बअभय कुमार बेगूसराय बरौनी : नवयुवक सेवा संस्थान दीनदयाल रोड बरौनी के सदस्यों ने छठ पूजा के मद्देनजर ईमली घाट तथा दुलरूआ धाम पोखर का निरीक्षण किया। छठ व्रतियों के लिए घाट पर साफ-सफाई, नदी के जलस्तर तथा प्रवेश-निकास के रास्तों का जायजा लिया। छठ व्रतियों को आने-जाने में परेशानी ना हो इसके लिए श्रद्धालुओं द्वारा लाए गए वाहनों के समुचित पार्किंग की व्यवस्था के लिए नगर परिषद परिषद बरौनी के संज्ञान में दिया जाएगा। नदी किनारे डाला दौड़ा रखने और श्रद्धालुओं के खड़े रहने के लिए चौड़ा सीढ़ी निर्माण के स्थान पर सर्करा सीढ़ी बने होने, धोबी घाट में सीढ़ी निर्माण ना होने तथा दुलरूआ धाम पोखर की साफ-सफाई ना होने पर संस्था के सदस्यों तथा उपस्थित ग्रामीणों ने नगर परिषद बरौनी के सक्षम पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की।
मौके पर नवयुवक सेवा संस्थान छठ पूजा समिति के विजय मेहता, सचिव रत्नेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजीत मिश्रा, सह कोषाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रशान्त कुमार, मुकेश मेहता, मुकेश कुमार, राम कुमार, उमेश कुमार, राहुल कुमार, करमवीर गुप्ता, पवन कुमार, गौतम कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
