शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी उपेंद्र कुमार शर्मा कैमूर पहुँचे
अधिकारीयो के साथ बैठक कर लिये अपराध और शराब के मामलों का जायजा लिया जहाँ कैमूर एसपी राकेश कुमार,एंव भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी, मोहनिया एसडीपीओ फैज अहमद,रहे उपस्थित, जहाँ डीआईजी के पहुँचते ही गार्ड ऑफ औरन ने दिया शालामी,
वहीं शाहाबाद के डीआईजी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एक औपचारिक विजिट था जिसमें जिले की जो पदाधिकारी है उनसे मुलाकात करनी थी इसके पहले भी यहाँ के एसपी साहब से मैं परिचित हूं जिसको लेकर यहां के दोनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को बुलाया गया था बेसिकली जो को देश में पुलिस के प्रति जो जनता का आकांक्षाएं रहती हैं
अपराध नियंत्रण जो मेंन उद्देश्य है इसके साथ में शराब के मामले भी इससे जुड़ गई है,उन्ही के आँकड़ो पर हमलोग चर्चा कर रहे थे,और देख रहे थे कि पिछले वर्ष का प्रदर्शन कैसा रहा था जिसमें मैंने संतोषजनक पाया और कुछ प्राइटिज हम लोगों ने सेट की है और मेरा मेन उद्देश्य है कि जिले को एशिस्ट करना और जो भी इनलोगों को आदेश मिला है ये लोग उसे चेस कर रहे हैं,
प्रशासन को जहाँ दिक्कत होगी उसके लिए मैं सहयोग करूंगा और आदेश दुंगा इसके साथ ही हेडक्वॉर्टर से हम सहयोग भी करवाएंगे,उन्होंने बताया कि पुलिस के प्रति लोगों में जो आसंका रहती है अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था यह हमेशा से ही रहा है और साथ में जो इस वक्त शराब के लिए अभियान चलाया जा रहा है उसके लिए भी हम लोग मॉनिटरिंग हमेशा करते रहेंगे,ताकि आगे कोई भी दिक्कत ना हो।
