पूर्वी चंपारण जिला – k9bharat.in https://k9bharat.in #NEWSCHANNEL#NEWSWEBPORTAL#MEDIAGROUP Wed, 15 Feb 2023 12:31:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://k9bharat.in/wp-content/uploads/2021/12/cropped-News-logo-by-A-32x32.png पूर्वी चंपारण जिला – k9bharat.in https://k9bharat.in 32 32 मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में पूर्वी चंपारण जिले की समीक्षात्मक बैठक की https://k9bharat.in/archives/6646?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%2596%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-12 https://k9bharat.in/archives/6646#respond Wed, 15 Feb 2023 12:31:08 +0000 https://k9bharat.in/?p=6646 पटना, 15 फरवरी 2023 :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में पूर्वी चंपारण जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में समाहरणालय स्थित डॉ० राधाकृष्णन सभा भवन में समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में विधान पार्षदगण एवं विधायकगण तथा विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव शामिल हुए।

बैठक में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना/ कुशल युवा कार्यक्रम, सात निश्चय -1 के तहत जिले में निर्माण किए जाने वाले भवनों की स्थिति, पॉलिटेक्निक संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना एवं मत्स्य संसाधन के विकास के संबंध में जानकारी दी। साथ ही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शैक्षणिक उत्थान के लिए आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना, महादलित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड योजना, जीविका समूह का गठन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास योजना (पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए), जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना (अति पिछड़ा वर्ग हेतु) हर खेत तक सिंचाई का पानी एवं बाल हृदय योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी। समीक्षा बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की

समस्याएं रखीं। जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को

निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ तेजी से दिलाएं, कोई भी छूटे नहीं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लिए बचे हुए आवासीय विद्यालयों का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आधार पंजीकरण का काम तेजी से कराएं, कोई भी छूटे नहीं, इसका ध्यान रखें। बाल हृदय योजना के तहत बचे हुए प्रभावित रुग्ण बच्चों के इलाज का प्रबंध कराएं। उन्होंने कहा कि सभी सड़कों को मेंटेन रखें। ग

समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाधान यात्रा का मकसद सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी लेना, विकास का काम कितना हुआ है और कितना बाकी है, इसे देखना है। इसके अलावा लोगों की और कोई जरूरत है, उसे जानने और समझने के लिए हमलोग यात्रा पर निकले हैं। इसी सिलसिले में यहां पर आकर हमने विकास कार्यों का जायजा लिया है। यहां पर काफी अच्छा काम हो रहा है। समीक्षा बैठक में लोग जानकारी देते हैं कि कहां पर क्या कमी है। समीक्षा बैठक में भी विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं और कुछ अधिकारी पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी जुड़े होते हैं। समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है। एक-एक काम को पूरा कराना है। पहले की घोषणाएं अगर पूरी नहीं हुई हैं तो उसे पूरा करना है। अगर कहीं पर और काम करने की आवश्यकता है, उसे भी हमलोग करेंगे। हमारी यात्रा का मकसद ही यही है। अब तक की सभी जगहों की यात्रा अच्छी रही है। सभी जगहों पर हमलोग घूमते रहे हैं। बाढ़ के समय भी एक-एक इलाके में जाकर हमलोग जायजा लेते हैं। यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी यानि बापू की धरती है। बापू 1917 में यहां आये थे। इसको लेकर हमलोगों ने वर्ष 2017 में शताब्दी समारोह का आयोजन कराया था। अभी हमारी यात्रा का मकसद यही है कि जो काम कराये जा रहे हैं, उसे देखना और इसके अलावा और क्या होना चाहिए, उन सब चीजों को जानना और समझना। अभी दूसरी बातों पर हम ध्यान नहीं दे रहे हैं।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6646/feed 0
चोरों का तांडव जारी https://k9bharat.in/archives/6349?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580 https://k9bharat.in/archives/6349#respond Tue, 26 Apr 2022 10:07:52 +0000 https://k9bharat.in/?p=6349 मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव जारी है।आम तो आम खास लोगों के घर भी चोरों के निशाने पर है।भाजपा नेता साजिद रजा के घर में अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की है।घर के खिड़की के ग्रील को तोड़कर चोर एक कमरे में घुसे और दो आलमारी का ताला तोड़कर नगद समेत लगभग 11 लाख के जेवरात की चोरी कर ली।घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस भाजपा नेता के घर पहुंची और जांच में जुट गई है।घटना को लेकर भाजपा नेता के बड़े भाई रिजवान आजम ने थाना में आवेदन दिया है।
बतादें कि कुछ दिनों पूर्व इसी मुहल्ले में केसरिया की जद यू विधायक शालिनी मिश्रा के घर में भी चोरों ने लाखों की सम्पत्ति चोरी कर ली थी।शालिनी मिश्रा के घर के सामने हीं साजिद रजा का पुश्तैनी घर है।जिनके घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने नगद और जेवरात समेत लाखों की सम्पत्ति चुरा ली।

भाजपा नेता साजिद रजा ने बताया कि रमजान के महीना होने के कारण बीती रात 12 बजे रात में तक घर के सभी सदस्य जगे हुए थे।उसके बाद सभी लोग सोने चले गए और तीन बजे के करीब सेहरी के समय घर के लोग जब सोकर उठे,तब चोरी का पता चला।उन्होनें बताया कि बीती रात गर्मी ज्यादा होने के कारण इस कमरे में कोई नहीं सोया था।साजिद रजा के अनुसार शुरुआती तौर पर लगभग 11 लाख के जेवरात और चार लाख रुपया नगद के चोरी होने का पता चला है।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6349/feed 0
ठाय- ठाय पर थिरकती हैं नर्तकियां और झूमते हैं अपराधी https://k9bharat.in/archives/6330?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%25a0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25a5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4 https://k9bharat.in/archives/6330#respond Tue, 26 Apr 2022 07:00:20 +0000 https://k9bharat.in/?p=6330 बिहार में सुशासन कि सरकार है और अपराधियों का बहार है क्योंकि यहाँ ठाय- ठाय पर थिरकती हैं नर्तकियां और झूमते हैं अपराधी ।

जिहां एक बार फिर मोतिहारी से एक तस्वीर सामने आई है जहाँ आर्केस्ट्रा में भोजपुरी गानों के धुन पर हाथ में तमंचा लेकर दो अपराधी फायरिंग कर रहे हैं । देखिये ये तस्वीर ।

सामियाना में गोली चलने वाले भोजपुरी गीत पर बीच में डांसर झूम रही है और दोनों किनारे अपराधी झूम रहा है जिनमे एक सख्स के हाथ में कट्टा दिख रहा है तो दूसरे के हाथ में पिस्टल । और दोनों बारी बारी से फायरिंग कर रहा है । जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है ।

हमारा चैनल इस वायरल विडियो कि पुष्टि तो नहीं कर रहा है लेकिन बताया जा रहा है कि यह वीडियो जिले के कल्याणपुर थाना छेत्र के गरीबा पंचयात का है जहाँ 22 अप्रैल कि रात्रि गंगा साह कि पुत्री की शादी थी और बाराती ऑर्केस्ट्रा बजा कर दरवजा लगा रहे थे । नर्तकियां डांस कर रही थी इसी बीच दो अपराधी हथियार के साथ स्टेज पर चढ़ गया और हथियार भांजकर जमकर फायरिंग किया ।
हलाकि वायरल विडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अपराधियो कि पहचान कर गिरफ्तारी करने में जुट गई है ।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6330/feed 0
समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु हुआ https://k9bharat.in/archives/6274?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25be https://k9bharat.in/archives/6274#respond Sun, 24 Apr 2022 06:48:27 +0000 https://k9bharat.in/?p=6274 पूर्वी चंपारण जिला के लोगों के लिए बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट के बीच शनिवार से समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु हुआ।ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर देखते हुए बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है।ट्रेन को सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और वे खुद बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट ट्रेन संख्या 05517 से अयोध्या गए।उनके साथ बिहार बिहार सरकार के गन्ना उद्योग व विधि मंत्री प्रमोद कुमार,पिपरा विधायक श्याम बाबू यादव,गोविन्दगंज विधायक सुनील मणी तिवारी,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना समेत कई भाजपा नेता भी अयोध्या गए।इस दौरान लोग जय श्रीराम का नारा लगा रहे थे।

हरी झंडी दिखाने के पूर्व सांसद राधा मोहन सिंह ने बापूधाम मोतिहारी से अयोध्या के लिए ट्रेन दिए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि मोतिहारी बापू की कर्मभूमि रही है और बापू के दिल में राम बसते थे।इसलिए बापू के कर्मभूमि से राम के जन्मभूमि तक सीधी ट्रेन की शुरुआत हुई है।जिसकी मांग की जा रही थी और रेलवे ने इस मांग को स्वीकार कर लिया है।उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार को यह ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से खुलेगी और रविवार की सुबह अयोध्या पहुंचेगी।रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने बताया कि पहले दिन काफी संख्या में लोगों ने अयोध्या के लिए सीट बुक कराया है और रामलला का दर्शन करने लोग अयोध्या के लिए रवाना हुआ।

बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस ट्रेन साप्ताहिक होगी और ट्रेन का नाम अभी समर स्पेशल रखा गया है। लेकिन इसके बाद इसका नाम बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस हो जाएगा। ट्रेन में कुल 24 बोगियां रहेगी।यह ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर होते हुए अयोध्या स्टेशन स्टेशन तक जायेगी। इस स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट के साथ सेकेंड क्लास का एक,द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 09, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच हैं।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6274/feed 0
गेहूं के राख हुए बोझा https://k9bharat.in/archives/6271?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2596-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%258f-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%259d%25e0%25a4%25be https://k9bharat.in/archives/6271#respond Sun, 24 Apr 2022 06:45:07 +0000 https://k9bharat.in/?p=6271 मोतिहारी
-पूर्वी चंपारण जिला के सुकुल पाकड़ गांव में थ्रेसर की चिंगारी से लगी आग में गेहूं के सैकड़ों बोझा जल गए।हवा इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले हीं गेहूं के सभी बोझा राख हो गए।गेहूं के राख हुए बोझा को देख जमीन मालिक और उनके परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।स्थानीय मुखिया अशफाक अहमद ने इस घटना की जानकारी सुगौली अंचलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता को मोबाइल पर दी।

दरअसल सुकूल पाकड़ गांव में ईदगाह के पास गेहूं का थ्रेसिंग हो रहा था।उसी दौरान थ्रेसिंग मशीन से निकले चिंगारी से बगल के खेत में रखे गेहूं के बोझा में आग लग गई।आग की लपटे इतनी तेज थी कि उसे बुझा पाना मुश्किल था।उसी दौरान चल रही तेज हवाओं के कारण आग काफी भड़क गई और गेहूं के लगभग 224 बोझा को आग ने जलाकर राख कर दिया।ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी
पहुंची।लेकिन तेज हवाओं के कारण भड़की आग में फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले हीं सब राख हो गया।

बताया जाता है कि सुकुल पाकड़ गांव के नुरैन मियां और हुसैन मियां अपने 20 कट्ठा खेत के गेहूं को काटने के बाद उसका बोझा बनाकर खेतों में छोड़े हुए थे।ताकि उसका थ्रेसिंग खेत के पास हीं करा सके।लेकिन वही बगल में चल रहे थ्रेसर की चिंगारी में उनका सब गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6271/feed 0
डॉक्टर मुन्ना भाई एमबीबीएस नहीं “” बल्कि मुन्ना भाई BAMS हैं https://k9bharat.in/archives/6257?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a1%25e0%25a5%2589%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2588-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2580 https://k9bharat.in/archives/6257#respond Sat, 23 Apr 2022 10:56:56 +0000 https://k9bharat.in/?p=6257 मोतिहारी – डॉक्टर को तो धरती का देवता माना जाता है इस कथन की सत्यता वैश्विक महामारी कोरोना में भी देखने को मिली थी ।

लेकिन मोतिहारी में कुछ ऐसे डॉक्टर चिन्हित हुए है जो इलाज में जहर बाटते है ।

 ये डॉक्टर मुन्ना भाई एमबीबीएस नहीं “” बल्कि मुन्ना भाई BAMS हैं
जी हां एक दो नहीं बल्कि 8 फर्जी डॉक्टरों की टीम के द्वारा दवा के नाम पर मरीजो को दवा के नाम पर जहर दिया जाता था और करते थे मोटे पैसे की उगाही ,छापेमारी में मौके से दो डॉक्टर को पुलिस ने अभी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।हो सकती जिले समेत कई और हॉस्पिटल की संचालन की खुलासा।

आपको बतादें की मोतिहारी शहर के रघुनाथ पुर ओपी छेत्र के ग्रामीण बैंक के सामने एक बड़े आलिशान भवन में ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी कि गई । लेकिन छपेमारी के दरमियान जो चीजें सामने आई उससे टीम के होश उड़ गए ।

आपको बतादें कि इस भवन में अवैध रूप से जहरीली दवा बनाया जा था ।  और मरीजो से बेचा जाता था ।

इस भवन पर जो बोर्ड लटकाया गया है उसमें लिखा गया है कि “”पूर्ण आरोग्य केंद्र”  यहां किसी प्रकार का इलाज किया जाता है और असर भी महज 24 घण्टे के अंदर दिखने लगता है दावा का असर।किसी भी प्रकार का इलाज से पुराना से पुराना बीमारी से छुटकारा मिलता है।

पर छपेमारी में जो चीजें सामने आई है उसमें सत्तू भर कर टैबलेट बनाया जा रहा है । अंग्रेजी आयुर्वेद व होमियोपैथ दवावो का एक साथ मिश्रण कर दवा बनाई जा रही है । यही नहीं बल्कि गुड़ और डिस्टिल्ड वाटर मिलाकर कफ सिरप तैयार किया  गया है साथ साथ कुछ दवाइयों में तो फॉलिक एसिड का भी इस्तेमाल किया जा रहा है । छपेमारी टीम में सामिल ड्रग इंस्पेक्टर का कहना है कि भारी मात्रा में निर्यात हो रही ये सभी दवाएं काफी जहरीली है और ये सभी कथीत चिकित्सक गांव की भोली भाली जनता से ये दवाइयां बेचते हैं । छपेमारी में जो दवावो पर चिपकाने वाला रैपर जब्त हुआ

वही इस काले कारनामे को अंजाम देने वाले दो फर्जी डॉक्टर भी गिरफ्त में आ गए है । जिसमे एक महिला भी सामिल है ।

सबसे बड़ी बात तो ये है कि जो महिला डॉक्टर गिरफ्तार हुई है उनको अपने कॉलेज का नाम भी पता नहीं है और ये मैडम मोतिहारी ही नहीं बल्कि अन्य जिले में भी घूम घूम कर मरीज

]]>
https://k9bharat.in/archives/6257/feed 0
इस देश में एक तरह की शिक्षा नीति होती है और उसी नीति को कौन राज्य कितना लागु करता है ये उसके ऊपर निर्भर करता है ये वो जाने -उपेन्द्र कुशवाहा https://k9bharat.in/archives/6244?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2587%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b6-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b9-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b7%25e0%25a4%25be https://k9bharat.in/archives/6244#respond Tue, 19 Apr 2022 09:16:59 +0000 https://k9bharat.in/?p=6244 REPORT– Arvind Kumar MOTIHARI

मुश्लिमो के त्योहार रमजान के इस महीने में रोजेदारों के लिये जगह जगह रोजे का नमाज अदा करने के साथ साथ इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है ।

इसी के तहत जदयू विधान पार्षद खालिद अनवर द्वारा आज पूर्वी चंपारण जिले के ढाका हाई स्कूल के मैदान में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे थे जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा । साथ में जदयू कि महिला विधायक शालिनी मिश्रा भी मौजूद थी । वही इस इफ्तार पार्टी में सैकड़ो मुश्लिम रोजेदार भी पहुचे थे । सभी ने नमाज अदा किया और एक साथ बैठ कर इफ्तार भी किया । वही इस मौके पर पहुचे जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे का है और सबसे बड़ी बात तो ये है कि इसमे न कोई राजा होता है और न कोई रंक । बल्कि सब एक सामान होते है और एक साथ इस त्यौहार को करते हैं ।

इस इफ्तार पार्टी में पहुचे नेता उपेंद्र कुशवाह ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अरविंद केजरीवाल के शिक्षा नीति पर दिए गया बयान पर संज्ञान लिया और कहा कि इस देश में एक तरह की शिक्षा नीति होती है और उसी नीति को कौन राज्य कितना लागु करता है ये उसके ऊपर निर्भर करता है ये वो जाने ।

आपको बतादे की जीतन राम मांझी का एक बयान सामने आया है जिसमे व दिल्ली की शिक्षा नीति को बेहतर बतया है जिसके बाद कहा गया है कि उन्हें केजरीवाल पसंद आने लगे हैं ।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6244/feed 0
प्रसिद्ध व्यवसाई रौशन झुनझुनवाला का परिवार है दहशत में https://k9bharat.in/archives/6233?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a7-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2588-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258c%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%259d%25e0%25a5%2581 https://k9bharat.in/archives/6233#respond Tue, 19 Apr 2022 03:12:55 +0000 https://k9bharat.in/?p=6233 बगहा,
पश्चिम चंपारण जिला के रामनगर के प्रसिद्ध व्यवसाई रौशन झुनझुनवाला का परिवार है दहशत में । लगातार सीसीटीवी स्क्रीन पर निगाहे लगाए बैठे हैं परिवार के सदस्य । मामला जमीन फर्जीवाड़े के विरुद्ध आवाज उठाना पड़ रहा महंगा। लगातार मिल रही हैं विपक्ष की ओर से धमकी। उक्त सन्दर्भ में थाना में भी दिया गया हैं आवेदन। उक्त सन्दर्भ में प्रेस वार्ता कर रामनगर के प्रसिद्ध व्यवसाई रौशन झुनझुनवाला ने बताया कि रामनगर में भी है एक नटवरलाल है जो बनाता है फर्जी डीड, आपको बता दे की बनवारी लाल पिता स्व•प्रभू दयाल जो की 8मार्च 2014 को स्वर्गवास हो गये है। जिसका मृत्यू प्रमाण पत्र नगर पालिका परिषद बहराइच यूपी से बना है और उनका एक जमीन किसी और को बनवारी लाल बना 2016 मे लोरिक राऊत पिता स्व •यदुयादव को और शिला देवी पति जंगबहादुर महतो, तूफानी साह पिता मोहन साह, ददन महतो पिता नारद महतो और दूसरा 2019 मे सुनील चौधरी पिता स्व•रामसेवक चौधरी, अनीता देवी पति अनिल चौधरी, सुमन देवी पति प्रयाग चौधरी, प्रयाग चौधरी पिता नथुनी महतो, प्रकाश यादव पिता सुदामा यादव , कुंदन चौधरी, विरेन्द्र महतो, रविन्द्र कुमार, गोविन्द कुमार पेसरान रामू चौधरी के नाम रजिस्ट्री होता है।
वह भी नकली एक ही आदमी को कभी बनाता है, बनवारी लाल पिता स्व•प्रभु दयाल तो कभी उसे ही बनाता है विश्वम्भर प्रसाद पिता जगदम्बा प्रसाद। वह नटवरलाल ग्रामीणों के अनुसार है, अजय कुमार छपोलिया उर्फ हरबुल पिता स्व•श्यामा प्रसाद छपोलिया।
इतना ही नही अजय कुमार छपोलिया उर्फ हरबुल रौशन कुमार झुनझुनवाला के बाहर जाने के बाद 2019 मे इनकी पत्नी को डरा कर व धमकी दे साथ ही झासा मे ले मुंगेरीलाल के सपने दिखा शिखा झुनझुनवाला के नाम से भी नकली बनवारी लाल से जमीन रजिस्ट्री करवाया ताकी यह भविष्य मे कोई कदम नही उठाये। विदित है की अजय कुमार छपोलिया उर्फ हरबुल मटियरिया थाना कांड संख्या 9/2021 और गोवर्धना थाना कांड संख्या 13/2021 का नामजद है, जिसमे वह फरार चल रहा है। उक्त मामले में उनसे मुलाकात नही होने के कारण उनकी प्रतिक्रिया नही जानी जा सकी। वही रौशन झुनझुनवाला का कहना है वह खुद और उनके दोनों भतीजे कन्हैया कुमार झुनझुनवाला और भूषण कुमार झुनझुनवाला समेत पूरा परिवार डर और दहशत में है

]]>
https://k9bharat.in/archives/6233/feed 0
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में मिट्टी धंसने से 10 बच्चियां उसमें दब गाई। https://k9bharat.in/archives/6113?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a3-%25e0%25a4%259c https://k9bharat.in/archives/6113#respond Thu, 31 Mar 2022 17:11:32 +0000 https://k9bharat.in/?p=6113 मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में मिट्टी धंसने से 10 बच्चियां उसमें दब गाई।आसपास के लोगों को जब जानकारी मिली और लोगों ने जबतक मिट्टी के अंदर दबे बच्चियों को निकाला।एक लडकी की मौत हो चुकी थी।जबकि नौ बच्चियां बेहोश थी।ग्रामीणों
ने सभी बेहोश बच्चियों को रामगढ़वा सीएचसी में भर्ती कराया।जहां से गंभीर स्थिति में चार लड़कियों को रेफर कर दिया।परिजनों ने चारों लड़कियों को इलाज के लिए बेतिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।जहां उनका इलाज चल रहा है।घटना रामगढ़वा थाना के फुलवरिया गांव के पास से बहने वाली सिकरहना नदी के किनारे घटी है।

बताया जाता है कि फुलवरिया गांव के वार्ड नंबर 1 की कुछ लड़कियां गुरुवार को सिकरहना नदी के किनारे मिट्टी काटने गई थी।जबकि बुधवार को भी लड़कियां मिट्टी काटकर लाई थी।जिस जगह से लड़कियां मिट्टी काटकर लाई थी।वहां कुछ सुरंग जैसा हो गया था और लड़कियां उसी जगह पर दुबारा मिट्टी काटने लगी।जिस दौरान मिट्टी का उपरी परत भरभरा कर लड़कियों के उपर गिर गया।जिसमें सभी दस लड़कियां दब गई।इस घटना के बाद आस-पास की लड़कियों ने शोर मचाना शुरु किया।ग्रामीण दौड़कर आए और मिट्टी हटाकर लड़कियों को बाहर निकाला।जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई थी।वहीं नौ लड़कियां बेहोश थी।जिसमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई थी।उन्हें बेतिया मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

मृत लड़की की पहचान गुलाइची कुमारी के रुप में हुई है।जिसकी शादी दो माह बाद होनी थी।वहीं गंभीर रुप से घायल लड़कियों में प्रीति कुमारी,पूजा कुमारी,रौशनी कुमारी,बेबी खातून का इलाज बेतिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।अन्य पांच बच्चियों का स्थानीय स्तर पर इलाज हो रहा है।रामगढ़वा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वे घटनास्थल पर पहुंचे हैं और घटना के बारे में जानकारी ली है।उन्होंने बताया कि मृत लड़की के शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी चल रही हे।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6113/feed 0
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने साधा सरकार पर निशाना https://k9bharat.in/archives/5689?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25aa-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2582-%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25a8 https://k9bharat.in/archives/5689#respond Sat, 05 Mar 2022 07:57:08 +0000 https://k9bharat.in/?p=5689 इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र की बस से कुचलकर हुई मौत से आक्रोशित छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधा।जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल पर कार्रवाई करने के साथ हीं मृ छात्र के परिजन को 25 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है।उन्होंने सड़क जाम करने वाले छात्रों के खिलाफ दर्ज कराये गए प्राथमिकी को लेकर जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया।

 

 

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल पर महाविद्यालय में लूट खसोट का आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन के गलतियों का खामियाजा विद्यार्थी भुगत रहे हैं।उन्होंने जिला प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अपने साथी के मौत से आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम करके कोई ऐसा गुनाह तो नहीं किया था।जिनके साथ पुलिस प्रशासन ने अपराधियों जैसा व्यवहार किया है।पप्पू यादव ने मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की लड़ाई को एक अभिभावक की तरह लड़ने की बात कही है।

 

बतादें कि विगत 02 मार्च को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनकट के पास अभियंत्रण कॉलेज का परीक्षा देकर कॉलेज बस से लौट रहा प्रथम वर्ष बीटेक का छात्र अभिषेक रंजन बस से गिर गया।जिसके उपर से बस गुजर गई और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई।घटना से आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम कर दिया।जिस जाम को किसी तरह जिला प्रशासन ने समाप्त कराया।लेकिन छात्रो ने उसी दिन संध्या समय एनएच 28 जाम कर दिया।जिसे पुलिस ने बल पूर्वक हटाया और पुलिस कई छात्रों को गिरफ्तार कर थाना लाई।साथ हीं 36 छात्रों के खिलाफ जिला प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करा दिया।जिसकी जानकारी मिलने पर जाप सुप्रीमो मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे और छात्रों से घटना की जानकारी ली।

 

 

]]>
https://k9bharat.in/archives/5689/feed 0