बेगूसराय जिला – k9bharat.in https://k9bharat.in #NEWSCHANNEL#NEWSWEBPORTAL#MEDIAGROUP Sat, 21 Dec 2024 13:10:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://k9bharat.in/wp-content/uploads/2021/12/cropped-News-logo-by-A-32x32.png बेगूसराय जिला – k9bharat.in https://k9bharat.in 32 32 उर्दू भाषा कोषांग द्वारा ऊर्दू भाषी छात्र / छात्राओं प्रोत्साहन राज्य योजना के अंतर्गत अदू भाषी विद्यार्थियों के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन https://k9bharat.in/archives/7269?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2589%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2582-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b7%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be https://k9bharat.in/archives/7269#respond Sat, 21 Dec 2024 13:10:45 +0000 https://k9bharat.in/?p=7269 बिहार डेस्क k9 भारत बिहार झारखण्ड डिजिटल
बेगूसराय, अभय कुमार :बेगूसराय समाहरणालय स्थित करगिल विजय सभा भवन मे जिला उर्दू भाषा कोषांग द्वारा ऊर्दू भाषी छात्र / छात्राओं प्रोत्साहन राज्य योजना के अंतर्गत अदू भाषी विद्यार्थियों के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

उक्त कार्यक्रम का उद्घघाटन अपर समाहर्ता बेगूसराय , उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं अनुवाद पदाधिकारी ( ऊर्दू) जिला उर्दू भाषा कोषांग द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस समारोह में उप निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बेगूसराय श्री रिजवान अहमद ने बच्चों को संबोधित किया। अनुवाद पदाधिकारी ( ऊर्दू) जिला उर्दू भाषा कोषांग बेगूसराय, शकील अहमद सिद्धीकी के द्वारा समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। जिसमें उर्दू कोषांग के उर्दू अनुवादक मो0 गालीब हुसैन अंसारी, मो0 तनवीर आलम, मो0 रेयाजुद्दीन, मो0 मोख्तार अहमद, तनवीरूल हसन, मोहसीना अली, मो0 आमित हसन एवं मो0 खुर्शीद अनवर उपस्थित थे।

उक्त वाद-विवाद प्रतियोगिता विभिन्न विद्यालयों से आए मैट्रिक, इन्टर एवं स्नातक के छात्रों के बीच कराया गया। तीनों वर्ग समुह के प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हेतु एक, द्वितीय पुरस्कार हेतु तीन एवं तृतीय पुरस्कार हेतु चार प्रतिभागियों का चयन किया गया । अतः प्रत्येक वर्ग समुह में 8-8 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि के साथ पुरस्कृत किया गया।

मैट्रिक लेवल की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शादत अहसन, हाई स्कूल तरबन्ना को दिया गया वही इन्टर स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार साफिया प्रवीण ,हाई स्कूल बलिया ने हासिल किया तथा स्नातक स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुल्तान, मदरसा बदरूल इस्लाम बेगूसराय ने प्राप्त किया। उक्त तीनों विजेता प्रतिभागियों को 4500 रुपये के रूप में प्रोत्साहन राशि भी दिया गया। उक्त तीनों वर्ग समुह के प्रतियोगिता में द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन राशि के साथ पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावक उपस्थित थे

]]>
https://k9bharat.in/archives/7269/feed 0
संविधान दिवस के अवसर पर उप विकास आयुक्त द्वारा बरौनी प्रखंड के ग्राम पंचायत पपरौर में अमृत सरोवर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़ा गया, https://k9bharat.in/archives/7196?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2589%25e0%25a4%25aa https://k9bharat.in/archives/7196#respond Tue, 26 Nov 2024 17:01:12 +0000 https://k9bharat.in/?p=7196 बेगूसराय -बरौनी -संविधान दिवस के अवसर पर उप विकास आयुक्त द्वारा बरौनी प्रखंड के ग्राम पंचायत पपरौर में अमृत सरोवर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़ा गया,स्थानीय जनप्रतिनिधि अन्य स्थानीय निवासी एवं स्कूल के छात्र-छात्रा द्वारा भी प्रस्तावना का पाठ पढ़ा गया उप विकास आयुक्त के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का विस्तृत जानकारी भी दी गई… इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी श्री मुकेश एवं कनीय अभियंता पंचायत, तकनीकी के सहायक, पंचायत रोजगार सेवक एवं अन्य कर्मी भी उपस्थित थे

]]>
https://k9bharat.in/archives/7196/feed 0
बछवारा प्रखंड जदयू कार्यकारिणी एवं 18 पंचायत अध्यक्ष की एक संयुक्त बैठक रखी गई https://k9bharat.in/archives/7191?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%259b%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a1-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%2582-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af https://k9bharat.in/archives/7191#respond Sat, 23 Nov 2024 15:51:38 +0000 https://k9bharat.in/?p=7191 बिहार बेगूसराय -बछवारा प्रखंड जदयू कार्यकारिणी एवं 18 पंचायत अध्यक्ष की एक संयुक्त बैठक आर्मी हेल्थ क्लब नारेपूर के प्रांगण में रखी गई जिसकी अध्यक्षता बछवारा प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो जी के द्वारा किया गया मंच संचालन पूर्व मुखिया राम राय द्वारा किया गया कार्यक्रम का पर्यवेक्षण बछवारा विधानसभा प्रभारी धीरेंद्र सिंह के द्वारा किया गया जिसमें 30 नवंबर को बेगूसराय कार्यकर्ता सम्मेलन में बछवारा प्रखंड की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को लेकर चर्चा की गई एवं प्रभारी द्वारा सभी 18 पंचायत अध्यक्षों को पंचायत में घूम-घूम कर बैठक कर मुख्यमंत्री का प्रचार प्रसार करने का टास्क दिया गया एवं आज उपचुनाव में एनडीए गठबंधन की सभी 4 सीटों पर जीत पर हर्ष व्यक्त किया गया।
बैठक मे अतिपिछड़ी प्रदेश महासचिव सुंदेशर प्रसाद सिंह विजय चौधरी सिकंदर कुमार पंकज सहनी लगनदेव राय अजय महतो राजेश महतो आलोक नंदन मनोज चौधरी राजू राय मुकेश पासवान मृत्युंजय झा सुमित कुमार सुधीर साह सुरेश राय शंकर महतो जयराम महतो अजित कुमार md जमशेद रोहन कुमार सुरेश महतो मोतीलाल महतो अरुण पासवान विवेक पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

]]>
https://k9bharat.in/archives/7191/feed 0
बरौनी क्षेत्र में प्लस पोलियो अभियान का निरीक्षण किया डीआईओ एवं एसएमओ बेगूसराय https://k9bharat.in/archives/7187?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b7%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258b https://k9bharat.in/archives/7187#respond Wed, 20 Nov 2024 11:25:50 +0000 https://k9bharat.in/?p=7187 बिहार,बेगूसराय/जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी बेगूसराय डा गोपाल कुमार मिश्रा, एसएमओ डबल्यूएचओ डा निरजैया , डबल्यूएचओ के अशोक कुमार ने राष्ट्रीय टीकाकरण प्लस पोलियो अभियान का निरीक्षण बरौनी क्षेत्र एवं बरौनी स्वास्थ्य केन्द्र पहूंच कर किया। निरीक्षी पदाधिकारियों ने बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे प्लस पोलियो कर्मियों से कार्यक्रम से संदर्भित जानकारी प्राप्त किया। तथा दल कर्मियों द्वारा प्रविष्ट किए गए प्रपत्रों का मूल्यांकन किया। वहीं निरीक्षी पदाधिकारियों ने बरौनी अस्पताल पहूंच नियमित टीकाकरण कक्ष का गहनता से निरीक्षण किया। साथ ही आईस ओटो में आईसपैक जमाने के नई तरकीब का सराहना करते हुए कहा आउटरीच एरीया के लिए यह अनुकरणीय है। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा संतोष कुमार झा, प्रबंधक संजय कुमार, सीसीएच सीमा कुमारी के कार्यों का भूरी भूरी प्रसंशा किया। मौके पर एफएम डबल्यूएचओ अजय कुमार, बीएमसी युनीसेफ सुधीर कुमार, पर्यवेक्षक अमीत कुमार,कुमोद कुमार, अभिषेक कुमार, अमन कुमार और ललन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएमसी युनीसेफ सुधीर कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान विगत 17 नवम्बर से आरम्भ हुआ है यह 21 नवंबर तक चलेगा। तथा 23 नवंबर शनिवार को बी टीम एक्टीविटी कार्यक्रम होगा। जिसमें ए टीम में पोलियो खुराक लेने से वंचित रहे बच्चों को खुराक दिया जाएगा।

]]>
https://k9bharat.in/archives/7187/feed 0
छठ व्रतियों के लिए यथासंभव सुविधाएं मुहैया कराएगी संस्था : विजय मेहता https://k9bharat.in/archives/7170?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259b%25e0%25a4%25a0-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%258f-%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25ad https://k9bharat.in/archives/7170#respond Thu, 31 Oct 2024 06:27:10 +0000 https://k9bharat.in/?p=7170 बअभय कुमार बेगूसराय बरौनी : नवयुवक सेवा संस्थान दीनदयाल रोड बरौनी के सदस्यों ने छठ पूजा के मद्देनजर ईमली घाट तथा दुलरूआ धाम पोखर का निरीक्षण किया। छठ व्रतियों के लिए घाट पर साफ-सफाई, नदी के जलस्तर तथा प्रवेश-निकास के रास्तों का जायजा लिया। छठ व्रतियों को आने-जाने में परेशानी ना हो इसके लिए श्रद्धालुओं द्वारा लाए गए वाहनों के समुचित पार्किंग की व्यवस्था के लिए नगर परिषद परिषद बरौनी के संज्ञान में दिया जाएगा। नदी किनारे डाला दौड़ा रखने और श्रद्धालुओं के खड़े रहने के लिए चौड़ा सीढ़ी निर्माण के स्थान पर सर्करा सीढ़ी बने होने, धोबी घाट में सीढ़ी निर्माण ना होने तथा दुलरूआ धाम पोखर की साफ-सफाई ना होने पर संस्था के सदस्यों तथा उपस्थित ग्रामीणों ने नगर परिषद बरौनी के सक्षम पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की।
मौके पर नवयुवक सेवा संस्थान छठ पूजा समिति के विजय मेहता, सचिव रत्नेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजीत मिश्रा, सह कोषाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रशान्त कुमार, मुकेश मेहता, मुकेश कुमार, राम कुमार, उमेश कुमार, राहुल कुमार, करमवीर गुप्ता, पवन कुमार, गौतम कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

]]>
https://k9bharat.in/archives/7170/feed 0
दुर्गा पूजा के मौके पर डॉ अजीत कुमार द्वारा मुफ्त आँख जाँच शिविर का किया गया आयोजन. https://k9bharat.in/archives/7158?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258c%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25a1%25e0%25a5%2589-%25e0%25a4%2585 https://k9bharat.in/archives/7158#respond Sat, 12 Oct 2024 12:47:15 +0000 https://k9bharat.in/?p=7158 बेगूसराय,बरौनी.- दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर किरण नेत्रालय सेवा समिति फूलवड़िया बरौनी में नेत्रालय के आँख रोग विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार के द्वारा हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी मुफ्त आँख जाँच शिविर का आयोजन किया गया. उक्त शिविर सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 5 बजे तक आयोजित हुआ. इस संबंध में डॉ अजीत कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष मुफ्त आँख जांच शिविर का आयोजन किया जाता है. ताकि वैसे गरीब लोग जो पैसे के अभाव में अपनी आँखों की जांच समय समय पर नहीं करा पाते हैं. वैसे लोग इस शिविर में आकर अपनी आँखों की जांच करवाकर उचित परामर्श प्राप्त करते हैं. आजके शिविर में भी बरौनी, बेगूसराय, समस्तीपुर समेत अन्य ज़िलों तथा अन्य क्षेत्रों से 188 से अधिक लोग पहुंचे जिनका बारी बारी से आँख जांच, चश्मा जाँच किया गया एवं ज़रूरत मंद लोगों को मुफ्त में दवाई भी दी गई. शिविर मे सहयोग करने वालों में ऑपटोमेट्रिस्ट सोनाली भारती, रितिक कुमार, इंद्रजीत मिश्रा, मोनल कुमारी, पीयूष रंजन,अमर कुमार, राहुल किरपाल सहित समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण मिश्र, रामवरण सिंह सेवानिवृत शिक्षक समेत समिति के सभी कर्मचारी का सहयोग रहा.वहीं 25 मोतीताबिन्द रोगियो का ऑपरेशन डॉ अमरनाथ चौधरी नेत्र सर्जन के जरिये रविबार को किया जाएगा।

]]>
https://k9bharat.in/archives/7158/feed 0
बिहार ने एक बड़े नेता.. https://k9bharat.in/archives/7133?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25bc%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be https://k9bharat.in/archives/7133#respond Thu, 29 Aug 2024 02:34:20 +0000 https://k9bharat.in/?p=7133 आतिश राज

बिहार ने  एक बड़े नेता…..। रामदेव राय 13 वर्ष की उम्र से ही छात्र नेता के रूप में सामाजिक कार्य शुरू कर दिया था। वहीं 29 साल के उम्र में वर्ष 1972 में पहली वार बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे थे। 1973 में उन्हें मंत्री बनाया गया था। जनता के बीच लोकप्रियता के कारण वह बछवाड़ा विधानसभा में दूसरी बार भी 1977 में चुनाव जीते। वहीं वर्ष 1980 में जब चुनाव हुआ तो उन्होंने बछवाड़ा विधानसभा से लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर मिसाल कायम की और उन्हें दोबारा मंत्री पद दिया गया। वर्ष 1984 में लोकसभा चुनाव में समस्तीपुर से बिहार के जनप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे और भारी मतों से विजय प्राप्त कर लोकसभा पहुंचे।

 

विधानसभा चुनाव 2005 फरवरी में कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट नहीं मिलने पर बछवाड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इन्होंने जीत हासिल की। साल 2005 के नवंबर में मध्यावधि चुनाव में पुन: कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत कर बिहार विधानसभा पहुंचे। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में 6 बार विधानसभा और एक बार लोकसभा का नेतृत्व किया। वहीं उम्र दराज होने के बावजूद भी कांग्रेस पार्टी ने इनकी नेतृत्व क्षमता के कारण सातवीं बार भरोसा कर वर्ष 2015 में बछवाड़ा विधानसभा से महागठबंधन के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में टिकट दिया और छठी बार भी उन्होंने जीत हासिल की।

]]>
https://k9bharat.in/archives/7133/feed 0
युवा संघ समिति के बैनर तले 72 घंटे का अष्टयाम महायज्ञ आयोजित किया गया है। सैकड़ों कुंवारी कन्याओं द्वारा प कलश यात्रा निकाल https://k9bharat.in/archives/7125?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2598-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587-72 https://k9bharat.in/archives/7125#respond Sat, 18 May 2024 12:16:27 +0000 https://k9bharat.in/?p=7125 बेगूसराय -बरौनी नगर परिषद क्षेत्र वार्ड 03 अंतर्गत कुम्हार टोली में युवा संघ समिति के बैनर तले 72 घंटे का अष्टयाम महायज्ञ आयोजित किया गया है। सैकड़ों कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाल कर इसकी औपचारिक शुरुआत की गई। कलश यात्रा कुम्हार टोली से निकलकर ठाकुरवाड़ी, काली स्थान, कार्बन फैक्ट्री रोड, शान्ति नगर, होते हुए पुनः कुम्हार टोली से समाप्त हुई। ईश्वर की असीम अनुकम्पा से कलश यात्रा के आयोजन संपन्न होने तक मौसम सुहावना बना रहा। कलश यात्रा के समापन के पश्चात कुंवारी कन्याओं समेत यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।। आयोजन की भव्यता क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें मीना बाजार, बच्चों के आकर्षण के लिए झूला इत्यादि लगाया गया। बरौनी नगर परिषद कार्यालय द्वारा चलंत शौचालय और पेयजल की व्यवस्था की गई। आयोजन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। इस दौरान अतिथि मुख्य पार्षद संजीव कुमार, वार्ड 04 के पार्षद अमित कुमार, समाजसेवी विजय मेहता, मिन्टू कुमार तथा आयोजन समिति के सदस्य धीरज कुमार, विक्रम, गुड्डू, राजेश, गौतम, राहुल, राजा, प्रेम, सुबोध, प्रशान्त कुमार सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।

]]>
https://k9bharat.in/archives/7125/feed 0
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सात विधानसभा क्षेत्र मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डेमोस्ट्रेशन वैन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया https://k9bharat.in/archives/7052?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2595 https://k9bharat.in/archives/7052#respond Sat, 20 Jan 2024 13:38:30 +0000 https://k9bharat.in/?p=7052 बेगूसराय – आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सात विधानसभा क्षेत्र मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डेमोस्ट्रेशन वैन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

]]>
https://k9bharat.in/archives/7052/feed 0
जिला रेड क्रॉस शाखा बेगूसराय द्वारा कंबल वितरण शिविर,बरौनी। https://k9bharat.in/archives/7036?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a1-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2589%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b8 https://k9bharat.in/archives/7036#respond Thu, 18 Jan 2024 13:12:42 +0000 https://k9bharat.in/?p=7036 बेगूसराय

सबडिविजन बरौनी के स्टॉक प्वाइंट में, बछवाड़ा,तेघरा, बरौनी और मनसूर चक के कसवायी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के, सभी अखवार वितरकों और दिव्यांगों के बीच , मेगाशिविर आयोजित कर, रेड क्रॉस बेगुसराय शाखा की ओर से कंबल वितरित किया गया।
गरीब मेहनतकस मजदूर खासकर घर घर अखवार वितरकों ( हॉकर) के प्रति संवेदनशील सम्मानित अध्यक्ष सह जिलाधिकारी बेगूसराय श्री रौशन कुशवाहा जी, के प्रयास से, यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उनके प्रतिनिधि तेघरा एसडीओ राकेश कुमार ने अपनी अध्यक्षीय भाषण में कहा ,” हमारे देश में,विपरीत परिस्थिति और मौसम में, नियमित कठोर कार्य करने वाले मजदूर ही असली राष्ट्र निर्माता होते हैं। अखवार के हैकरों की दयनीय स्थिति में नियमित कार्य करने के कारण ये हमारे महत्वपूर्ण राष्ट्र निर्माता हैं। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी ने इनकी सेवा को पहचान कर इन्हें कंबल से सम्मानित करने का कार्य किया है;यह अति सराहनीय है,और अन्य स्वयंसेवी सस्थाओं के लिए आदर्श और अनुकरणीय है।”
हिंदुस्तान समाचार पत्र के वरिष्ठ वितरक श्री ज्योति कुमार जी, राष्ट्रीय सहारा के श्री सुमित कुमार जी और एनडीटीवी के संवाद दाता श्री संतोष कुमार जी मुख्य अतिथि की भूमिका में इस कार्यक्रम को अद्भुत बताया। बेगूसराय के प्रख्यात न्यूरो सर्जन सह रेड क्रॉस के वरिष्ठ आजीवन सदस्य डा0 संजय कुमार,इस्वर अस्पताल ने गरीबों, मजलूमों और आपदाग्रष्ट मानवों की सेवा में निरंत संकल्प की बात रखी। कार्यक्रम के मुख्य मेजवान , रेड क्रॉस सोसायटी के अग्र कार्यकारिणी सदस्य ने मानवीय सेवा में रेड क्रॉस के निरंतर सेवा की प्रशंसा करते हुए, इस पुनीत कार्य में अपनी सर्व सेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम के संयोजक श्री विश्वरंजन कुमार उर्फ राजू जी ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए,अपनी जान लड़ा दी। रेड क्रॉस बेगुसराय के संरक्षक समाजसेवी श्री दिलीप कुमार सिन्हा जी, ने अंतराष्ट्रीय रेड क्रॉस के विषय में संक्षिप्त किंतु सारगर्भित जानकारी देते हुए, सभी लोगों से रेड क्रॉस अभियान से जुड़ने का आवाहन किया।
कुछ सही मायने में दिव्यांग जानो के बीच भी कंबल ओढ़कर, भीषण शीत लहर से लड़ने हेतु उत्साहित किया।

]]>
https://k9bharat.in/archives/7036/feed 0