बगहा में बड़ा हादसा हो गया। स्कूल वैन और ट्रैक्टर की टक्कर में दो दर्जन बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चे सेमरा के कटकुईया के हरिओम विद्या मंदिर में पढ़ते हैं। आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल वैन आ रहा था जहाँ तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने सीधी टक्कर मार दी।
हादसा सेमरा बगहा मुख्य पथ के बंजरिया का बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं चालक फरार हो गया। घायल स्कूली बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ इलाज चल रहा है।
