बेगूसराय -बीते दिनों एक दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम क़े तहत लाखो पंचायत निवासी धर्मेंद्र सिंह एवं गोपाल सिंह की देवघर से लौटने क़े दौरान सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गईं थी। सदर बेगूसराय की पूर्व विधायक अमिता भूषण ने पीड़ित परिजनों क़े घर जाकर अपनी संवेदना व्यक्त की। अमिता भूषण ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर इस दुःखद घड़ी में हर सम्भव साथ खडे रहने और हर सहायता का भरोसा दिया।
ज्ञात हो कि अमिता भूषण लगातार जिला और अपने विधानसभा क्षेत्र क़े लोगों से हर सुख दुख में साथ ख़डी नजर आती हैं और अनवरत क्षेत्रभ्रमण करते हुए आमलोग से मिलकर उनकी समस्याएं सुनती है और यथासम्भव उसके निदान का प्रयास करती है।
इसी कड़ी में आज श्रीमती भूषण लाखो पंचायत के निपानिया,लालू नगर, सूजा, एवं अन्य क्षेत्रों में भ्रमण पर रही जहाँ सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगों ने उनसे मिलकर अपनी समस्याओं को साझा किया।
इस दौरान बेगूसराय सदर प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, जिलापरिषद अमित कुमार,नरेश राय, देवनंदन सिंह, रामाशीष शाह, पूर्व मुखिया चंद्रशेखर पासवान,ब्रजकिशोर सिंह ,अधिवक्ता गणेश सिंह, रामबालक सिंह, केदार सिंह,सुमन देवी,जनार्दन सिंह,कुमार रत्नेश टुल्लू, प्रभांशु कुमार बिट्टू,राघव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
