k9bharat.in

BREAKING NEWS
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये
Breaking
* छोटी और बड़ी खबर हर जिले की गाँव की खबर सबसे पहले * खबरों को देखने के लिए आप k9 भारत app को डाउनलोड करें , आप किसी प्रकार की चैनल जुड़ी चीज़े इस न0 से सम्पर्क कर सकते है-9472485230, 7004922809 .. k9bharatt@gmail.com...◆बिहार-70 पैसे प्रति यूनिट की दर से किसानों को दी जा रही बिजली ◆ इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति, 2021 लागू होने के बाद राज्य में इथेनॉल उत्पादन का काम शुरू ◆ दुर्घटना या आपराधिक घटना में मृत्यु होने पर आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये का अनुदान ◆ 'बाग उत्थान योजना’ के तहत आम और लीची जैसे फलदार वृक्षों का किया जा रहा प्रबंधन ◆ गंगाजल आपूर्ति योजना से मिटेगी लाखों लोगों की प्यास, बिहारवासियों के लिए खास यह योजना ◆बिहार के हर पंचायत में बन रहा पंचायत सरकार भवन. खास सुविधाएं ◆ उद्योग के लिए अल्पसंख्यक विभाग दे रहा इतने रुपये तक का ऋण.◆ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र–छात्राएं “छात्रावास योजना” का लाभ लें ◆ राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावासों में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं को प्रतिमाह 1,000 रूपये अनुदान राशि प्रदान की जाती है ◆ मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत गांव के लोगों की रात अंधेरे में नहीं गुजरेगी, जगमग होंगे बिहार के गांव.◆ मुफ्त राशन योजना : राज्य सरकार अंत्योदय अन्न योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को कितना अनाज दे रही है ◆ राज्य सरकार द्वारा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना के तहत दी जा रही निःशुल्क सुविधाएं। ◆ नल जल योजना से संबंधित शिकायत करें 1800 123 1121 पर, होगा समस्या का समाधान.◆ राज्य सरकार द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए दी जाती है आर्थिक मदद.◆ बेटियों की शादी के लिए दी जाती है आर्थिक सहायता ◆
Latest News
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये

Loading

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान

Share this post:-

*केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी जी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलानमा

उंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न दिए जाने की मांग के साथ श्री जीतन राम मांझी जी ने अपने संबोधन की शुरुआत की*

अनुसूचित जाति में शिक्षा के आधार पर वर्गीकरण कर मिले आरक्षण का लाभ*

बिहार में सफाई कर्मचारी आयोग का हो गठन*

30 फीसदी दलित आबादी एकजुट रही तभी मिलेगी शासन में मजबूत हिस्सेदारी*

2025 के विधानसभा चुनाव में एकजुट रहकर बनाएंगे.. दलित हितों की सोच वाली सरकार*

अलग–अलग कटोरा लेकर घूमने से नहीं मिलेगा हक*

बाबा साहब के बताए रास्ते पर चले बगैर नहीं मिलेगी सफलता*

महिलाओं के लिए व्यावसायिक शिक्षा को मुफ्त करे बिहार सरकार*

तीन डिसमिल की बजाय भूमिहीनों को पांच डिसमिल मिले जमीन*

भूमि सर्वेक्षण का काम पूरा किए बगैर भूमिहीनों को नहीं मिल पाएगी जमीन*

पटना :पटना के गांधी मैदान में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर की तरफ से आयोजित दलित समागम को पार्टी के संरक्षक सह केंद्रीय मंत्री  जीतन राम मांझी  ने संबोधित किया।  जीतन राम मांझी  ने अपने संबोधन की शुरुआत माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न दिए जाने की मांग के साथ की उन्होंने एकजुटता के लिए दलित समागम में आए सभी लोगों का आह्वान किया। श्री जीतन राम मांझी ने दलित समागम को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आज अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग से आने वाले लोगों की तादाद 30 फ़ीसदी से ज्यादा है और इसके बावजूद सत्ता किसके हाथों में है यह सभी को मालूम है। बाबा साहब ने हमें यह मंत्र दिया था कि एक झुकता के साथ हम शासन में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित कर सकते हैं और शासन में हिस्सेदारी हासिल किए बगैर विकास को पाना मुमकिन नहीं है। ऐसा लगता है कि मौजूदा वक्त में हम अलग-अलग जातियों में विभाजित हो गए हैं और इसी कारण कटोरा लेकर घूम रहे हैं लेकिन हमें वाजिब हक नहीं मिल रहा। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए की 2025 के विधानसभा चुनाव में हम लोग एकजुट रहें और यह सुनिश्चित करें कि बिहार में दलितों के हितों की सोच रखने वाली सरकार बने। 

 

जीतन राम मांझी ने दलितों को मिलने वाले आरक्षण की प्रक्रिया में बदलाव की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि आज यह जरूरी हो गया है कि अनुसूचित जाति में आने वाले अलग-अलग जातियों को शिक्षा के आधार पर वर्गीकरण कर उन्हें आरक्षण दिया जाए। साक्षरता का जो प्रतिशत जिस अनुसूचित जाति की उपजातियों में हो उसी के आधार पर आरक्षण लागू किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में अपनी टिप्पणी दी है। मैंने खुद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से भी इस संबंध में निर्णय लेने का आग्रह किया हुआ है। श्री मांझी जी ने केंद्र सरकार और अन्य राज्यों की तर्ज पर बिहार में भी सफाई कर्मचारी आयोग के गठन की मांग की है। उन्होंने बिहार में दलित छात्राओं को मिलने वाली राशि को बढ़ाए जाने के साथ-साथ महिलाओं के लिए व्यावसायिक शिक्षा को बिहार सरकार की तरफ से मुक्त किए जाने की मांग भी दलित समागम के मंच से रखी।

 

केंद्रीय मंत्री  जीतन राम मांझी ने बिहार में भूमि सर्वेक्षण के कार्य को जल से जल्द पूरा कराया जाने की आवश्यकता बताते हुए कहा की बिहार में अभी भी भूमिहीनों की संख्या बहुत ज्यादा है। मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए पांच डिसमिल जमीन भूमिहीनों को दिए जाने का फैसला किया था लेकिन आज भी बिहार में कुछ जगहों को छोड़ दें तो बाकी सभी जगह पर भूमिहीनों को तीन डिसमिल जमीन ही दी जा रही है। अगर भूमि संपुष्टि का काम पूरा हो जाता है तो भूमिहीनों को कई एकड़ जमीन मिल सकती है। केंद्रीय मंत्री ने दलित समागम में आए युवाओं से आह्वान किया कि वह अब अलग-अलग उपजातियां में बैठने की बजाय एकजुटता के साथ आगे बढ़ें। समाज कैसे साक्षर बने और कैसे विकास के रास्ते पर आगे बढ़े इसमें नौजवानों की बड़ी भूमिका होगी। श्री मांझी ने कहा कि शिक्षा शेरनी की दूध की तरह है जो इसका सेवन करेगा वह मजबूत बनेगा।

Related Posts -