं कि इनके कार्यों का और अधिक विस्तार हो। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत जीविका ग्राम संगठनों को पांच वर्षों के लिए जोड़ा तालाब, बेढना पश्चिमी का निःशुल्क आवंटन हेतु प्रमाण पत्र मत्स्य पालन के लिए जीविका दीदियों को प्रदान किया। जोड़ा तालाब में मुख्यमंत्री ने मत्स्य बीज डाली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तालाब का निरीक्षण कर जोड़ा तालाब के किनारे सीढ़ी घाट बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। मुख्यमंत्री ने एनर्जी चैंपियन के बीच ई-साइकिल का भी वितरण किया। ग्राम पंचायत बेढ़ना पश्चिमी अपशिष्ट प्रसंस्करण ईकाई का उद्घाटन कर निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने बाढ़ स्थित बाबा उमानाथ मंदिर परिसर में प्रस्तावित नागरिक सुविधाओं के तहत बनने वाले धर्मशाला, विवाह मंडप, गंगा तट पर सिढीघाट, रिवर फ्रंट डवलपमेंट तथा सति घाट पर विद्युत शवदाह गृह हेतु स्थल निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने साइट मैप एवं मॉडल के माध्यम से मुख्यमंत्री को बाबा उमानाथ मंदिर परिसर में उपलब्ध कराई जाने वाली नागरिक सुविधाओं से अवगत कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा उमानाथ मंदिर परिसर एवं आसपास का दृश्य काफी मनोरम है। यहां नागरिक सुविधाओं का विस्तार हो जाने से लोगों को पूजा-अर्चना एवं अनुष्ठान करने में सहूलियत होगी। इस काम को यथाशीर्घ शुरू कराएं। मुख्यमंत्री ने बाबा उमानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने दनियावां प्रखंड के ग्राम तोप में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जीर्णोद्धार कराए गए तालाब, सीढ़ीघाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान (बास्केटबॉल कोर्ट, बैंडमिटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, रनिंग ट्रैक तथा लंबी एवं ऊंची कूद) का उ‌द्घाटन किया। उ‌द्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं खेल मैदान का निरीक्षण भी किया। खेल मैदान में मौजूद खिलाड़ियों से मुख्यमंत्री ने बातचीत कर उन्हें बधाई एवं शुभकामानाएं दी। मुख्यमंत्री ने पटना जिला अंतर्गत विकासात्मक योजनाओं से संबंधित शिलापट्टों का रिमोट के माध्यम से अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने मनेर के शेरपुर में जे०पी० गंगापथ परियोजना (दीघा-शेरपुर-बिहटा) के विस्तारीकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को रेखा चित्र के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना की लंबाई 35.65 कि०मी० होगी और इसकी अनुमानित लागत 6495.79 करोड़ रुपये होगी। दीघा से शेरपुर होते हुए सादिकपुर तक लंबाई 18 कि०मी० होगी, जो एलिवेटेड पथ होगा। सादिकपुर से बिहटा (कोईलवर पुल तक) की लंबाई 17.65 कि०मी० होगी। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को दीदारगंज-बख्तियारपुर-मोकामा पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का रेखा चित्र के माध्यम से जानकारी दी। इस परियोजना की लंबाई 82.5 कि०मी० होगी। इसके तहत 1103 करोड़ रुपये की लागत से दीदारगंज से अथमलगोला तक 42 कि०मी० (फोरलेन) तथा 250 करोड़ रुपये की लागत से अथमलगोला से मोकामा तक 42.5 कि०मी० सड़क बनेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यह अच्छी योजना है, कार्य को तेजी से पूर्ण करें।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने 137.6246 करोड़ रुपये की लागत से छितनावां (एन०एच० 30) में नवनिर्मित ऊसरी दानापुर शिवाला बाईपास पथ के उन्नयन कार्य (लंबाई 7.10 मी0) का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने रुपसपुर नहर पहुंचकर सगुना मोड़ से रुपसपुर तक नेहरू पथ के दोनों तरफ भूमिगत नाला के साथ प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने नेहरू पथ से गोला रोड के प्रस्तावित फोरलेन चौड़ीकरण कार्य का जायजा लिया। साथ ही पाटलि पथ को नेहरू पथ से जोड़ने के प्रस्तावित योजना का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने खगौल नेहरू पथ-अशोक राजपथ को जोड़नेवाले रूपसपुर नहर पथ के प्रस्तावित फोरलेन चौड़ीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने आशियाना दीघा रोड स्थित राजीवनगर पहुंचकर राजीवनगर नाला एवं आनंदपुरी नाला पर प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि राजीवनगर नाला एवं आनंदपुरी नाला पर फोरलेन सड़क के निर्माण से दो लाख की आबादी को लाभ होगा। इसकी अनुमानित लागत 180.99 करोड़ रुपये होगी और लंबाई 4.26 कि०मी० होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पथों के निर्माण से शहर में लोगों को आवागमन के और भी विकल्प मिलेंगे। साथ ही स्थानीय लोगों को भी आने-जाने में सहूलियत होगी। इन सब पथों के निर्माण से पटना में और पटना शहर के बाहर आने-जाने के लिए और भी विकल्प उपलब्ध होंगे।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने 28.87 करोड़ रुपये की लागत से मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स, पटना में नवनिर्मित बहुमंजिला हाईड्रोलिक पार्किंग का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया और उसका जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने कदमकुआं में 903.376 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित दो मंजिला वेंडिंग मार्केट का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने वेंडिंग मार्केट का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा बना है। मार्केट के बन जाने से स्थानीय सब्जी एवं फल विक्रेताओं को एक ही छत के नीचे विक्रय हेतु सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही सड़क से अतिक्रमण हटेगा और आवागमन सुलभ होगा।

Related Posts -