Loading

Hrithik Roshan से तलाक के बाद आज भी खास बॉन्ड शेयर करती हैं सुजैन खान

Share this post:-

शादी के 13 साल बाद जब बॉलीवुड के स्टार कपल ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने तलाक लिया तो फैंस को करारा झटका लगा था. किसी को भी समझ नहीं आया था कि जिस कपल के बीच इतना प्यार था, इतना गहरा बॉन्ड था आखिर उसके बीच दरार आई कैसे? लेकिन तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन का बॉन्ड नहीं बदला है.दरअसल, हाल ही में ऋतिक रौशन की बहन सुनैना रौशन का जन्मदिन था. ऐसे में सुजैन खान उनके इस खास दिन पर न शामिल हों, ऐसा कैसे हो सकता है. ऋतिक की पूर्व पत्नी सूजैन और सुनैना के बीच गहरी दोस्ती है. कुल मिलाकर इस मौके पर ऋतिक और सुजैन ने फिर एक साथ टाइम स्पेंड किया. वहीं इस गेट-टूगेदर की झलक सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है. तस्वीर में तीनों एक साथ खड़े कैमरे के लिए पोज कर रहे हैं. तीनों एक-दूसरे का साथ काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं

. तस्वीर से यह तो साफ है कि कभी परफेक्ट कपल रहे ऋतिक सुजैन तलाक के बाद भी एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.खुद सुजैन ने भी तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘कुछ रिश्ते सदा के लिए होते हैं’. कहना गलत नहीं होगा कि कागज पर भले ही दोनों का नाम अलग हो गया हो, लेकिन दिल से यह आज भी जुड़े हैं. बहरहाल, दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में इसी तरह आगे बढ़ चुके हैं, जहां से पीछे लौटना मुमकिन नहीं दिखता. ऋतिक और सुजैन दोनों ही बतौर को पैरेंट्स अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं.

Related Posts -