बेगूसराय -बरौनी नगर परिषद क्षेत्र वार्ड 03 अंतर्गत कुम्हार टोली में युवा संघ समिति के बैनर तले 72 घंटे का अष्टयाम महायज्ञ आयोजित किया गया है। सैकड़ों कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाल कर इसकी औपचारिक शुरुआत की गई। कलश यात्रा कुम्हार टोली से निकलकर ठाकुरवाड़ी, काली स्थान, कार्बन फैक्ट्री रोड, शान्ति नगर, होते हुए पुनः कुम्हार टोली से समाप्त हुई। ईश्वर की असीम अनुकम्पा से कलश यात्रा के आयोजन संपन्न होने तक मौसम सुहावना बना रहा। कलश यात्रा के समापन के पश्चात कुंवारी कन्याओं समेत यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।। आयोजन की भव्यता क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें मीना बाजार, बच्चों के आकर्षण के लिए झूला इत्यादि लगाया गया। बरौनी नगर परिषद कार्यालय द्वारा चलंत शौचालय और पेयजल की व्यवस्था की गई। आयोजन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। इस दौरान अतिथि मुख्य पार्षद संजीव कुमार, वार्ड 04 के पार्षद अमित कुमार, समाजसेवी विजय मेहता, मिन्टू कुमार तथा आयोजन समिति के सदस्य धीरज कुमार, विक्रम, गुड्डू, राजेश, गौतम, राहुल, राजा, प्रेम, सुबोध, प्रशान्त कुमार सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।
