k9bharat.in

BREAKING NEWS
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये
Breaking
* छोटी और बड़ी खबर हर जिले की गाँव की खबर सबसे पहले * खबरों को देखने के लिए आप k9 भारत app को डाउनलोड करें , आप किसी प्रकार की चैनल जुड़ी चीज़े इस न0 से सम्पर्क कर सकते है-9472485230, 7004922809 .. k9bharatt@gmail.com...◆बिहार-70 पैसे प्रति यूनिट की दर से किसानों को दी जा रही बिजली ◆ इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति, 2021 लागू होने के बाद राज्य में इथेनॉल उत्पादन का काम शुरू ◆ दुर्घटना या आपराधिक घटना में मृत्यु होने पर आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये का अनुदान ◆ 'बाग उत्थान योजना’ के तहत आम और लीची जैसे फलदार वृक्षों का किया जा रहा प्रबंधन ◆ गंगाजल आपूर्ति योजना से मिटेगी लाखों लोगों की प्यास, बिहारवासियों के लिए खास यह योजना ◆बिहार के हर पंचायत में बन रहा पंचायत सरकार भवन. खास सुविधाएं ◆ उद्योग के लिए अल्पसंख्यक विभाग दे रहा इतने रुपये तक का ऋण.◆ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र–छात्राएं “छात्रावास योजना” का लाभ लें ◆ राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावासों में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं को प्रतिमाह 1,000 रूपये अनुदान राशि प्रदान की जाती है ◆ मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत गांव के लोगों की रात अंधेरे में नहीं गुजरेगी, जगमग होंगे बिहार के गांव.◆ मुफ्त राशन योजना : राज्य सरकार अंत्योदय अन्न योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को कितना अनाज दे रही है ◆ राज्य सरकार द्वारा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना के तहत दी जा रही निःशुल्क सुविधाएं। ◆ नल जल योजना से संबंधित शिकायत करें 1800 123 1121 पर, होगा समस्या का समाधान.◆ राज्य सरकार द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए दी जाती है आर्थिक मदद.◆ बेटियों की शादी के लिए दी जाती है आर्थिक सहायता ◆
Latest News
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये

Loading

जनतादल यू कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाया गया

Share this post:-

बेगूसराय23 दिसम्बर 23 जनतादल यू कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाया गया जिसकी अध्यक्षता किसान प्रकोष्ट अध्यक्ष रविन्द्र कुमार निराला ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय ने चौधरी चरण सिंह जी के तौल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह भारत के किसान राजनेता एवं देश के पांचवे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया ।28 जुलाई 1979 को किसान पुत्र चौधरी चरण सिंह समाजवादी पार्टिया एवं कांग्रेस के सहयोग से देश के पांचवे प्रधानमंत्री बने ।राजनीतिक में इनकी विरासत कई जगह बटी आज जितनी भी जनतादल परिवार की पाटियाँ है ,उड़ीसा में बीजू जनतादल हो या बिहार में राष्टीय जनतादल हो या जनतादल यूनाइटेड हो या ओमप्रकाश चौटाला का लोकदल, अजित सिंह का राष्टीय लोकदल या मुलायम सिंह, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी हो ये सभी पार्टियां चौधरी चरण सिंह जी की विरासत है ।किसान अध्यक्ष रविन्द्र कुमार निराला ने पुष्प अर्पित करते हुये कहा कि किसान पुत्र पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों के जानेमाने नेता थे उन्ही के द्वारा तैयार किया गया जमींदारी उन्मूलन विधेयक राज्य के कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित है साथ ही साथ किसान प्रकोष्ट के साथियो से कहा कि 24 जनवरी 24 को जननायक कर्पूरी जयन्ती पटना के वेटनरी कॉलेज में किसान प्रकोष्ट के सभी साथी जयंती कार्यक्रम में भाग ले।इस जयंती कार्यक्रम में उपस्थित रहे जदयू जिला प्रवक्ता अरुण महतो ,नगर प्रवक्ता बिरेन्द्र पटेल ,प्रदेश महासचिव डॉ0 एहतेशामूल हक अंसारी ,सुमित प्रधान ,अबध शर्मा ,किसान महासचिव अमरेश कुमार ,केदार महतो ,दर्शन सहनी ,हरेराम महतो ,कमरू खान ,भूपेश सिंह ,कृष्णनंदन महतो,गंगा महतो ,अरविंद महतो, रामकेश्वर सिंह ने पुष्प अर्पित कर जयंती कार्यक्रम मनाया

Related Posts -