नालंदा – बैंक की सुरक्षा को लेकर नगर थाना में कर्मियों और अधिकारियों के साथ बैठक
हाल के दिनों में एटीएम और बैंक लूट की घटना के बाद बैंकों की सुरक्षा को लेकर नगर थाना में बैंक के अधिकारियों और कर्मियों की बैठक बुलायी गयी । बैठक में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी वरीय उपसमाहर्ता गोपाल प्रसाद और एलडीएम रत्नाकर झा और नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शामिल हुए । इस मौके पर उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही के कारण बड़ी घटनाएं घट जाती है । आरबीआई के गाइडलाइन के अनुसार ग्राहकों के काम को समय के साथ पूरा करें । पुलिस बैंकों की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है । एटीएम और बैंक फ्रॉड रोकने के लिए समय समय पर लोगों को भी जागरूक करें । एटीएम के पास गार्ड की व्यवस्था रखें । बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक करते रहे । उन्होंने ग्राहकों से अपील किया कि अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदलते है तो उसकी जानकारी बैंक को देकर अपना नंबर बदलवा लें नहीं तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं । अगर आप साइबर ठगी के शिकार हुए है तो तीन दिन के भीतर शिकायत करें आपका गया पैसा वापस आ जायेगा । लोग जानकारी व जागरूकता के अभाव में ठगी के शिकार हो रहें हैं । इस मौके पर एटीएम और बैंक लूट का उद्भेदन करने पर डीएसपी और थानाध्यक्ष को बैंक अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया ।
