बिहार डेस्क,K9 भारत बिहार झारखण्ड डिजिटल
दरभंगा :आप सबकी आवाज (आसा) पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह दरभंगा जिलाध्यक्ष भरत यादव की अध्यक्षता में कबीरचक स्थित आवासीय कार्यालय में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत सभी पंचायतों के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर से पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में अभी से लग जाने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष भरत यादव ने पार्टी को बूथ स्तर तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया एवं सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम चन्द्र प्रसाद सिंह जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
