बेगूसराय23 दिसम्बर 23 जनतादल यू कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाया गया जिसकी अध्यक्षता किसान प्रकोष्ट अध्यक्ष रविन्द्र कुमार निराला ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय ने चौधरी चरण सिंह जी के तौल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह भारत के किसान राजनेता एवं देश के पांचवे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया ।28 जुलाई 1979 को किसान पुत्र चौधरी चरण सिंह समाजवादी पार्टिया एवं कांग्रेस के सहयोग से देश के पांचवे प्रधानमंत्री बने ।राजनीतिक में इनकी विरासत कई जगह बटी आज जितनी भी जनतादल परिवार की पाटियाँ है ,उड़ीसा में बीजू जनतादल हो या बिहार में राष्टीय जनतादल हो या जनतादल यूनाइटेड हो या ओमप्रकाश चौटाला का लोकदल, अजित सिंह का राष्टीय लोकदल या मुलायम सिंह, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी हो ये सभी पार्टियां चौधरी चरण सिंह जी की विरासत है ।किसान अध्यक्ष रविन्द्र कुमार निराला ने पुष्प अर्पित करते हुये कहा कि किसान पुत्र पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों के जानेमाने नेता थे उन्ही के द्वारा तैयार किया गया जमींदारी उन्मूलन विधेयक राज्य के कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित है साथ ही साथ किसान प्रकोष्ट के साथियो से कहा कि 24 जनवरी 24 को जननायक कर्पूरी जयन्ती पटना के वेटनरी कॉलेज में किसान प्रकोष्ट के सभी साथी जयंती कार्यक्रम में भाग ले।इस जयंती कार्यक्रम में उपस्थित रहे जदयू जिला प्रवक्ता अरुण महतो ,नगर प्रवक्ता बिरेन्द्र पटेल ,प्रदेश महासचिव डॉ0 एहतेशामूल हक अंसारी ,सुमित प्रधान ,अबध शर्मा ,किसान महासचिव अमरेश कुमार ,केदार महतो ,दर्शन सहनी ,हरेराम महतो ,कमरू खान ,भूपेश सिंह ,कृष्णनंदन महतो,गंगा महतो ,अरविंद महतो, रामकेश्वर सिंह ने पुष्प अर्पित कर जयंती कार्यक्रम मनाया
