पटना
इफ्तार के आयोजन से समाज में भाईचारा बढ़ता है। जाति धर्म के बंधन को छोड़ हम सभी एक साथ इफ्तार करते हैं। इससे समाजिक एकता मजबूत होती है । साथ ही समाज में अमन व चैन बना रहता है। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने इकबाल होस्टल पटना विश्वविधालय मेंआयोजित दावत ए इफ्तार के दौरान कहीं। दावत-ए-इफ्तार पार्टी में शामिल पप्पू यादव ने कहा कि रमजान का महीना आपसी भाईचारे का संदेश देता है भारत में गंगा जमुनी तहरीर की संस्कृति है या हिंदू और मुसलमान एक साथ रहते हैं और दोनों मिलकर ही एक विकसित देश का निर्माण कर सकते हैं. मौके पर जाप राष्ट्रीय महासचिव राजेश रौशन पप्पू ,छात्र नेता मनीष कुमार सहित सैकड़ों छात्र मौजूद थे.
