पूर्वी चंपारण जिला के लोगों के लिए बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट के बीच शनिवार से समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु हुआ।ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर देखते हुए बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है।ट्रेन को सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और वे खुद बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट ट्रेन संख्या 05517 से अयोध्या गए।उनके साथ बिहार बिहार सरकार के गन्ना उद्योग व विधि मंत्री प्रमोद कुमार,पिपरा विधायक श्याम बाबू यादव,गोविन्दगंज विधायक सुनील मणी तिवारी,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना समेत कई भाजपा नेता भी अयोध्या गए।इस दौरान लोग जय श्रीराम का नारा लगा रहे थे।
हरी झंडी दिखाने के पूर्व सांसद राधा मोहन सिंह ने बापूधाम मोतिहारी से अयोध्या के लिए ट्रेन दिए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि मोतिहारी बापू की कर्मभूमि रही है और बापू के दिल में राम बसते थे।इसलिए बापू के कर्मभूमि से राम के जन्मभूमि तक सीधी ट्रेन की शुरुआत हुई है।जिसकी मांग की जा रही थी और रेलवे ने इस मांग को स्वीकार कर लिया है।उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार को यह ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से खुलेगी और रविवार की सुबह अयोध्या पहुंचेगी।रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने बताया कि पहले दिन काफी संख्या में लोगों ने अयोध्या के लिए सीट बुक कराया है और रामलला का दर्शन करने लोग अयोध्या के लिए रवाना हुआ।
बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस ट्रेन साप्ताहिक होगी और ट्रेन का नाम अभी समर स्पेशल रखा गया है। लेकिन इसके बाद इसका नाम बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस हो जाएगा। ट्रेन में कुल 24 बोगियां रहेगी।यह ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर होते हुए अयोध्या स्टेशन स्टेशन तक जायेगी। इस स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट के साथ सेकेंड क्लास का एक,द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 09, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच हैं।