k9bharat.in

BREAKING NEWS
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये
Breaking
* छोटी और बड़ी खबर हर जिले की गाँव की खबर सबसे पहले * खबरों को देखने के लिए आप k9 भारत app को डाउनलोड करें , आप किसी प्रकार की चैनल जुड़ी चीज़े इस न0 से सम्पर्क कर सकते है-9472485230, 7004922809 .. k9bharatt@gmail.com...◆बिहार-70 पैसे प्रति यूनिट की दर से किसानों को दी जा रही बिजली ◆ इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति, 2021 लागू होने के बाद राज्य में इथेनॉल उत्पादन का काम शुरू ◆ दुर्घटना या आपराधिक घटना में मृत्यु होने पर आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये का अनुदान ◆ 'बाग उत्थान योजना’ के तहत आम और लीची जैसे फलदार वृक्षों का किया जा रहा प्रबंधन ◆ गंगाजल आपूर्ति योजना से मिटेगी लाखों लोगों की प्यास, बिहारवासियों के लिए खास यह योजना ◆बिहार के हर पंचायत में बन रहा पंचायत सरकार भवन. खास सुविधाएं ◆ उद्योग के लिए अल्पसंख्यक विभाग दे रहा इतने रुपये तक का ऋण.◆ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र–छात्राएं “छात्रावास योजना” का लाभ लें ◆ राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावासों में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं को प्रतिमाह 1,000 रूपये अनुदान राशि प्रदान की जाती है ◆ मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत गांव के लोगों की रात अंधेरे में नहीं गुजरेगी, जगमग होंगे बिहार के गांव.◆ मुफ्त राशन योजना : राज्य सरकार अंत्योदय अन्न योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को कितना अनाज दे रही है ◆ राज्य सरकार द्वारा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना के तहत दी जा रही निःशुल्क सुविधाएं। ◆ नल जल योजना से संबंधित शिकायत करें 1800 123 1121 पर, होगा समस्या का समाधान.◆ राज्य सरकार द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए दी जाती है आर्थिक मदद.◆ बेटियों की शादी के लिए दी जाती है आर्थिक सहायता ◆
Latest News
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये

Loading

यक्ष्मा पर विजय को निकाली गई रैली विश्व यक्ष्मा दिवस पर निकाली गई रैली

Share this post:-

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम कृष्ण के दिशा निर्देश एवम
डॉ आमिर अली की अध्यक्षता में एवम् प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के निगरानी में एवं एसटीएलएस मंकेश कुमार के संचालन में
अन्य डॉक्टर, यक्ष्मा विभाग के कर्मियों ने बैनर लेकर तेघरा अनुमंडल अस्पताल कैंपस से तेघरा बाजार का भ्रमण किया। ग्रामीणों एवम मरीजों के बीच टीबी बीमारी से बचाव, लक्षण, ईलाज की जानकारी दी गई। इसके बाद अस्पताल परिसर में आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा मानव बल बना कर टीबी फ्री इंडिया लिख यक्ष्मा उन्मूलन का संदेश दिया गया। उसके बाद विश्व यक्ष्मा दिवस पर संकल्प लिया गया

मैं शपथ लेता हूँ / लेती हूँ
जानकारी की रोशनी से.
टीबी के डर को मिटाऊँगा / मिटाऊँगी।
सतर्कता की ताकत से,
टीबी के भेदभाव को खत्म करूँगा / करुँगी ।
पूर्ण समर्पण की भावना से, भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के यज्ञ में, अपना पूरा योगदान दूँगा / दूँगी ।
टीबी हारेगा, देश जीतेगा। । डॉ आमिर अली ने बताया कि प्रखंड में अभी 106 टीबी के मरीज इलाजरत हैं फिलहाल यहां संभावित टीबी मरीजों की माइक्रोस्कोप, ट्रूनेट, सीबीनेट से बलगम, एक्स-रे जांच की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत में स्वास्थ्य कर्मियों के आलावा सभी का सहयोग जरूरी है। विश्व यक्ष्मा दिवस 24 मार्च के उपलक्ष्य में टीबी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 24 मार्च से 16 मार्च तक विशेष जागरूकता अभियान जारी रहेगा है। धनात्मक टीबी रोगी के संपर्क में आने वाले परिवार के लोगों को टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी दी जा रही है। केन्द्र, राज्य के निर्देश पर राष्ट्रीय यक्ष्मा का लक्ष्य प्रधानमंत्री द्वारा वैश्विक लक्ष्य 2030 से पांच साल पूर्व 2025 रखा गया है। संक्रमित मरीजों द्वारा जहां-तहां थूकने से स्वस्थ व्यक्तियों में इसके संक्रमण का खतरा बना रहता है। डॉ. गौरव कुमार ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र बनकर यक्ष्मा के मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने में मदद की अपील की। टीबी की बीमारी शरीर के किसी भी भाग में संभव है। इसकी दवा खा रहे मरीजों को आंख संबंधी परेशानी आ सकती है। डॉ. रणधीर ने बताया कि टीबी संभावित मरीजों का शीघ्र ईलाज शुरू करने से अन्य लोगों में इसके फैलाव की क्षमता कम हो जाती है। डॉक्टर विकास ने फेफड़े के आलावा टीबी मरीजों के जांच संबंधी जानकारी दी।
वहीं रैली के दौरान “जन जन का हो एक ही नारा टीबी मुक्त हो देश हमारा”
“टीबी हारेगा देश जीतेगा”
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आए टीबी के मुफ्त इलाज के साथ पोषण के पांच सौ रुपए पाए”
“रिफांपिन की मार से टीबी भागेगा बिहार से”
“जन जन को जगाना है टीबी को भगाना है”
“टीबी को कहें ना जीवन को कहें हां ”
“जनजन को यह संदेश पहुंचाए टीबी को दूर भगाएं”
“डॉट्स अपनाओ टीबी भगाओ”
“पक्के इलाज का पक्का वादा ” के नारों के साथ पूरा तेघरा बाजार गूंजा।
वहीं मौके पर डॉ आमिर अली डॉ अमरेश ,डॉ असित,डॉ गौरव,डॉ शशि रंजन,डॉ रणधीर, डॉ विकास,डॉ राजकमल, विनय सिंह,बिसीएम सिंधू कुमारी मोहम्मद शहंशाह,रजनीश कुमार, भरत राय, अनुराग, मिथलेश कुमार,राजू राउत, मो नदीम ,हर्ष, भरत कुमार, बाल्मिकी,सोनू कुमार, मो मामिद , सहायिका प्रवीण,रौशन,छोटू,अजय, रंजू देवी,हीरा देवी,सुनीता कुमारी ,रिंकी देवी,राज कुमारी ,सरिता कुमारी, उषा कुमारी,आनंदी कुमारी,सरिता कुमारी,मिली कुमारी,पूनम कुमारी,सुरभि कुमारी कुमकुम कुमारी सुशीला कुमारी आशा, आदि उपस्थित थे।

Related Posts -