बेतिया,
प•चम्पारण के बेतिया पुलिस लाइन बैरक के पुराने भवन के पिछे बेतिया सिविल कोर्ट के पीपी के गार्ड मे तैनात सिपाही संजय कुमार ने अपने ही सर्विस पिस्टल से गोली मार की खुदकुशी । पिस्टल की गोली की आवाज सुनकर बैरक मे रह रहे अन्य जवान जब दौड़कर आये तब तक घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । बेतिया सिविल कोर्ट के पीपी के गार्ड में था तैनात । भोजपुर के आरा का रहनेवाला है सिपाही संजय कुमार ।मोतिहारी से ,बेतिया पुलिस लाइन में दो साल पहले यहा आया था ।वही घटना की सूचना पर घटनास्थल पर वरीय अधिकरी पहुच जाच मे लगे । इस संबध मे बेतिया मुख्यालय डीएसपी आलोक कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टया खुदकुशी का है । पारिवारिक कलह के कारण लगता है सिपाही ने खुदकुशी की है । घटना स्थल से इनका मोबाईल व सर्विस पिस्टल बरामद कर लिया गया है ।मृतक सिपाही संजय कुमार के परिवार वाले को सूचना दे दी गई है । फिलहाल शव का पोस्टमार्टम के लिये बेतिया जीएमसीएच मे भेजा जा रहा है ।
