पटना, दिनांक 22.12.2023ः- जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज जिला अनुकम्पा समिति की बैठक हुई। सम्यक विचारोपरांत कुल 07 मृत कर्मियों के आश्रितों की नियुक्ति की अनुशंसा की गई।
मृत सरकारी सेवकों का विवरण निम्नवत हैः-
1. स्व0 शिवबालक पाल, माली, उद्यान प्रमंडल, भवन निर्माण विभाग, पटना
2. स्व0 गनौरी पासवान, कार्यालय परिचारी, बाँध एवं गेट रूपांकण प्रमंडल-2, जल संसाधन विभाग,
पटना
3. स्व0 प्रमोद कुमार रजक, टंकक, लघु जल संसाधन विभाग, पटना
4. स्व0 रंजना कुमारी, कनीय अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, पटना
5. स्व0 संराज उद्धीन, कार्यालय परिचारी, राजकीय पोलिटेकनिक, गुलजारबाग, पटना
6. स्व0 गबरैल होरो, रसोईया गुरूगोविंद सिंह सदर अस्पताल, पटना सिटी
7. स्व0 रामगृही सिंह, जंजीर वाहक, अंचल कार्यालय, मनेर, पटना
अनुकम्पात्मक नियुक्ति हेतु मृत कर्मी के आश्रित द्वारा समर्पित आवेदन, विभाग द्वारा अग्रसारण, मृतक के अन्य आश्रितों द्वारा समर्पित अनापत्ति शपथ-पत्र, अनियोजन प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र सहित अन्य सभी कागजातों का जिला अनुकम्पा समिति द्वारा सम्यक विचारोपरान्त सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों के आलोक में लिए गए निर्णय के आलोक में मृत कर्मियों के आश्रितों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई है