k9bharat.in

BREAKING NEWS
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये
Breaking
* छोटी और बड़ी खबर हर जिले की गाँव की खबर सबसे पहले * खबरों को देखने के लिए आप k9 भारत app को डाउनलोड करें , आप किसी प्रकार की चैनल जुड़ी चीज़े इस न0 से सम्पर्क कर सकते है-9472485230, 7004922809 .. k9bharatt@gmail.com...◆बिहार-70 पैसे प्रति यूनिट की दर से किसानों को दी जा रही बिजली ◆ इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति, 2021 लागू होने के बाद राज्य में इथेनॉल उत्पादन का काम शुरू ◆ दुर्घटना या आपराधिक घटना में मृत्यु होने पर आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये का अनुदान ◆ 'बाग उत्थान योजना’ के तहत आम और लीची जैसे फलदार वृक्षों का किया जा रहा प्रबंधन ◆ गंगाजल आपूर्ति योजना से मिटेगी लाखों लोगों की प्यास, बिहारवासियों के लिए खास यह योजना ◆बिहार के हर पंचायत में बन रहा पंचायत सरकार भवन. खास सुविधाएं ◆ उद्योग के लिए अल्पसंख्यक विभाग दे रहा इतने रुपये तक का ऋण.◆ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र–छात्राएं “छात्रावास योजना” का लाभ लें ◆ राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावासों में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं को प्रतिमाह 1,000 रूपये अनुदान राशि प्रदान की जाती है ◆ मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत गांव के लोगों की रात अंधेरे में नहीं गुजरेगी, जगमग होंगे बिहार के गांव.◆ मुफ्त राशन योजना : राज्य सरकार अंत्योदय अन्न योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को कितना अनाज दे रही है ◆ राज्य सरकार द्वारा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना के तहत दी जा रही निःशुल्क सुविधाएं। ◆ नल जल योजना से संबंधित शिकायत करें 1800 123 1121 पर, होगा समस्या का समाधान.◆ राज्य सरकार द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए दी जाती है आर्थिक मदद.◆ बेटियों की शादी के लिए दी जाती है आर्थिक सहायता ◆
Latest News
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये

Loading

आयुक्त पटना शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

Share this post:-

पटना, दिनांकः 03.01.2024ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना कुमार रवि के निदेश पर आज दूसरे दिन पटना शहर में अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न नगर निकायों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस पर आयुक्त लगातार नजर रखे हुए हैं एवं नियमित समीक्षा कर रहे हैं।

प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हैं।

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार आज पटना नगर निगम के पाटलिपुत्रा अंचल में दस बजकर तीस मिनट पूर्वाह्न से तीन बजकर तीस मिनट अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ जेपी गंगा पथ, आयुक्त कार्यालय के सामने से लेकर एलसीटी घाट तक अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान 25 झोपड़ी हटाया गया तथा दो बड़ा कार्ड एवं दो लोहा काउन्टर जप्त किया गया। आज इस अंचल में ₹ 15,500/- जुर्माना वसूला गया।

दो दिनों के अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में कुल ₹ 49,500/- जुर्माना वसूला गया।

आयुक्त श्री रवि के निदेश पर यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है।

आयुक्त श्री रवि ने अधिकारियों को निदेश दिया कि कड़ाई से स्पेशल ड्राइव चलाएं। अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें। पब्लिक न्यूसेंस हटाने के लिए पुलिस से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दं.प्र.सं. की धारा 133 में नोटिस देकर कार्रवाई करें। प्रावधानों के अनुसार अर्थदंड लगाएं। पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करें।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि नगर निकायों को समुचित शक्ति प्रदत्त है।अस्थायी अतिक्रमण की स्थिति में 5,000/- रुपया तथा स्थायी अतिक्रमण की स्थिति में 20,000/- रुपये का दंड लगाने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण में प्रयुक्त सामानों की ज़ब्ती की जाए तथा अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध नियमानुसार अर्थदंड लगाएं।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि एन्टी-इंक्रोचमेंट ड्राईव नियमित तौर पर चलाया जाएगा।

आयुक्त श्री रवि ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि पुनः अतिक्रमण की घटना को सख़्ती से रोकें; फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय रखें तथा अभियान में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें। पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया है।

आयुक्त श्री रवि ने वरीय पुलिस अधीक्षक को निदेश दिया है कि संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों तथा थानाध्यक्षों के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में पुनः अतिक्रमण न हो तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रहे।

वरीय पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि थानाध्यक्ष अतिक्रमण हटाने का विवरण स्टेशन डायरी में भी अंकित करें।

आयुक्त श्री रवि ने अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है। उन्होंने आवश्यकतानुसार क़ानूनी कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया है।

आयुक्त श्री रवि के निदेश पर जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा विशेष अभियान के तहत प्रभावशाली ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन अभियान संचालित करने के लिए एक चार-सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। यह निम्नवत हैः-
(क) अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना
(ख) पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना
(ग) श्रीमती शीला ईरानी, अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम
(घ) सिटी मजिस्ट्रेट-सह-प्रभारी दण्डाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, पटना

आयुक्त श्री रवि ने निदेश दिया कि मल्टी एजेंसी अभियान में मॉनिटरिंग सेल के सभी पदाधिकारी संयुक्त रूप से क्रियाशील रहकर विशेष निगरानी रखेंगे।

गौरतलब है कि आयुक्त श्री रवि द्वारा सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निदेश दिया गया था। उनके निदेश पर जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा तथा नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर/संबंधित नगर निकाय द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कई टीम का गठन किया गया है।

आयुक्त श्री रवि ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत नगर निकायों के क्षेत्र में विशेष टीम का गठन कर अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाने का निदेश दिया है।

आयुक्त श्री रवि ने विशेष अभियान में शामिल सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर अभियान को तार्किक परिणति तक पहुँचाने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। यातायात व्यवधान, अतिक्रमण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरूद्ध प्रशासन शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत पर काम करता है। निदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts -