बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणू देवी बेतिया परिसदन मे आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण द्वारा वित्तिय वर्ष 2022-23 का बजट आगामी साल के साथ अगले 25 वर्षो के विकास का ब्लू प्रिंट है जो अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रो पर समग्र दृष्टि से परिपूर्ण विकास की वृद्धि पर केंद्रित एक भविष्योन्मुखी बजट है ।करोना से उभरती अर्थव्यवस्था को और अधिक गतिशील करने का यह बजट है । इस बजट मे देश को आत्मनिर्भर बनाने और गरीबो के कल्याण का रखा गया है विशेष ध्यान साथ ही उन्होंन यह भी कहा की करोना काल मे अधिकांश देशो की जहा अर्थव्यवस्था डवाडोल हो रही है वही मोदी सरकार द्वारा समय पर समुचित स्वास्थ व्यवस्था और गरीबो के कल्याण की योजना के कारण भारत की अर्थव्यवस्था आज पूरी दुनिया मे सबसे अधिक तेज गति से विकास करने वाली बन गयी है ।अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुताबिक 2022 मे भारत की विकास दर 9 प्रतिशत से अधिक रहने का अनुमान है ।आगामी वर्ष मे 7.5 लाख करोड रूपये इस मद मे खर्च करने का प्रावधान किया गया है जो इस बजट का 19 फीसदी है ।करोनाकाल मे बेपटरी हो चुकी शिक्षा-व्वस्था को पटरी पर लाने के लिये 200 टीवी चैनल के माध्यम से अब बच्चो को शिक्षा देने की व्यवस्था करने की बात कही और इसके लिये एक डिजिटल यूनिवर्सिटी खोलने का एलान किया ।
