पटना, 24 दिसंबर। विधायिका विधेयक बनाने का कार्य करे, विकास का कार्य पंचायती राज और नगर निकाय व्यवस्था के द्वारा हो, इस आदर्श स्थिति को लागू कराना भाजपा का लक्ष्य है। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित,भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन कि पूर्व संध्या पर आयोजित पंचायत प्रतिनिधि अभिनंदन समारोह में कही।
श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान, मजदूर हितकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने में पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग ले। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हर पंचायत प्रतिनिधि को कमल और विचारधारा का प्रतीक बनाने तक कार्य करने का है।
उन्होंने प्रतिनिधियों से पंचायती राज व्यवस्था विरोधी लालू -नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने और बिहार की 40 की 40 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जिताने का संकल्प करवाया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संजोयक ओम प्रकाश भुवन ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह ग्राम सभा के अस्तित्व को खत्म करने का षडयंत्र कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रतिनिधियों को प्रशासनिक अधिकारियों का गुलाम बनाना चाहती है, लेकिन हम भाजपा कार्यकर्ता राज्य सरकार की यह कुत्सित मंशा को सफल नहीं होने देंगें।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, प्रकोष्ठ के प्रभारी सुमन महासेठ, सह संयोजक राजन तिवारी, विनोद कुशवाहा, रंजीत प्रभाकर यादव,योगेंद्र राम, मुकेश नंदन, श्रीमती रेशमा पटेल, देवेंद्र साह , शत्रुघ्न चंद्रवंशी, विजय शर्मा, चंद्र भूषण साह, रंजीत सोनी, भगवान त्यागी, भानु मिश्र, सुवंश राय छोटू दास, राजन कुमार, पुरुषोत्तम जैन आदि सहित पूरे बिहार के जिला संयोजक मौजूद रहे।