मनोरंजन – k9bharat.in https://k9bharat.in #NEWSCHANNEL#NEWSWEBPORTAL#MEDIAGROUP Tue, 26 Dec 2023 04:01:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://k9bharat.in/wp-content/uploads/2021/12/cropped-News-logo-by-A-32x32.png मनोरंजन – k9bharat.in https://k9bharat.in 32 32 आज का सुविचार https://k9bharat.in/archives/6938?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-4 https://k9bharat.in/archives/6938#respond Tue, 26 Dec 2023 04:01:38 +0000 https://k9bharat.in/?p=6938 https://k9bharat.in/archives/6938/feed 0 बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा पहुंची राजगीर कहा फ़िल्म शूटिंग के लिए राजगीर अनोखी जगह https://k9bharat.in/archives/6346?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2589%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25a1-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2582-%25e0%25a4%259a https://k9bharat.in/archives/6346#respond Tue, 26 Apr 2022 10:04:14 +0000 https://k9bharat.in/?p=6346 नालंदा –

गरम मसाला , नो प्रॉब्लम, अपार्टमेंट जैसे सफल बॉलीवुड मूवी में अपनी अदा का जलबा दिखा चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्र आज राजगीर पहुंचे जहां उन्होंने नेचर सफारी, जू सफारी, स्काई वॉक का भ्रमण कर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि जहां तक मैंने राजगीर के प्राकृतिक नजारा को देखी हूं यह जगह आने वाले दिनों में डिजनीलैंड से कम नहीं होगा । प्राकृतिक सौंदर्य के साथ यह जगह फिल्म शूटिंग के लिए बहुत बेहतर है । हमारा भी प्रोडक्शन हाउस है बिहार के ऊपर बनने वाली फिल्मों की शूटिंग हम यही करेगें । हम आपको बता देंगे बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं । और वे विभिन्न जिलों में जाकर वहां के बारे में बारीकियों से जान रही हैं। उन्होंने बताया कि बिहार अपने आप में एक खास जगह है । आप यदि किसी मुद्दे या क्षेत्र को लेकर मूवी बनाना चाहते हैं तो पहले उसके बारे में पूरी तरह से जान लें । तब ही आप बेहतर मूवी बना सकते हैं । इसी कारण हम वैसे जगहों पर जा रहे हैं जो बिहार में चर्चित है । इसी को लेकर आज में राजगीर आई हूं।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6346/feed 0
बक्सर-“होली हिन्दुस्तान के ह..” गीत से धूम मचाएंगे “विनीत विनम्र”* https://k9bharat.in/archives/5755?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2595 https://k9bharat.in/archives/5755#respond Thu, 10 Mar 2022 11:00:55 +0000 https://k9bharat.in/?p=5755 बक्सर: भोजपुरी गीत-संगीत की दुनिया में एक और नाम उभरकर सामने आया है। जिनका नाम “विनीत विनम्र” हैं। बताते चलें कि “विनीत विनम्र” बिहार के बक्सर जिले के केसठ गांव के रहने वाले हैं। जो एक वरिष्ठ पत्रकार भी हैं. जो भोजपुरी गीत-संगीत की दुनिया में 2009 में कदम रखे थें और कई स्टेज शो कर काफी नाम कमाए। इन दिनों “विनीत” प्रसिद्ध गीतकार “मनोज मतलबी” के लिखे गीत से खुब लोकप्रिय हुए हैं। “विनीत” इस फिर “मतलबी” के हाथों लिखे होली गीत
“होली हिन्दुस्तान के ह..” गाएं हैं। जिसमें समाज को एकजुट होकर होली मनाने का संदेश दिया गया है। जो समाज को काफी पसंद आयेगा। विनीत ने बताया कि आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक हमारे भोजपुरी एल्बम आने वाले हैं। श्रोता मखमली आवाज को काफी सराह रहे हैं। कहा कि मुझे भोजपुरी माटी से काफी लगाव है। गीत गवनई की दुनिया में भोजपुरी जगत के जाने-माने गीतकार मनोज मतलबी का मुझे भरपूर साथ मिल रहा है। जो कई गायकों को अपने गीत से स्टार बना चूके हैं। वे अब लगातार मुझे अपना सहयोग और आशीर्वाद देते हुए ग़ज़ल, लोकगीत साथ ही पहली बार मुझे होली गीत को गवाएं हैं. इस होली गीत एल्बम का नाम है होली “हिन्दुस्तान के ह” जो “आपन भोजपुरी” चैनल से गुरूवार की सुबह रिलीज हो रहा है. यह होली गीत श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर देगा। जो सही मायने में पूरे हिन्दुस्तान का होली गीत होगा। बताया कि मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में मतलबी के इन गीतों से मुझे सुनने वाले श्रोताओं से काफी प्यार दुलार मिलेगा। जो अश्लीलता से परे है। जिसे परिवार के साथ हर घर तथा सभी जगहों पर सुना जा सकता है।

]]>
https://k9bharat.in/archives/5755/feed 0
रणवीर सिंह को मिला बेस्ट एक्टर का किताब, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड में किन- किन सितारों ने मारी बाज़ी https://k9bharat.in/archives/5183?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a3%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b9-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f-%25e0%25a4%258f https://k9bharat.in/archives/5183#respond Mon, 21 Feb 2022 02:33:47 +0000 https://k9bharat.in/?p=5183 फिल्म इंडस्ट्री में काम को सम्मानित करने के लिए हर साल दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाता है. जिसमें कलाकारों के काम की तारीफ की जाती है और उन्हें सम्मानित करते हैं. रविवार को मुंबई में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टविल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. जहां पर आशा पारेक, लारा दत्ता , सिद्धार्थ मल्होत्रा , कियारा आडवाणी, अहान शेट्टी, सान्या मल्होत्रा सहित कई कलाकार पहुंचे थे.कई कलाकारों को उनके योगदान के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. आइए आपको बताते हैं किस कलाकार ने कौन सा अवॉर्ड जीता और कौन सी फिल्म बेस्ट साबित हुई.
फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन योगदान के लिए आशा पारेक को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं रणवीर सिंह को 83 के लिए बेस्ट एक्टर और कृति सेनन को मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया.ये रही पूरी लिस्ट..
बेस्ट फिल्म- शेरशाह
बेस्ट एक्टर- रणवीर सिंह
बेस्ट एक्ट्रेस- कृति सेनन
बेस्ट डेब्यू- अहान शेट्टी
फिल्म ऑफ द ईयर- पुष्पा द राइज
बेस्ट वेब सीरीज- कैंडी
बेस्ट एक्टर इन वेब सीरीज- मनोज बाजपेयी
बेस्ट एक्ट्रेस इन वेब सीरीज- रवीना टंडन
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- विशाल मिश्रा
बेस्ट प्लेटबैक सिंगर फीमेल-कनिका कपूर
बेस्ट शॉर्ट फिल्म- पाउली
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- अनादर राउंड
बेस्ट डायरेक्टर- केन घोष
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- जयाकृष्ण गुममड़ी
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- सतीश कौशिक
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल- लारा दत्ता
बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल- आयुष शर्मा
पीपल्स च्वाइस बेस्ट एक्टर- अभिमन्यु दासानी
पीपल्स च्वाइस बेस्ट एक्ट्रेस- राधिका मदान
टेलिविजन सीरियल ऑफ द ईयर- अनुपमा
बेस्ट एक्टर टीवी- शाहीर शेख
बेस्ट एक्ट्रेस टीवी- श्रद्धा आर्या
मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर टीवी सीरियल- धीरज धूपर
मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस टीवी सीरियल- रुपाली गांगुली
क्रिटिक बेस्ट फिल्म- सरदार उधम
क्रिटिक बेस्ट एक्टर- सिद्धार्थ मल्होत्रा
क्रिटिक बेस्ट एक्ट्रेस- कियारा आडवाणी

अवॉर्ड नाइट में लकी अली ने ओ सनम गाने पर परफॉर्म भी किया. हमेशा की तरह हर कोई उनकी परफॉर्मेंस में खो गया था.

]]>
https://k9bharat.in/archives/5183/feed 0
नहीं रहे बप्पी दा https://k9bharat.in/archives/4916?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25be https://k9bharat.in/archives/4916#respond Wed, 16 Feb 2022 05:22:46 +0000 https://k9bharat.in/?p=4916 इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक और बुरी खबर है. जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहिरी का मंगलवार देर रात निधन हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक बप्पी लहिरी ने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. बता दें कि एक हफ्ते पहले ही स्वर कोकिला लता मंगेशकर की भी मौत हुई है. बप्पी लहरी कई यादगार गाने दे चुके हैं. बप्पी लहिरी 69 साल के थे. उनकी मौत की खबर मिलते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी. बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी.रिपोर्ट के मुताबिक, बप्पी लहिरी की मौत OSA (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) की वजह से हुई है. वैसे तो उन्हें हेल्थ से जुड़ीं कई समस्याएं थीं. वह एक महीने से हॉस्पिटल में एडमिट थे. सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई. ऐसे में उनके परिवारवालों ने उन्हें फिर से रात करीब 11 बजे अस्पताल में भर्ती कराया. मंगलवार रात करीब 11ः45 बजे उनका निधन हो गया. बता दें कि OSA में सांस लेने संबंधी बीमारियां होती है और मरीज ठीक से सांस नहीं ले पाता है. बप्पी लहिरी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी योगदान दिया है. वह इंडिया में काफी मशहूर थे. उनकी पहचान हर तरह के गानों में जान डाल देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में थी. उनकी मौत की खबर मिलने के बाद राजनीतिक लोगों ने भी श्रद्धांजलि दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें याद किया.https://twitter.com/ANI/status/1493787770573451267?t=YLOTk_srby_JI58VoqAPag&s=19

]]>
https://k9bharat.in/archives/4916/feed 0
आलिया ने रणवीर को कहा Best Boyfriend Ever https://k9bharat.in/archives/4384?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a3%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be-best-boyfriend-ever https://k9bharat.in/archives/4384#respond Sat, 05 Feb 2022 06:50:37 +0000 https://k9bharat.in/?p=4384 आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म का शुक्रवार को ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसे देखने के बाद हर कोई आलिया की तारीफ कर रहा है. आलिया का बेखौफ अंदाज सभी को बहुत पसंद आ रहा है. एक बार फिर आलिया अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतती नजर आ रही है. हर कोई गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर देखने के बाद इसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहा है. ऐसे में आलिया भट्ट के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड की फिल्म का खास अंदाज में प्रमोशन किया है.गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद पैपराजी ने रणबीर कपूर से ट्रेलर कैसे लगा पूछा. इस पर रणबीर ने आलिया का नमस्ते पोज कॉपी करके दिखाया. रणबीर का ट्रेलर देखने के बाद ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हर कोई रणबीर के इस जेस्चर को पसंद कर रहा है.आलिया ने जब रणबीर को ये पोज करते हुए देखा तो वह खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. उन्होंने अपनी औप रणबीर की सेम पोज करते हुए फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है और रणबीर को बेस्ट बॉयफ्रेंड बता डाला है. आलिया ने रणबीर पर प्यार बरसाते हुए लिखा- बेस्ट बॉयफ्रेंड एवर. आलिया अक्सर सोशल मीडिया पर रणबीर के लिए अपना प्यार दिखाती नजर आती हैं. दोनों को अक्सर साथ में पार्टी करते हुए भी देखा जाता है.
गंगूबाई काठियावाड़ी की बात करें तो ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन , विजय राज, जिम सर्ब और सीमा पाहवा अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है. ट्रेलर देखने के बाद से फैंस में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है.

]]>
https://k9bharat.in/archives/4384/feed 0
राखी ने किया राज कुंद्रा का समर्थन शिल्पा की तारीफों के भी बांधे तारीफों के पुल https://k9bharat.in/archives/4370?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2596%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595 https://k9bharat.in/archives/4370#respond Fri, 04 Feb 2022 15:01:00 +0000 https://k9bharat.in/?p=4370 राज कुंद्रा पर जब से अश्लील फिल्में बनाने और बेचने का आरोप लगा है, तब से उनका चर्चा में है. बेल पर रिहा होने के बाद भी उन्होंने खुद को लो प्रोफाइल रखा हुआ है. हालांकि, अब धीरे-धीरे उन्हें पब्लिक प्लेसेस पर देखा जाने लगा है. यही नहीं इन सब विवादों के कई महीनों बाद उन्होंने अपनी चुप्पी भी तोड़ी है.
दरअसल, पिछले दिनों राज कुंद्रा अपनी साली साहिबा शमिता शेट्टी के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे. इस पार्टी में शमिता के परिवार वालों समेत बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स भी शरीक हुए थे. इनमें से एक ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत भी थीं, जिन्हें राज कुंद्रा सबसे अच्छा इंसान मानते हैं. सोशल मीडिया पर खुद राखी ने इस वीडियो को शेयर किया है. इसमें राखी और राज दोनों ही पार्टी एन्जॉय कर रहे होते हैं.

राज कुंद्रा को अपना भाई बताते हुए राखी वीडियो रिकॉर्ड कर रही होती हैं. तभी राज कुंद्रा कहते हैं, ‘यह बॉलीवुड की इकलौती रियल इंसान हैं और इन्हें मैं बहुत पसंद करता हूं. यह इकलौती इंसान हैं जो सही के लिए खड़ी होती हैं’. याद दिला दें कि, जब राज कुंद्रा अश्लील फिल्मों के आरोप में जेल में बंद थे, तो वह राखी सावंत ही थीं, जिन्होंने एक सिरे से राज कुंद्रा का समर्थन किया था.जब चारो तरफ शिल्पा और राज का विरोध हो रहा था तब राखी हमेशा उनके सपोर्ट में बोलती दिखती थीं. ऐसे में राज कुंद्रा के इस बयान को केवल राखी की तारफ ही समझें या बॉलीवुड के लिए उनके मन का गुस्सा. बाहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.https://www.instagram.com/tv/CZjK21xvaJs/?utm_medium=copy_link

]]>
https://k9bharat.in/archives/4370/feed 0
Gehraiyaan फिल्म में इंटीमेट सीन्स शूट करने के लिए अपनाई गई थी ये तरकीब, https://k9bharat.in/archives/3871?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=gehraiyaan-%25e0%25a4%25ab%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2587%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%259f-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b8 https://k9bharat.in/archives/3871#respond Mon, 24 Jan 2022 03:47:13 +0000 https://k9bharat.in/?p=3871 दीपिका पादुकोण सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे स्टारर गहराईयां फिल्म की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और कुछ दिनों में फिल्म भी रिलीज हो जाएगी. लेकिन फिल्म के ट्रेलर के सामने आते ही इसके इंटीमेट सीन्स को लेकर खूब बात हो रही है. आज से पहले हिंदी सिनेमा में इस तरह के सीन्स कम ही देखने को मिले हैं. वहीं ट्रेलर लॉन्च के दौरान दीपिका और फिल्म की दूसरी कास्ट ने इस पर खुलकर चर्चा की थी और बताया था कि आसान न होते हुए भी इन सीन्स को कितनी सहजता से फिल्म में शूट किया गया. इसके लिए खास तरकीब भी लगाई गई थी. .दरअसल, फिल्म के निर्देशक शकुन बत्रा चाहते थे कि इस फिल्म में इस तरह के सीन्स को नेचुरल रखें ताकि ये किसी तरह के जबरदस्ती वाले सीन्स ना लगे. इसके लिए जरूरी था इनमें परफेक्शन लाना और इसी वजह से इंटीमेसी डायरेक्टर Dar Gai को हायर किया गया. जिन्होंने इन सीन्स को परफेक्टली और स्मूदली शॉट करने में काफी मदद की. फिल्म में उनका ये योगदान काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ. दीपिका पादुकोण ने भी इन सीन्स को लेकर बात की तो उन्होंने फिल्म के निर्देशक शकुन बत्रा की खूब तारीफ की है. दीपिका पादुकोण ने बताया कि किस तरह शकुन बत्रा ने ये स्पेशल सीन्स फिल्माने के लिए सिक्योर वातावरण दिया. जिसके कारण ही सभी रिलैक्स तरीके से इन सीन्स को शूट कर पाए. दीपिका पादुकोण ने ये भी माना कि जब आपको पता हो कि इंटीमेट सीन केवल दर्शकों को फिल्म तक खींचने के लिए नहीं किए जा रहे बल्कि कहानी और किरदार की मांग है तब इन्हें करना आसान हो जाता है और इस फिल्म में यही था. इसलिए वो सिद्धांत के साथ इस सीन्स को करने में कन्फर्टेबल रहीं.https://youtu.be/Yy8SKJygKD4

]]>
https://k9bharat.in/archives/3871/feed 0
Hrithik Roshan से तलाक के बाद आज भी खास बॉन्ड शेयर करती हैं सुजैन खान https://k9bharat.in/archives/3820?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=hrithik-roshan-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a6-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25ac https://k9bharat.in/archives/3820#respond Sun, 23 Jan 2022 08:58:39 +0000 https://k9bharat.in/?p=3820 शादी के 13 साल बाद जब बॉलीवुड के स्टार कपल ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने तलाक लिया तो फैंस को करारा झटका लगा था. किसी को भी समझ नहीं आया था कि जिस कपल के बीच इतना प्यार था, इतना गहरा बॉन्ड था आखिर उसके बीच दरार आई कैसे? लेकिन तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन का बॉन्ड नहीं बदला है.दरअसल, हाल ही में ऋतिक रौशन की बहन सुनैना रौशन का जन्मदिन था. ऐसे में सुजैन खान उनके इस खास दिन पर न शामिल हों, ऐसा कैसे हो सकता है. ऋतिक की पूर्व पत्नी सूजैन और सुनैना के बीच गहरी दोस्ती है. कुल मिलाकर इस मौके पर ऋतिक और सुजैन ने फिर एक साथ टाइम स्पेंड किया. वहीं इस गेट-टूगेदर की झलक सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है. तस्वीर में तीनों एक साथ खड़े कैमरे के लिए पोज कर रहे हैं. तीनों एक-दूसरे का साथ काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं

. तस्वीर से यह तो साफ है कि कभी परफेक्ट कपल रहे ऋतिक सुजैन तलाक के बाद भी एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.खुद सुजैन ने भी तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘कुछ रिश्ते सदा के लिए होते हैं’. कहना गलत नहीं होगा कि कागज पर भले ही दोनों का नाम अलग हो गया हो, लेकिन दिल से यह आज भी जुड़े हैं. बहरहाल, दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में इसी तरह आगे बढ़ चुके हैं, जहां से पीछे लौटना मुमकिन नहीं दिखता. ऋतिक और सुजैन दोनों ही बतौर को पैरेंट्स अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं.

]]>
https://k9bharat.in/archives/3820/feed 0
निरहुआ का New look https://k9bharat.in/archives/3723?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%2586-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-new-look https://k9bharat.in/archives/3723#respond Fri, 21 Jan 2022 09:39:35 +0000 https://k9bharat.in/?p=3723 भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुके हैं. वह अपनी फिल्मों की वजह से फैंस के बीच चर्चा में बने रहते हैं. निरहुआ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपनी आने वाली फिल्म्स की फैंस को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते रहते हैं. साथ ही वह अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जो पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं. निरहुआ ने इस बार एक नए लुक में अपना वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो गया है. इस वीडियो में निरहुआ लहंगा-चोली पहनकर डांस करते नजर आ रहे हैं.

निरहुआ ने अपनी आने वाली फिल्म नाच बैजू नाच से अपना लुक शेयर किया है. ये निरहुआ की आने वाली फिल्म है. इस फिल्म से उन्होंने अपना लुक शेयर किया है. वीडियो में निरहुआ लहंगा-चोली पहनकर डांस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने येल्लो और ब्लू कलर का लहंगा पहना हुआ है. निरहुआ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- नाच बैजू नाच. नया लुक. इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटिड हूं चाचू.निरहुआ का ये लुक देखकर सेलेब्स काफी एक्साइटिड हो गए हैं. कई सेलेब्स और फैंस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने कमेंट किया. उन्होंने लिखा- ए छमिया, चलती क्या 9 से 12. वहीं एक फैन ने कमेंट किया- मुझे चक्कर आने लगे. निरहुआ के लुक की हर जगह तारीफ हो रही है. एक फैन ने लिखा- झक्कास, बहुत अच्छे लग रहे हो भाइया.


वर्कफ्रंट की बात करें निरहुआ अपनी फिल्म नाच बैजू नाच के सेट से तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. वह आए दिन अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. उनका ये लुक देखने के बाद फैंस अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही उनकी दुल्हा हिंदुस्तानी, आई मिलन की रात जैसी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

]]>
https://k9bharat.in/archives/3723/feed 0