k9bharat.in

BREAKING NEWS
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये
Breaking
* छोटी और बड़ी खबर हर जिले की गाँव की खबर सबसे पहले * खबरों को देखने के लिए आप k9 भारत app को डाउनलोड करें , आप किसी प्रकार की चैनल जुड़ी चीज़े इस न0 से सम्पर्क कर सकते है-9472485230, 7004922809 .. k9bharatt@gmail.com...◆बिहार-70 पैसे प्रति यूनिट की दर से किसानों को दी जा रही बिजली ◆ इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति, 2021 लागू होने के बाद राज्य में इथेनॉल उत्पादन का काम शुरू ◆ दुर्घटना या आपराधिक घटना में मृत्यु होने पर आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये का अनुदान ◆ 'बाग उत्थान योजना’ के तहत आम और लीची जैसे फलदार वृक्षों का किया जा रहा प्रबंधन ◆ गंगाजल आपूर्ति योजना से मिटेगी लाखों लोगों की प्यास, बिहारवासियों के लिए खास यह योजना ◆बिहार के हर पंचायत में बन रहा पंचायत सरकार भवन. खास सुविधाएं ◆ उद्योग के लिए अल्पसंख्यक विभाग दे रहा इतने रुपये तक का ऋण.◆ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र–छात्राएं “छात्रावास योजना” का लाभ लें ◆ राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावासों में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं को प्रतिमाह 1,000 रूपये अनुदान राशि प्रदान की जाती है ◆ मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत गांव के लोगों की रात अंधेरे में नहीं गुजरेगी, जगमग होंगे बिहार के गांव.◆ मुफ्त राशन योजना : राज्य सरकार अंत्योदय अन्न योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को कितना अनाज दे रही है ◆ राज्य सरकार द्वारा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना के तहत दी जा रही निःशुल्क सुविधाएं। ◆ नल जल योजना से संबंधित शिकायत करें 1800 123 1121 पर, होगा समस्या का समाधान.◆ राज्य सरकार द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए दी जाती है आर्थिक मदद.◆ बेटियों की शादी के लिए दी जाती है आर्थिक सहायता ◆
Latest News
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये

Loading

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, चिकित्सकों एवं कर्मियों को किया सम्मानित

Share this post:-

पटना दिनांक 20.01.2024ः जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के पटना जिला में पदस्थापित पदाधिकारियों, चिकित्सकों एवं कर्मियों द्वारा काफी अच्छा काम किया जा रहा है। उनके बेहतर प्रदर्शन के बदौलत पटना जिला हर मानक पर सर्वोच्च स्थान पर कायम है। वे आज दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना में आयोजित प्रेरणा-सह-सम्मान समारोह में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में वर्ष 2023 में परिवार कल्याण-सह-स्वास्थ्य कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों, चिकित्सकों एवं कर्मियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि कठिन परिस्थिति में भी आप लोगों ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सरकार की अपेक्षाओं के अनुरूप आप लोगों ने काफी अच्छा काम किया है। इस सबके लिए आप बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी एक टीम के रूप में काम करते हैं। जनता की अपेक्षाओं पर हमेशा खरा उतरें। उन्हें बेहतर सेवा प्रदान करें। अपना विशेष व्यवहार प्रदर्शित कर धैर्य से काम करते हुए आम जन को संतुष्ट रखें यही आज हम सबलोग संकल्प लें।

आज के इस समारोह में जिलाधिकारी द्वारा लगभग दो सौ पदाधिकारियों, चिकित्सकों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया। आशा एवं ममता दीदियों, जीएनएम एवं एएनएम, अस्पताल प्रबंधकों, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों, तकनीकी कर्मियों, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने कहा कि आप सभी ने विशेष अवसरों यथा छठ महापर्व, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, दशहरा सहित विधि-व्यवस्था संधारण के सभी अवसरों पर पूर्णतः मुस्तैद रहकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। यह प्रशंसा का विषय है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पिछले एक साल में जननी बाल सुरक्षा योजना में बैकलॉग को अभियान चलाकर लगभग खत्म कर दिया गया है। टेलीकंसल्टेशन, ई-संजीवनी, टीकाकरण सहित सभी क्षेत्रों में पटना जिला द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है। आप ही लोगों के काम के बदौलत कोविड की विषम परिस्थिति में भी पटना जिला ने पूरे देश में कोविड टीकाकरण में आठवॉ स्थान प्राप्त किया था। प्रतिदिन एक लाख टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी पटना जिला पूरे राज्य में प्रथम था। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि यह सभी क्षण हम सबके लिए गौरव का पल था। आज के समय में भी मिशन इन्द्रधनुष एवं टेलीमेडिसिन में पटना जिला पूरे राज्य में प्रथम है। टेलीकंसल्टेशन में 4,26,459 मरीजों को सेवा प्रदान की गई। सघन मिशन इन्द्रधनुष (आईएमआई) के तृतीय चक्र (27 नवम्बर-02 दिसम्बर, 2023) में पटना जिला में सबसे अधिक लाभुक 30,318 थे जो पूरे राज्य में सर्वोच्च है। प्रति सत्र औसत 21.1 लाभुकों के साथ भी पटना ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके लिए आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं। आप इसी तरह से बेहतर प्रदर्शन करते रहें यही मेरी कामना है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को पूर्ण संवेदनशीलता के साथ जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करते हुए सरकार के निदेशों का सभी अनुपालन करें। इससे कार्य-संस्कृति सुदृढ़ होती है, आम जनता का संतुष्टि स्तर उच्च रहता है तथा प्रशासन की छवि अच्छी रहती है।

आज के इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया, सिविल सर्जन, पटना डॉ. श्रवण कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वास्थ्य), पटना डॉ. विवेक कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Posts -