k9bharat.in

BREAKING NEWS
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये
Breaking
* छोटी और बड़ी खबर हर जिले की गाँव की खबर सबसे पहले * खबरों को देखने के लिए आप k9 भारत app को डाउनलोड करें , आप किसी प्रकार की चैनल जुड़ी चीज़े इस न0 से सम्पर्क कर सकते है-9472485230, 7004922809 .. k9bharatt@gmail.com...◆बिहार-70 पैसे प्रति यूनिट की दर से किसानों को दी जा रही बिजली ◆ इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति, 2021 लागू होने के बाद राज्य में इथेनॉल उत्पादन का काम शुरू ◆ दुर्घटना या आपराधिक घटना में मृत्यु होने पर आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये का अनुदान ◆ 'बाग उत्थान योजना’ के तहत आम और लीची जैसे फलदार वृक्षों का किया जा रहा प्रबंधन ◆ गंगाजल आपूर्ति योजना से मिटेगी लाखों लोगों की प्यास, बिहारवासियों के लिए खास यह योजना ◆बिहार के हर पंचायत में बन रहा पंचायत सरकार भवन. खास सुविधाएं ◆ उद्योग के लिए अल्पसंख्यक विभाग दे रहा इतने रुपये तक का ऋण.◆ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र–छात्राएं “छात्रावास योजना” का लाभ लें ◆ राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावासों में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं को प्रतिमाह 1,000 रूपये अनुदान राशि प्रदान की जाती है ◆ मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत गांव के लोगों की रात अंधेरे में नहीं गुजरेगी, जगमग होंगे बिहार के गांव.◆ मुफ्त राशन योजना : राज्य सरकार अंत्योदय अन्न योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को कितना अनाज दे रही है ◆ राज्य सरकार द्वारा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना के तहत दी जा रही निःशुल्क सुविधाएं। ◆ नल जल योजना से संबंधित शिकायत करें 1800 123 1121 पर, होगा समस्या का समाधान.◆ राज्य सरकार द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए दी जाती है आर्थिक मदद.◆ बेटियों की शादी के लिए दी जाती है आर्थिक सहायता ◆
Latest News
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये

Loading

आयुक्त की अध्यक्षता में मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा के शासी निकाय की बैठक

Share this post:-

आयुक्त कार्यालय, पटना प्रमण्डल, पटना

(जन-सम्पर्क शाखा)

========================

 

प्रे.वि.सं. 23

————–

 

आयुक्त की अध्यक्षता में मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा के शासी निकाय की बैठ

———–

 

मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा एक ऐतिहासिक संस्थान; इसके उत्कृष्ट संचालन हेतु सभी को प्रतिबद्ध रहने की आवश्यकताः आयुक्त

पटना,, 23 जनवरी, 2024ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह-अध्यक्ष, शासी निकाय, मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा, पटना श्री कुमार रवि ने मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा के संचालन एवं प्रबंधन में पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने को कहा है। वे आज इसके शासी निकाय की बैठक में अध्यक्षीय संबोधन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजकीय मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा एक ऐतिहासिक संस्थान है। इसके सफल संचालन के लिए सभी हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) को सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा। उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित मार्ग-निर्देशों के अनुरूप मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा का कार्य सुनिश्चित करने को कहा। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि विद्यार्थियों की आवश्यकता के अनुसार सभी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार सक्रिय है। उन्होंने कहा कि मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा के प्राचार्य संस्थान के कार्यों के सुगमतापूर्वक संचालन हेतु शिक्षा विभाग एवं अन्य सभी कार्यालयों से सुदृढ़ समन्वय सुनिश्चित रखेंगे। बैठक के प्रारंभ में आयुक्त श्री रवि ने शासी निकाय के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान के संचालन में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित उद्देश्यों के अनुसार हमसब को सतत प्रयत्नशील रहना होगा। गौरतलब है कि मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा के शासी निकाय का पुनर्गठन बिहार सरकार द्वारा विगत वर्ष 16 मई को किया गया था। प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित इस शासी निकाय में कुल 10 सदस्य हैं। प्राचार्य, मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा शासी निकाय के सचिव तथा क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, पटना प्रमंडल, पटना; विभागाध्यक्ष, अरबी विभाग, पटना विश्वविद्यालय एवं मो. कलीम अख्तर, शिक्षक प्रतिनिधि शासी निकाय के पदेन सदस्य हैं। डॉ॰ अहमद अब्दुल हई; सैयद मो. इरशाद, मोतवल्ली; श्री शहजाद हसन खान; श्री शमसुल होदा तथा डॉ॰ प्रोफेसर सादुल्लाह कादरी, खानकाह मुजिबिया, फुलवारीशरीफ समिति के सदस्य के तौर पर नामित हैं। शासी निकाय के पुनर्गठन के तुरत बाद दिनांक 13.06.2023 को आयुक्त की अध्यक्षता में संस्थान के शासी निकाय की बैठक हुई थी।शासी निकाय के सचिव प्राचार्य, मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा श्री सैयद मसूद अहमद द्वारा आयुक्त के संज्ञान में लाया गया कि मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा की स्थापना वर्ष 1912 में हुई है। पूरे भारतवर्ष में ऐसा केवल तीन ही राजकीय मदरसा है। हमारे राज्य बिहार के अतिरिक्त केवल पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश में ही ऐसा संस्थान है। मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा में कक्षा एक से स्नातकोत्तर (फाजिल) तक लगभग 350 विद्यार्थी पढ़ते हैं। संस्थान के प्रशासन एवं स्थापना संबंधी कार्यों में शिक्षा विभाग के निदेशों का अनुपालन किया जाता है। 

 

प्राचार्य द्वारा बैठक में एजेंडावार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। गत बैठक की कार्यवाही, संस्थान में कर्मियों की नियुक्ति तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समिति के सदस्यों द्वारा विस्तृत विमर्श किया गया तथा प्रावधानों के अनुरूप आवश्यक निर्णय लिया गया।

 

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा में शैक्षणिक तथा गैर-शैक्षणिक के रिक्त पदों के विरूद्ध पदस्थापन हेतु सक्षम प्राधिकार से अनुमोदन प्राप्त करते हुए नियमानुसार अधियाचना भेजी जाए। उन्होंने कहा कि संस्थान के भवनों के जीर्णोंद्धार, मरम्मति तथा रंग-रोगन के लिए प्रावधानों के अनुसार प्रस्ताव उपस्थापित किया जाए।

 

Related Posts -