मोतिहारी-इस देश की आत्मा आज भी गाँवो में बसती है । इस लिये सरकार की अधिकतर योजनाए ऐसी होती है जिसे गाँव में बस लोगो को लाभ पहुच सके । लेकिन गांव का विकास तब ही संभव है जब शिक्षा का विकास हो । ऐसे में पूर्वी चंपारण जिले के एक सामाजिक कार्यकर्ता अब गाँवो में शिक्षा का अलख जगाने निकल चुके हैं ।
नाम है अशोक यादव ….
आपको बतादें कि ये सख्स जिले के कोटवा प्रखंड छेत्र के विभिन्न गाँवो से मैट्रिक व इंटर में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को चिन्नहित करतें है और फिर इनके द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सैकड़ो छत्रों को सम्मनित किया जाता है ।
अशोक यादव पिछले कई वर्षों से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं ।
और आज फिर इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले से कई शिक्षाविद लोगो ने भाग लिया साथ साथ शिक्षा के छेत्र में बहते प्रदर्शन करने वाले वैसे सैकड़ो छात्र छात्राओं व उनके अभिभावोको को बुलाया गया है और इन्हे शिक्षा सामग्री देकर संम्मानित किया जा रहा है ।
आपको बतादें कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मान पाने वाले छात्र छात्राएं अपने को काफी गौरवान्वित महशूस कर रहे हैं । साथ हीं इन बच्चो का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम से अन्य बच्चों के अंदर भी शिक्षा के प्रति आकर्षण बढ़ेगी व गाँवो का सर्वांगीण विकास होगा ।
वही इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अशोक यादव का भी सिर्फ यही मकसद है कि जबतक गांव में शिक्षा का विकास नहीं होता है तबतक गाँव का विकास मुमकिन नहीं है ।
