k9bharat.in

BREAKING NEWS
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये
Breaking
* छोटी और बड़ी खबर हर जिले की गाँव की खबर सबसे पहले * खबरों को देखने के लिए आप k9 भारत app को डाउनलोड करें , आप किसी प्रकार की चैनल जुड़ी चीज़े इस न0 से सम्पर्क कर सकते है-9472485230, 7004922809 .. k9bharatt@gmail.com...◆बिहार-70 पैसे प्रति यूनिट की दर से किसानों को दी जा रही बिजली ◆ इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति, 2021 लागू होने के बाद राज्य में इथेनॉल उत्पादन का काम शुरू ◆ दुर्घटना या आपराधिक घटना में मृत्यु होने पर आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये का अनुदान ◆ 'बाग उत्थान योजना’ के तहत आम और लीची जैसे फलदार वृक्षों का किया जा रहा प्रबंधन ◆ गंगाजल आपूर्ति योजना से मिटेगी लाखों लोगों की प्यास, बिहारवासियों के लिए खास यह योजना ◆बिहार के हर पंचायत में बन रहा पंचायत सरकार भवन. खास सुविधाएं ◆ उद्योग के लिए अल्पसंख्यक विभाग दे रहा इतने रुपये तक का ऋण.◆ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र–छात्राएं “छात्रावास योजना” का लाभ लें ◆ राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावासों में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं को प्रतिमाह 1,000 रूपये अनुदान राशि प्रदान की जाती है ◆ मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत गांव के लोगों की रात अंधेरे में नहीं गुजरेगी, जगमग होंगे बिहार के गांव.◆ मुफ्त राशन योजना : राज्य सरकार अंत्योदय अन्न योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को कितना अनाज दे रही है ◆ राज्य सरकार द्वारा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना के तहत दी जा रही निःशुल्क सुविधाएं। ◆ नल जल योजना से संबंधित शिकायत करें 1800 123 1121 पर, होगा समस्या का समाधान.◆ राज्य सरकार द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए दी जाती है आर्थिक मदद.◆ बेटियों की शादी के लिए दी जाती है आर्थिक सहायता ◆
Latest News
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये

Loading

देश की आत्मा आज भी गाँवो में बसती है

Share this post:-

मोतिहारी-इस देश की आत्मा आज भी गाँवो में बसती है । इस लिये सरकार की अधिकतर योजनाए ऐसी होती है जिसे गाँव में बस लोगो को लाभ पहुच सके । लेकिन गांव का विकास तब ही संभव है जब शिक्षा का विकास हो । ऐसे में पूर्वी चंपारण जिले के एक सामाजिक कार्यकर्ता अब गाँवो में शिक्षा का अलख जगाने निकल चुके हैं ।
नाम है अशोक यादव ….
आपको बतादें कि ये सख्स जिले के कोटवा प्रखंड छेत्र के विभिन्न गाँवो से मैट्रिक व इंटर में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को चिन्नहित करतें है और फिर इनके द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सैकड़ो छत्रों को सम्मनित किया जाता है ।
अशोक यादव पिछले कई वर्षों से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं ।
और आज फिर इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले से कई शिक्षाविद लोगो ने भाग लिया साथ साथ शिक्षा के छेत्र में बहते प्रदर्शन करने वाले वैसे सैकड़ो छात्र छात्राओं व उनके अभिभावोको को बुलाया गया है और इन्हे शिक्षा सामग्री देकर संम्मानित किया जा रहा है ।
आपको बतादें कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मान पाने वाले छात्र छात्राएं अपने को काफी गौरवान्वित महशूस कर रहे हैं । साथ हीं इन बच्चो का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम से अन्य बच्चों के अंदर भी शिक्षा के प्रति आकर्षण बढ़ेगी व गाँवो का सर्वांगीण विकास होगा ।
वही इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अशोक यादव का भी सिर्फ यही मकसद है कि जबतक गांव में शिक्षा का विकास नहीं होता है तबतक गाँव का विकास मुमकिन नहीं है ।

Related Posts -