k9bharat.in

BREAKING NEWS
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये
Breaking
* छोटी और बड़ी खबर हर जिले की गाँव की खबर सबसे पहले * खबरों को देखने के लिए आप k9 भारत app को डाउनलोड करें , आप किसी प्रकार की चैनल जुड़ी चीज़े इस न0 से सम्पर्क कर सकते है-9472485230, 7004922809 .. k9bharatt@gmail.com...◆बिहार-70 पैसे प्रति यूनिट की दर से किसानों को दी जा रही बिजली ◆ इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति, 2021 लागू होने के बाद राज्य में इथेनॉल उत्पादन का काम शुरू ◆ दुर्घटना या आपराधिक घटना में मृत्यु होने पर आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये का अनुदान ◆ 'बाग उत्थान योजना’ के तहत आम और लीची जैसे फलदार वृक्षों का किया जा रहा प्रबंधन ◆ गंगाजल आपूर्ति योजना से मिटेगी लाखों लोगों की प्यास, बिहारवासियों के लिए खास यह योजना ◆बिहार के हर पंचायत में बन रहा पंचायत सरकार भवन. खास सुविधाएं ◆ उद्योग के लिए अल्पसंख्यक विभाग दे रहा इतने रुपये तक का ऋण.◆ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र–छात्राएं “छात्रावास योजना” का लाभ लें ◆ राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावासों में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं को प्रतिमाह 1,000 रूपये अनुदान राशि प्रदान की जाती है ◆ मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत गांव के लोगों की रात अंधेरे में नहीं गुजरेगी, जगमग होंगे बिहार के गांव.◆ मुफ्त राशन योजना : राज्य सरकार अंत्योदय अन्न योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को कितना अनाज दे रही है ◆ राज्य सरकार द्वारा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना के तहत दी जा रही निःशुल्क सुविधाएं। ◆ नल जल योजना से संबंधित शिकायत करें 1800 123 1121 पर, होगा समस्या का समाधान.◆ राज्य सरकार द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए दी जाती है आर्थिक मदद.◆ बेटियों की शादी के लिए दी जाती है आर्थिक सहायता ◆
Latest News
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये

Loading

प्रसिद्ध व्यवसाई रौशन झुनझुनवाला का परिवार है दहशत में

Share this post:-

बगहा,
पश्चिम चंपारण जिला के रामनगर के प्रसिद्ध व्यवसाई रौशन झुनझुनवाला का परिवार है दहशत में । लगातार सीसीटीवी स्क्रीन पर निगाहे लगाए बैठे हैं परिवार के सदस्य । मामला जमीन फर्जीवाड़े के विरुद्ध आवाज उठाना पड़ रहा महंगा। लगातार मिल रही हैं विपक्ष की ओर से धमकी। उक्त सन्दर्भ में थाना में भी दिया गया हैं आवेदन। उक्त सन्दर्भ में प्रेस वार्ता कर रामनगर के प्रसिद्ध व्यवसाई रौशन झुनझुनवाला ने बताया कि रामनगर में भी है एक नटवरलाल है जो बनाता है फर्जी डीड, आपको बता दे की बनवारी लाल पिता स्व•प्रभू दयाल जो की 8मार्च 2014 को स्वर्गवास हो गये है। जिसका मृत्यू प्रमाण पत्र नगर पालिका परिषद बहराइच यूपी से बना है और उनका एक जमीन किसी और को बनवारी लाल बना 2016 मे लोरिक राऊत पिता स्व •यदुयादव को और शिला देवी पति जंगबहादुर महतो, तूफानी साह पिता मोहन साह, ददन महतो पिता नारद महतो और दूसरा 2019 मे सुनील चौधरी पिता स्व•रामसेवक चौधरी, अनीता देवी पति अनिल चौधरी, सुमन देवी पति प्रयाग चौधरी, प्रयाग चौधरी पिता नथुनी महतो, प्रकाश यादव पिता सुदामा यादव , कुंदन चौधरी, विरेन्द्र महतो, रविन्द्र कुमार, गोविन्द कुमार पेसरान रामू चौधरी के नाम रजिस्ट्री होता है।
वह भी नकली एक ही आदमी को कभी बनाता है, बनवारी लाल पिता स्व•प्रभु दयाल तो कभी उसे ही बनाता है विश्वम्भर प्रसाद पिता जगदम्बा प्रसाद। वह नटवरलाल ग्रामीणों के अनुसार है, अजय कुमार छपोलिया उर्फ हरबुल पिता स्व•श्यामा प्रसाद छपोलिया।
इतना ही नही अजय कुमार छपोलिया उर्फ हरबुल रौशन कुमार झुनझुनवाला के बाहर जाने के बाद 2019 मे इनकी पत्नी को डरा कर व धमकी दे साथ ही झासा मे ले मुंगेरीलाल के सपने दिखा शिखा झुनझुनवाला के नाम से भी नकली बनवारी लाल से जमीन रजिस्ट्री करवाया ताकी यह भविष्य मे कोई कदम नही उठाये। विदित है की अजय कुमार छपोलिया उर्फ हरबुल मटियरिया थाना कांड संख्या 9/2021 और गोवर्धना थाना कांड संख्या 13/2021 का नामजद है, जिसमे वह फरार चल रहा है। उक्त मामले में उनसे मुलाकात नही होने के कारण उनकी प्रतिक्रिया नही जानी जा सकी। वही रौशन झुनझुनवाला का कहना है वह खुद और उनके दोनों भतीजे कन्हैया कुमार झुनझुनवाला और भूषण कुमार झुनझुनवाला समेत पूरा परिवार डर और दहशत में है

Related Posts -