रिपोर्ट संजीव कुमार सुमन
बांका जिले के अमरपुर इंग्लिशमोड-शंभूगंज मुख्य मार्ग में केंदुआर बाजार के समीप कार में आग लगने से जलकर राख हो गया। हालांकि मौके से कार चालक बाल-बाल बच गये। घटना के प्रत्यक्षदर्शीयों सूरज कुमार, मुकेश कुमार, आशीष कुमार सहित आदि ने बताया कि कार तेजगति से इंग्लिशमोड चौक की ओर जा रहा था। इसी क्रम में केंदुआर स्कुल के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुल के सुरक्षा दीवार से टकरा गया। जिसमें कार में आग लग गया। वहीं कार में आग लगने के बाद चालक ने कार का शीशा तोड़ कर बाहर निकलने में सफल रहा। वहीं कार में आग लगने के बाद मौके पर काफी संख्या लोग पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग के रौद्र रुप के आगे मौजूद लोगों का प्रयास विफल रहा। कार में आग लगने से घटनास्थल पर लगभग एक घंटा तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। जिसके कारण वाहनों का आवागमन भी बाधित रहा। सूचना पाकर अग्निशामक दस्ता मौके पर पहुंचकर कर आग पर काबू पा लिया। लेकिन तबतक कार पुरी तरह से जलकर राख हो गया।
