बिहार डेस्क k9 भारत बिहार झारखण्ड डिजिटल
बेगूसराय, अभय कुमार :बेगूसराय समाहरणालय स्थित करगिल विजय सभा भवन मे जिला उर्दू भाषा कोषांग द्वारा ऊर्दू भाषी छात्र / छात्राओं प्रोत्साहन राज्य योजना के अंतर्गत अदू भाषी विद्यार्थियों के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम का उद्घघाटन अपर समाहर्ता बेगूसराय , उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं अनुवाद पदाधिकारी ( ऊर्दू) जिला उर्दू भाषा कोषांग द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस समारोह में उप निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बेगूसराय श्री रिजवान अहमद ने बच्चों को संबोधित किया। अनुवाद पदाधिकारी ( ऊर्दू) जिला उर्दू भाषा कोषांग बेगूसराय, शकील अहमद सिद्धीकी के द्वारा समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। जिसमें उर्दू कोषांग के उर्दू अनुवादक मो0 गालीब हुसैन अंसारी, मो0 तनवीर आलम, मो0 रेयाजुद्दीन, मो0 मोख्तार अहमद, तनवीरूल हसन, मोहसीना अली, मो0 आमित हसन एवं मो0 खुर्शीद अनवर उपस्थित थे।
उक्त वाद-विवाद प्रतियोगिता विभिन्न विद्यालयों से आए मैट्रिक, इन्टर एवं स्नातक के छात्रों के बीच कराया गया। तीनों वर्ग समुह के प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हेतु एक, द्वितीय पुरस्कार हेतु तीन एवं तृतीय पुरस्कार हेतु चार प्रतिभागियों का चयन किया गया । अतः प्रत्येक वर्ग समुह में 8-8 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि के साथ पुरस्कृत किया गया।
मैट्रिक लेवल की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शादत अहसन, हाई स्कूल तरबन्ना को दिया गया वही इन्टर स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार साफिया प्रवीण ,हाई स्कूल बलिया ने हासिल किया तथा स्नातक स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुल्तान, मदरसा बदरूल इस्लाम बेगूसराय ने प्राप्त किया। उक्त तीनों विजेता प्रतिभागियों को 4500 रुपये के रूप में प्रोत्साहन राशि भी दिया गया। उक्त तीनों वर्ग समुह के प्रतियोगिता में द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन राशि के साथ पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावक उपस्थित थे