पटना. 23.12.2023ः राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत उप निर्वाचन, 2023 के मतदान कार्य हेतु कर्मियों का रैण्डमाईजेशन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में समाहरणालय, पटना स्थित एनआईसी में एनआईसी के सॉफ्टवेयर ELECON के माध्यम से यह रैण्डमाइजेशन किया गया। मतदान कर्मियों का यह द्वितीय रैण्डमाईजेशन था।
रिजर्व सहित कुल 405 मतदान कर्मियों (पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी-1, मतदान पदाधिकारी-2, मतदान पदाधिकारी-3ए तथा मतदान पदाधिकारी-3बी) तथा 53 पीसीसीपी का राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार रैण्डमाईजेशन किया गया।
गौरतलब है कि पंचायत उप निर्वाचन, 2023 के लिए दिनांक 28 दिसम्बर, 2023 को मतदान तथा 30 दिसम्बर, 2023 को मतगणना होना है। पटना जिला में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 79 है।
जि ला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार पंचायत उप चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जाएगा।