बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के खेमीचक गांव में मानसिक तनाव से तंग आकर गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया। मृतक खेमीचक गांव के सुरेश साह का चौबीस वर्षीय पुत्र अजीत कुमार बताया गया।मृतक युवक डुमरामा गाँव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के द्वारा संचालित सीएसपी केन्द्र संचालक पद पर कार्यरत था। मृतक चार भाईयों में तीसरे नम्बर पर था। मामले को लेकर मृतक के पिता ने बताया रोजाना की भांति बुधवार की रात्रि पुत्र खाना खाकर सोने चला गया। गुरूवार की सुबह जब घर के अन्य सदस्य पुत्र के कमरे में झाड़ु लगाने गये तो देखा कि पुत्र गले में तौलिये का फंदा बनाकर घर की छत में लगे हुक से लटका हुआ है। जब पुत्र को नीचे उतारा तो उनकी मौत हो गयी थी। घटना की सुचना मिलने पर अमरपुर थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक दिना नाथ राय घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का पिता के द्वारा दिये गये आवेदन पर युडी केस दर्ज किया गया है। उधर दुसरी तरफ घटना को लेकर क्षेत्र के सीएसपी संचालकों के साथ -साथ ग्रामीणों की भीड़ मृतक के आवास स्थल पर उमड़ गयी।घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल देखा गया।
