नालंदा जिला इन दिनों ज्वेलरी दुकान चोरों के निशाने पर है । पिछले 1 माह में चोरों ने कई ज्वेलरी दुकान ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । बीती रात बेना थाना क्षेत्र इलाके के धमौली बाजार चोरों के द्वारा चार दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों के द्वारा तीन ज्वेलरी की दुकान का ताला तोड़कर करीब 20 लाख की चोरी और एक दूध की दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में पुलिस की के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है। सभी दुकानदारों ने विरोध में अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा है । दुकानदारों ने बताया कि इसके पूर्व में भी इस इलाके में कई दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी की गई है। घटना के बाद सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि थानाध्यक्ष इलाके में छापेमारी कर रहे हैं।