बेगूसराय के जानेमाने समाजबादी नेता तेघड़ा बजलपुरा निवासी चंद्र कुमार सिंह की मृत्यु बंगलौर के निजी अस्पताल में हो गई इनका उम्र लगभग 70 बर्ष था ,लगभग दो वर्षों से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।बिदित हो कि स्व0 चंद्र कुमार सिंह वर्ष 2000 में बछवाड़ा विधानसभा से जदयू के चुनाव लड़े थे आजीवन समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाते रहे है इनके शव का दाहसंस्कार बंगलौर में किया जायेगा ,इनकी देहावसान की सूचना पर शोक संवेदना व्यक्त किये जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय, विधायक राज कुमार सिंह ,पूर्व विधानपार्षद भूमिपाल राय ,पूर्व विधायक मंजू वर्मा ,पूर्व विधायक अनिल चौधरी,पूर्व बिधानपार्षद डॉ0 तनवीर हसन समाजवादी नेता छबीला सिंह ,गंगा यादव,देव कुमार, गुंजन कुमार ,जदयू प्रवक्ता अरुण महतो,लक्ष्मी देवी ,राम नरेश सिंह, देव कुमार ,महेंद्र दास ,मो0 अफाक उर्फ हुकूमत ,बरौनी जदयू अध्यक्षशम्भू कुमार सिंह ,तेघड़ा जदयू अध्यक्ष चंदन कुमार ,बछवाड़ा प्रखंड जदयू अध्यक्ष बिश्वनाथ महतो ,मंसूरचक जदयू अध्यक्ष रंजीत सिंह सहित अनेको समाजवादी नेताओं ने चंद्र कुमार सिंह की देहावसान पर गहरी शोक सम्बेदना प्रकट की
