k9bharat.in

BREAKING NEWS
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये
Breaking
* छोटी और बड़ी खबर हर जिले की गाँव की खबर सबसे पहले * खबरों को देखने के लिए आप k9 भारत app को डाउनलोड करें , आप किसी प्रकार की चैनल जुड़ी चीज़े इस न0 से सम्पर्क कर सकते है-9472485230, 7004922809 .. k9bharatt@gmail.com...◆बिहार-70 पैसे प्रति यूनिट की दर से किसानों को दी जा रही बिजली ◆ इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति, 2021 लागू होने के बाद राज्य में इथेनॉल उत्पादन का काम शुरू ◆ दुर्घटना या आपराधिक घटना में मृत्यु होने पर आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये का अनुदान ◆ 'बाग उत्थान योजना’ के तहत आम और लीची जैसे फलदार वृक्षों का किया जा रहा प्रबंधन ◆ गंगाजल आपूर्ति योजना से मिटेगी लाखों लोगों की प्यास, बिहारवासियों के लिए खास यह योजना ◆बिहार के हर पंचायत में बन रहा पंचायत सरकार भवन. खास सुविधाएं ◆ उद्योग के लिए अल्पसंख्यक विभाग दे रहा इतने रुपये तक का ऋण.◆ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र–छात्राएं “छात्रावास योजना” का लाभ लें ◆ राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावासों में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं को प्रतिमाह 1,000 रूपये अनुदान राशि प्रदान की जाती है ◆ मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत गांव के लोगों की रात अंधेरे में नहीं गुजरेगी, जगमग होंगे बिहार के गांव.◆ मुफ्त राशन योजना : राज्य सरकार अंत्योदय अन्न योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को कितना अनाज दे रही है ◆ राज्य सरकार द्वारा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना के तहत दी जा रही निःशुल्क सुविधाएं। ◆ नल जल योजना से संबंधित शिकायत करें 1800 123 1121 पर, होगा समस्या का समाधान.◆ राज्य सरकार द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए दी जाती है आर्थिक मदद.◆ बेटियों की शादी के लिए दी जाती है आर्थिक सहायता ◆
Latest News
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम के मंच से किया ऐलान बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार पर आरसीपी सिंह ने बयान देकर हमला बोला है भागलपुर में आयोजित पी०एम० किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाये

Loading

धोनी की भूमिका निभाने की कोशिश करेंगे- विराट कोहली

Share this post:-

महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण देते हुए विराट कोहली ने कहा कि नेतृत्वकर्ता होने के लिए किसी को टीम का कप्तान होना जरूरी नहीं है और अब भारतीय टीम का कप्तान नहीं होने के कारण वह टीम के मुख्य बल्लेबाज के रूप में और अधिक योगदान दे सकते हैं.
क्

विराट कोहली ने इस महीने की शुरुआत में क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया जब दक्षिण अफ्रीका में 1-2 से श्रृंखला गंवाने के बाद उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी.

वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. इससे पहले टी20 विश्व कप के बाद कोहली ने इस प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और बाद में उन्हें एकदिवसीय टीम के कप्तान के रूप में हटा दिया गया था.

डिजिट की ‘फायरसाइड चैट विद वीके’ में कोहली ने बात की कि कैसे टीम का नेतृत्वकर्ता नहीं होने के बावजूद टीम के लिए योगदान दिया जा सकता है.

कोहली ने कहा कि सभी चीजों का एक कार्यकाल और समय होता है. बेशक आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए. लोग कह सकते हैं कि ‘इस आदमी ने यह क्या कर दिया’ लेकिन आपको पता है कि जब आप आगे बढ़ने तथा और अधिक उपलब्धियां हासिल करने के बारे में सोचते हो, आपको महसूस होता है कि आपने अपना काम कर दिया है.

उन्होंने कहा कि अब बल्लेबाज के रूप में शायद आप टीम के लिए अधिक योगदान दे सकते हो. आप टीम को अधिक जीत दिला सकते हो इसलिए इस पर गर्व कीजिए. नेतृत्वकर्ता होने के लिए आपको कप्तान होने की जरूरत नहीं है. यह सामान्य सी बात है.

कोहली पहले धोनी की जगह टेस्ट में और फिर सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान बने. उन्होंने कहा कि जब महेंद्र सिंह धोनी टीम में था तो ऐसा नहीं था कि वह नेतृत्वकर्ता नहीं था. वह फिर भी वह व्यक्ति था जिसके पास हम सलाह के लिए लगातार जाया करते थे.

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘लेकिन उसे समझना था कि हां यह नैसर्गिक प्रगति है और मेरे जिम्मेदारी संभालने का स्वाभाविक समय और भारतीय क्रिकेट को उस स्तर पर आगे ले जाना जहां मैं चाहता हूं. जब तक मुझे लगता है कि मैंने यह काम अच्छी तरह किया है और मेरा कोई भौतिकवादी लक्ष्य नहीं है तो फिर इसका प्रभाव लंबा होता है.’’

विराट कोहली ने आगे बढ़ने के समय पर भी बात की. रोहित शर्मा को उनकी जगह सीमित ओवरों के प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है लेकिन बोर्ड ने पांच दिवसीय प्रारूप में उनके उत्तराधिकारी की घोषणा अभी नहीं की है.

उन्होंने कहा, ‘‘आगे बढ़ने का फैसला करना भी नेतृत्वक्षमता का हिस्सा है, समझना होगा कि इसका सही समय होता है. यह समझना होगा कि शायद माहौल को अलग दिशा की जरूरत है. बेशक समान संस्कृति लेकिन अगले विचार जिससे लोग अलग तरह से प्रेरित हो और अलग तरीके से योगदान दें.

कोहली ने कहा कि व्यक्ति को सभी तरह की भूमिका और जिम्मेदारियों को अपनाना होता है. मैं महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खिलाड़ी के रूप में खेला और लंबे समय तक टीम का कप्तान भी रहा, मेरी मानसिकता नहीं बदली

Related Posts -