किशनगंज के पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेंगनू आज आदर्श थाना के साथ-साथ महिला थाना एवं sc-st थाना का औचक निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिया गया निरीक्षण के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए डॉक्टर मेंगनु ने कहा कि आज उनका यह पहला औचक निरीक्षण था और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।उन्होने कहा कि पहले निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है सभी अधिकारियों से Interaction एवं अनुशासन पर फोकस करना है। उन्होंने कहा कि पेंडिंग केस के निपटारे को लेकर एक सप्ताह का समय दिया गया है।वहीं उन्होंने कोरो ना को देखते हुए साफ सफाई का भी निर्देश अधिकारियों को दिया । श्री मेंगनू ने टाउन थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर का भी जायजा लिया और कहा कि मंदिर में हमारे पुलिस कर्मी सुबह शाम पूजा करने जाते हैं इसलिए मंदिर के साफ सफाई और रंग रोगन का निर्देश दिया गया है । श्री मेंगनू ने कहा कि कमियां बहुत है जिसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है ताकि कमियों को दूर किया जा सके ।
