k9bharat.in

BREAKING NEWS
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये
Breaking
* छोटी और बड़ी खबर हर जिले की गाँव की खबर सबसे पहले * खबरों को देखने के लिए आप k9 भारत app को डाउनलोड करें , आप किसी प्रकार की चैनल जुड़ी चीज़े इस न0 से सम्पर्क कर सकते है-9472485230, 7004922809 .. k9bharatt@gmail.com...◆बिहार-70 पैसे प्रति यूनिट की दर से किसानों को दी जा रही बिजली ◆ इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति, 2021 लागू होने के बाद राज्य में इथेनॉल उत्पादन का काम शुरू ◆ दुर्घटना या आपराधिक घटना में मृत्यु होने पर आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये का अनुदान ◆ 'बाग उत्थान योजना’ के तहत आम और लीची जैसे फलदार वृक्षों का किया जा रहा प्रबंधन ◆ गंगाजल आपूर्ति योजना से मिटेगी लाखों लोगों की प्यास, बिहारवासियों के लिए खास यह योजना ◆बिहार के हर पंचायत में बन रहा पंचायत सरकार भवन. खास सुविधाएं ◆ उद्योग के लिए अल्पसंख्यक विभाग दे रहा इतने रुपये तक का ऋण.◆ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र–छात्राएं “छात्रावास योजना” का लाभ लें ◆ राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावासों में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं को प्रतिमाह 1,000 रूपये अनुदान राशि प्रदान की जाती है ◆ मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत गांव के लोगों की रात अंधेरे में नहीं गुजरेगी, जगमग होंगे बिहार के गांव.◆ मुफ्त राशन योजना : राज्य सरकार अंत्योदय अन्न योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को कितना अनाज दे रही है ◆ राज्य सरकार द्वारा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना के तहत दी जा रही निःशुल्क सुविधाएं। ◆ नल जल योजना से संबंधित शिकायत करें 1800 123 1121 पर, होगा समस्या का समाधान.◆ राज्य सरकार द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए दी जाती है आर्थिक मदद.◆ बेटियों की शादी के लिए दी जाती है आर्थिक सहायता ◆
Latest News
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये

Loading

धान अधिप्राप्ति सफलतापूर्वक करें, किसानों को धान बिक्री करने में कोई कठिनाई न होः डीएम

Share this post:-

धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का डीएम ने दिया निदेश
——————————–

धान अधिप्राप्ति सफलतापूर्वक करें, किसानों को धान बिक्री करने में कोई कठिनाई न होः डीएम
————————————

क्रय किए गए धान के विरूद्ध किसानों को राशि का त्वरित भुगतान करेंः डीएम
————————————-

गुणवत्तापूर्ण धान अधिप्राप्ति के लिए एसडीओ, बीडियो, सीओ अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत जिम्मेवार होंगेः डीएम
————————————–

पटना

जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज जूम के माध्यम से धान अधिप्राप्ति में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने *धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने, क्रय किए गए धान के विरूद्ध किसानों को राशि का त्वरित भुगतान करने तथा सीएमआर गिराव में प्रगति लाने* का निदेश दिया। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि *प्रतिदिन लक्ष्य के अनुसार चार हजार से पाँच हजार मे.टन धान का क्रय किया जाए।* जिला सहकारिता पदाधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा कि *समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण धान अधिप्राप्ति कार्य का संचालन करें।*

डीएम डॉ. सिंह द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत प्रखंडों के माहवार एवं दैनिक निर्धारित लक्ष्य के अनुसार धान अधिप्राप्ति करने के लिए नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया।

जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पटना जिला में कुल 331 पैक्स एवं 24 व्यापारमंडल है। कुल चयनित पैक्सों/व्यापारमंडलों की संख्या 286 है जिसमें 277 पैक्स तथा 09 व्यापारमंडल शामिल है। अधिप्राप्ति वर्ष 2022-23 अंतर्गत धान की बिक्री हेतु अबतक 64,040 किसानों द्वारा ऑनलाईन निबंधन किया गया है जिसमें 20,163 रैयत एवं 43,877 गैर रैयत है। जिला का धान उत्पादन 5.81 लाख मे.टन है। पटना जिले के लिए सांकेतिक धान खरीद का लक्ष्य 2,15,948 मे. टन है। नमी मापक यंत्र की संख्या 286 तथा बैंक से कैश क्रेडिट स्वीकृत राशि 245.13 करोड़ है। *अबतक कुल 286 अनुमोदित समितियों में से 285 सक्रिय समितियों के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकृत कुल 14,307 किसानों से 93,410.713 मे. टन धान का क्रय किया गया है जो कुल लक्ष्य का 43.3 प्रतिशत है।* 286 पैक्सों का अंकेक्षण कर लिया गया है। 12 मिल का सत्यापन किया गया है। 286 समितियों को राईस मिल से टैग किया गया है। एसएफसी से पैक्स को भुगतान की गई राशि 6,15,30,666.56 रुपया है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सभी अनुमोदित समितियों द्वारा धान का क्रय किया जाना सुनिश्चित करें।

आज दैनिक लक्ष्य 4,326.104 मे. टन धान के क्रय के विरूद्ध 3,906.976 मे. टन धान का क्रय किया गया। डीएम डॉ. सिंह ने प्रखंडों के निर्धारित दैनिक लक्ष्य, मासिक लक्ष्य एवं जिला के धान क्रय हेतु सांकेतिक लक्ष्य के अनुसार प्रतिदिन चार हजार से पाँच हजार मे.टन धान का क्रय करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिला सहकारिता पदाधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।

डीएम डॉ. सिंह द्वारा क्रय किए गए धान के विरूद्ध किसानों को राशि के भुगतान किए जाने की प्रक्रिया में अपेक्षित तेजी लाने का निर्देश दिया तथा किसानों के लंबित राशि का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से 48 घंटे के अंदर करने का प्रबंध निदेशक, पाटलिपुत्र को-ओपरेटिव बैंक, पटना को निदेश दिया गया। क्रय किए गए धान का मूल्य 2,040+25 रुपया/क्विंटल की दर से कुल भुगतेय राशि 192.89 करोड़ रुपये के विरूद्ध 8,548 किसानों को 119.99 करोड़ रुपये (62.20 प्रतिशत) बैंक से भुगतान किया गया है। डीएम डॉ. सिंह द्वारा भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि *किसी भी परिस्थिति में एक भी किसान का भुगतान लंबित न रहे।* डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में पैक्स एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के स्तर पर एडवाइस का सत्यापन लंबित नहीं रहना चाहिए। किसान से धान खरीद होते ही उसी तिथि को संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एडवाइस का अविलंब सत्यापन कर राज्य खाद्य निगम के लॉगइन पर भेजना सुनिश्चित करेंगे तथा राज्य खाद्य निगम उसी दिन उस एडवाइस का सत्यापन कर को-ओपरेटिव बैंक भेजेंगे और बैंक में एडवाइस प्राप्त होने के उपरांत उसी तिथि को बैंक एवं जिला प्रबंधन आपस में समन्वय स्थापित कर 48 घंटे के अंदर भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि भुगतान लंबित रहने की स्थिति में इसे गंभीरता से लिया जाएगा। सभी संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से भुगतान से संबंधित कार्य किसी भी परिस्थिति में लंबित नहीं रखेंगेे। *प्रत्येक दिन लंबित भुगतान से संबंधित मामला शून्य रहना चाहिए।*

समीक्षा में पाया गया कि क्रय किए गए धान का समतुल्य कुल सीएमआर 63,519.285 मे.टन है। एसएफसी को आपूर्ति किया गया सीएमआर 3,544.090 मे.टन (122 लॉट) है जो कुल एफआरके लॉट का 5.58 प्रतिशत है। डीएम डॉ. सिंह ने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को *गैप शून्य* करने का निदेश दिया। उन्होंने निदेश दिया कि जिनको भी एफआरके दिया गया है वे सीएमआर गिराव हर हाल में सुनिश्चित करें। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वैसे पैक्स/व्यापारमंडल और मिलर, जो अपने साथ सम्बद्ध मिल एवं समिति के साथ एकरारनामा करने में विलंब कर रहे हैं, उन्हें चिन्ह्ति कर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

डीएम डॉ. सिंह ने दैनिक निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सभी प्रखंडों में धान क्रय करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अनुमोदित समितियों द्वारा धान का क्रय किया जाना सुनिश्चित करें। यदि किसी भी पैक्स/व्यापार मंडल के द्वारा अधिप्राप्ति कार्य का विरोध किया जाता है तो उसे चिन्ह्ति कर विधिसम्मत आवश्यक कार्रवाई करें। साथ ही उसके पैक्स के लक्ष्य को किसानों की सुविधा के मद्देनजर बगल के पैक्स को हस्तांतरित करने की कार्रवाई करें। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को भ्रमणशील रहकर धान अधिप्राप्ति में आ रही बाधा को तुरत दूर करने का निदेश दिया।

डीएम डॉ. सिंह ने सभी अनुमोदित समितियों को सीसी लिमिट उपलब्ध कराकर अविलंब धान क्रय प्रारंभ कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

डीएम डॉ. सिंह ने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर पैक्स/व्यापार मंडल तथा मिलरों के बीच एकरारनामा कराते हुए फोर्टिफायड उसना चावल का गिराव कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया। डीएम डॉ. सिंह ने सभी पैक्सों एवं मिलों के टैगिंग कार्य को तेजी से करने का निदेश दिया। उन्होंने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर सम्बद्ध मिलों एवं पैक्सों के बीच एकरारनामा कराते हुए अधिप्राप्त धान के विरूद्ध अविलंब अग्रिम फोर्टिफायड चावल प्राप्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

डीएम डॉ. सिंह ने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया कि अनुमंडलवार भ्रमण कर अधिप्राप्ति कार्य में हो रहे बाधा का निराकरण करते हुए धान/फोर्टिफायड उसना चावल अधिप्राप्ति दैनिक लक्ष्य के अनुसार तीव्र गति से कराना सुनिश्चित की जाए।

डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि धान क्रय की रिर्पाेटिंग मोबाईल ऐप के माध्यम से प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से प्राप्त कर समेकित प्रतिवेदन जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा दैनिक रूप से जिला आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पटना जिला अपने क्षेत्रान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण अधिप्राप्ति हेतु जिम्मेवार होंगे। उक्त क्रम में वे क्रय केन्द्रों पर नियमित निरीक्षण करते हुए विभागीय निदेशों का सख्ती से अनुपालन करायेगें। किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन चयनित किसानों से ही धान क्रय किया जाए। बिचौलिये या अन्य कोई संगठन से क्रय किये जाने का मामला प्रकाश में आने पर इसे गंभीरता से लिया जाएगा। डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि सभी प्रखण्डों के नोडल पदाधिकारी सरकार के निदेशानुसार सप्ताह में तीन दिन क्षेत्र का भ्रमण कर क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करेगें एवं क्षेत्र भ्रमण कर धान बिक्री करने वाले किसानों से साक्षात्कार कर सत्यापन करेगें एवं प्रतिवेदन समर्पित करेगें।

डीएम डॉ. सिंह ने सभी संबद्ध पदाधिकारियों को धान अधिप्राप्ति कार्य में सजग एवं तत्पर रहने का निदेश दिया है।

Related Posts -