बेगूसराय,बरौनी.- दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर किरण नेत्रालय सेवा समिति फूलवड़िया बरौनी में नेत्रालय के आँख रोग विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार के द्वारा हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी मुफ्त आँख जाँच शिविर का आयोजन किया गया. उक्त शिविर सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 5 बजे तक आयोजित हुआ. इस संबंध में डॉ अजीत कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष मुफ्त आँख जांच शिविर का आयोजन किया जाता है. ताकि वैसे गरीब लोग जो पैसे के अभाव में अपनी आँखों की जांच समय समय पर नहीं करा पाते हैं. वैसे लोग इस शिविर में आकर अपनी आँखों की जांच करवाकर उचित परामर्श प्राप्त करते हैं. आजके शिविर में भी बरौनी, बेगूसराय, समस्तीपुर समेत अन्य ज़िलों तथा अन्य क्षेत्रों से 188 से अधिक लोग पहुंचे जिनका बारी बारी से आँख जांच, चश्मा जाँच किया गया एवं ज़रूरत मंद लोगों को मुफ्त में दवाई भी दी गई. शिविर मे सहयोग करने वालों में ऑपटोमेट्रिस्ट सोनाली भारती, रितिक कुमार, इंद्रजीत मिश्रा, मोनल कुमारी, पीयूष रंजन,अमर कुमार, राहुल किरपाल सहित समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण मिश्र, रामवरण सिंह सेवानिवृत शिक्षक समेत समिति के सभी कर्मचारी का सहयोग रहा.वहीं 25 मोतीताबिन्द रोगियो का ऑपरेशन डॉ अमरनाथ चौधरी नेत्र सर्जन के जरिये रविबार को किया जाएगा।
