बगहा,
पश्चिम चंपारण जिला के रामनगर के प्रसिद्ध व्यवसाई रौशन झुनझुनवाला का परिवार है दहशत में । लगातार सीसीटीवी स्क्रीन पर निगाहे लगाए बैठे हैं परिवार के सदस्य । मामला जमीन फर्जीवाड़े के विरुद्ध आवाज उठाना पड़ रहा महंगा। लगातार मिल रही हैं विपक्ष की ओर से धमकी। उक्त सन्दर्भ में थाना में भी दिया गया हैं आवेदन। उक्त सन्दर्भ में प्रेस वार्ता कर रामनगर के प्रसिद्ध व्यवसाई रौशन झुनझुनवाला ने बताया कि रामनगर में भी है एक नटवरलाल है जो बनाता है फर्जी डीड, आपको बता दे की बनवारी लाल पिता स्व•प्रभू दयाल जो की 8मार्च 2014 को स्वर्गवास हो गये है। जिसका मृत्यू प्रमाण पत्र नगर पालिका परिषद बहराइच यूपी से बना है और उनका एक जमीन किसी और को बनवारी लाल बना 2016 मे लोरिक राऊत पिता स्व •यदुयादव को और शिला देवी पति जंगबहादुर महतो, तूफानी साह पिता मोहन साह, ददन महतो पिता नारद महतो और दूसरा 2019 मे सुनील चौधरी पिता स्व•रामसेवक चौधरी, अनीता देवी पति अनिल चौधरी, सुमन देवी पति प्रयाग चौधरी, प्रयाग चौधरी पिता नथुनी महतो, प्रकाश यादव पिता सुदामा यादव , कुंदन चौधरी, विरेन्द्र महतो, रविन्द्र कुमार, गोविन्द कुमार पेसरान रामू चौधरी के नाम रजिस्ट्री होता है।
वह भी नकली एक ही आदमी को कभी बनाता है, बनवारी लाल पिता स्व•प्रभु दयाल तो कभी उसे ही बनाता है विश्वम्भर प्रसाद पिता जगदम्बा प्रसाद। वह नटवरलाल ग्रामीणों के अनुसार है, अजय कुमार छपोलिया उर्फ हरबुल पिता स्व•श्यामा प्रसाद छपोलिया।
इतना ही नही अजय कुमार छपोलिया उर्फ हरबुल रौशन कुमार झुनझुनवाला के बाहर जाने के बाद 2019 मे इनकी पत्नी को डरा कर व धमकी दे साथ ही झासा मे ले मुंगेरीलाल के सपने दिखा शिखा झुनझुनवाला के नाम से भी नकली बनवारी लाल से जमीन रजिस्ट्री करवाया ताकी यह भविष्य मे कोई कदम नही उठाये। विदित है की अजय कुमार छपोलिया उर्फ हरबुल मटियरिया थाना कांड संख्या 9/2021 और गोवर्धना थाना कांड संख्या 13/2021 का नामजद है, जिसमे वह फरार चल रहा है। उक्त मामले में उनसे मुलाकात नही होने के कारण उनकी प्रतिक्रिया नही जानी जा सकी। वही रौशन झुनझुनवाला का कहना है वह खुद और उनके दोनों भतीजे कन्हैया कुमार झुनझुनवाला और भूषण कुमार झुनझुनवाला समेत पूरा परिवार डर और दहशत में है
