बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रावण कुमार कोरोना पोजेटिव
श्रवण कुमार ने कहा कि कोरोना पोजेटिव के संपर्क में आनें से खुद को अपने आवास पर आईसोलेट कर लिया है और इसके साथ ही जांचोपरांत विगत दिनों मेरे संपर्क में आनें वाले सम्मानित साथियों से आग्रह है जांच करवा लें तथा मास्क के साथ साथ सोशल डिस्टेंस का प्रयोग अवश्य करें वैक्सीन का दोनों टीका अवश्य लें बता दे इसे पहले केबिनेट बैठक से पहले हुई जांच के दौरान चार मंत्री कोरोना पोजिटिव पाए गये थे
