REPORT– Arvind Kumar MOTIHARI
मुश्लिमो के त्योहार रमजान के इस महीने में रोजेदारों के लिये जगह जगह रोजे का नमाज अदा करने के साथ साथ इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी के तहत जदयू विधान पार्षद खालिद अनवर द्वारा आज पूर्वी चंपारण जिले के ढाका हाई स्कूल के मैदान में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे थे जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा । साथ में जदयू कि महिला विधायक शालिनी मिश्रा भी मौजूद थी । वही इस इफ्तार पार्टी में सैकड़ो मुश्लिम रोजेदार भी पहुचे थे । सभी ने नमाज अदा किया और एक साथ बैठ कर इफ्तार भी किया । वही इस मौके पर पहुचे जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे का है और सबसे बड़ी बात तो ये है कि इसमे न कोई राजा होता है और न कोई रंक । बल्कि सब एक सामान होते है और एक साथ इस त्यौहार को करते हैं ।
इस इफ्तार पार्टी में पहुचे नेता उपेंद्र कुशवाह ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अरविंद केजरीवाल के शिक्षा नीति पर दिए गया बयान पर संज्ञान लिया और कहा कि इस देश में एक तरह की शिक्षा नीति होती है और उसी नीति को कौन राज्य कितना लागु करता है ये उसके ऊपर निर्भर करता है ये वो जाने ।
आपको बतादे की जीतन राम मांझी का एक बयान सामने आया है जिसमे व दिल्ली की शिक्षा नीति को बेहतर बतया है जिसके बाद कहा गया है कि उन्हें केजरीवाल पसंद आने लगे हैं ।