पश्चिमी चंपारण जिला – k9bharat.in https://k9bharat.in #NEWSCHANNEL#NEWSWEBPORTAL#MEDIAGROUP Sun, 24 Apr 2022 10:47:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://k9bharat.in/wp-content/uploads/2021/12/cropped-News-logo-by-A-32x32.png पश्चिमी चंपारण जिला – k9bharat.in https://k9bharat.in 32 32 देश की आत्मा आज भी गाँवो में बसती है https://k9bharat.in/archives/6283?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b6-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2581%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587 https://k9bharat.in/archives/6283#respond Sun, 24 Apr 2022 10:47:31 +0000 https://k9bharat.in/?p=6283 मोतिहारी-इस देश की आत्मा आज भी गाँवो में बसती है । इस लिये सरकार की अधिकतर योजनाए ऐसी होती है जिसे गाँव में बस लोगो को लाभ पहुच सके । लेकिन गांव का विकास तब ही संभव है जब शिक्षा का विकास हो । ऐसे में पूर्वी चंपारण जिले के एक सामाजिक कार्यकर्ता अब गाँवो में शिक्षा का अलख जगाने निकल चुके हैं ।
नाम है अशोक यादव ….
आपको बतादें कि ये सख्स जिले के कोटवा प्रखंड छेत्र के विभिन्न गाँवो से मैट्रिक व इंटर में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को चिन्नहित करतें है और फिर इनके द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सैकड़ो छत्रों को सम्मनित किया जाता है ।
अशोक यादव पिछले कई वर्षों से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं ।
और आज फिर इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले से कई शिक्षाविद लोगो ने भाग लिया साथ साथ शिक्षा के छेत्र में बहते प्रदर्शन करने वाले वैसे सैकड़ो छात्र छात्राओं व उनके अभिभावोको को बुलाया गया है और इन्हे शिक्षा सामग्री देकर संम्मानित किया जा रहा है ।
आपको बतादें कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मान पाने वाले छात्र छात्राएं अपने को काफी गौरवान्वित महशूस कर रहे हैं । साथ हीं इन बच्चो का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम से अन्य बच्चों के अंदर भी शिक्षा के प्रति आकर्षण बढ़ेगी व गाँवो का सर्वांगीण विकास होगा ।
वही इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अशोक यादव का भी सिर्फ यही मकसद है कि जबतक गांव में शिक्षा का विकास नहीं होता है तबतक गाँव का विकास मुमकिन नहीं है ।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6283/feed 0
बेतिया सिविल कोर्ट के पीपी के गार्ड मे तैनात सिपाही संजय कुमार ने अपने ही सर्विस पिस्टल से गोली मार https://k9bharat.in/archives/6156?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25aa https://k9bharat.in/archives/6156#respond Fri, 15 Apr 2022 10:28:35 +0000 https://k9bharat.in/?p=6156 बेतिया,
प•चम्पारण के बेतिया पुलिस लाइन बैरक के पुराने भवन के पिछे बेतिया सिविल कोर्ट के पीपी के गार्ड मे तैनात सिपाही संजय कुमार ने अपने ही सर्विस पिस्टल से गोली मार की खुदकुशी । पिस्टल की गोली की आवाज सुनकर बैरक मे रह रहे अन्य जवान जब दौड़कर आये तब तक घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । बेतिया सिविल कोर्ट के पीपी के गार्ड में था तैनात । भोजपुर के आरा का रहनेवाला है सिपाही संजय कुमार ।मोतिहारी से ,बेतिया पुलिस लाइन में दो साल पहले यहा आया था ।वही घटना की सूचना पर घटनास्थल पर वरीय अधिकरी पहुच जाच मे लगे । इस संबध मे बेतिया मुख्यालय डीएसपी आलोक कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टया खुदकुशी का है । पारिवारिक कलह के कारण लगता है सिपाही ने खुदकुशी की है । घटना स्थल से इनका मोबाईल व सर्विस पिस्टल बरामद कर लिया गया है ।मृतक सिपाही संजय कुमार के परिवार वाले को सूचना दे दी गई है । फिलहाल शव का पोस्टमार्टम के लिये बेतिया जीएमसीएच मे भेजा जा रहा है ।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6156/feed 0
मोतिहारी-आयुष चिकित्सकों को टार्गेट किये जाने पर नीमा ने जताई नाराजगी https://k9bharat.in/archives/5781?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b7-%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582 https://k9bharat.in/archives/5781#respond Fri, 11 Mar 2022 14:04:58 +0000 https://k9bharat.in/?p=5781 आयुष चिकित्सकों को टार्गेट किये जाने पर नीमा ने जताई नाराजगी

मोतिहारी जिले में अवैध चिकित्सकीय संस्थानों के विरुद्ध चल रही छापेमारी की जद में दूसरे चिकित्सक भी आ रहे हैं। जिसपर विभिन्न चिकित्सक संगठनों में नाराजगी व्यक्त की है। इसी कड़ी में गुरुवार को नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा) संगठन ने स्थानीय एक होटल में पत्रकार वार्ता कर स्वास्थ्य विभाग की पूरी कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। संगठन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि क्लिनिक और जांचघर के जांच के नाम पर सबसे ज्यादा आयुष चिकित्सकों को तंग किया जा रहा है। जबकि कोरोना काल मे सबसे ज्यादा आयुष चिकित्सकों ने ही मरीजों की सेवा की है। संगठन के पदाधिकारियों ने साफ कहा कि अगर आगे इसी तरह से आयुष चिकित्सकों का भयादोहन किया जाता रहा तो आयुष चिकित्सक चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे। मौके पर अध्यक्ष डॉ एमयू अख्तर, डॉ खालिद अख्तर, डॉ फैशल परवाज खान, डॉ शमिमुल हक, डॉ तनवीर आलम, डॉ रजनीश, डॉ राजीव रंजन चौरसिया, डॉ इकबाल आदि उपस्थित थे।

]]>
https://k9bharat.in/archives/5781/feed 0
सोशल मीडिया पर तीन युवकों के हथियारों के जखीरे के साथ तस्वीर वायरल https://k9bharat.in/archives/5614?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582 https://k9bharat.in/archives/5614#respond Thu, 03 Mar 2022 07:47:48 +0000 https://k9bharat.in/?p=5614  बगहा में सोशल मीडिया पर तीन युवकों के हथियारों के जखीरे के साथ तस्वीर वायरल वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई तेज हो गई है। रामनगर शहर के तीन युवकों ने अवैध हथियारों के साथ तस्वीरें खिंचवाई है। सोशल मीडिया पर आर्म्स के साथ युवकों की तस्वीर वायरल हो गया ।एसपी किरण कुमार जाधव के नेतृत्व में रामनगर की पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया है । पूछताछ के आधार पर मिले सुराग के आधार पर छापेमारी लगातार चल रही है। फिलहाल एक आर्म्स को पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही तस्वीर में दिख रहा है युवकों के साथ ही सभी आर्म्स बरामद कर लिए जाएंगे। P

]]>
https://k9bharat.in/archives/5614/feed 0
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल नि: शुल्क भारत लाने का प्रबंध करें मोदी सरकार- भकपा https://k9bharat.in/archives/5605?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ab%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%259b https://k9bharat.in/archives/5605#respond Wed, 02 Mar 2022 15:12:29 +0000 https://k9bharat.in/?p=5605  

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल नि: शुल्क भारत लाने का प्रबंध करें मोदी सरकार व यूक्रेन पर रुसी सैन्य आक्रमण और U S-NATO द्वारा पूर्वी यूरोप में विस्तार पर रोक लगाने की मांग को लेकर प•चम्पारण बेतिया समाहरणालय मुख्य गेट पर किया प्रदर्शन माले के दर्जनो कार्यकर्ता ।

 

—,हमें युद्ध नहीं, शांति चाहिए । रुसी राष्ट्रपति पुतिन होश में आओ  यूक्रेन पर मिलिट्री हमला बंद करो! यूक्रेन पर रुसी सैन्य आक्रमण और U S-NATO द्वारा पूर्वी यूरोप में विस्तार पर रोक लगाओ,भारत सरकार, रुस के द्वारा यूक्रेन पर मिलिट्री हमला के दरम्यान यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल नि: शुल्क भारत लाने का प्रबंध करो आदि मांगो को लेकर आज भाकपा माले ने आज रेलवे स्टेशन से शांति मार्च निकाल कर जिला समाहरणालय गेट पहुचा जहां माले नेताओं ने सभा किया।

 

 

मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के वरिष्ठ नेता सह किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील राव, इनौस  जिला अध्यक्ष फरहान राजा, निर्माण मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष जवाहर प्रसाद ने किया।

 

इस अवसर पर  भाकपा माले के वरिष्ठ नेता सह किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील राव ने कहा कि यूक्रेन की सीमाओं पर रूस द्वारा किया जा रहा सैन्य आक्रामकता का प्रदर्शन भारी चिन्ता का विषय है। वर्तमान संकट का हल यूक्रेनी जनता के आत्मनिर्णय के अधिकार का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से परस्पर बातचीत के द्वारा किया जाना चाहिए।

 

इस टकराव के समाधान की दिशा में रूस को यूक्रेन की सीमाओं से अपनी सेनायें तत्काल वापस बुला लेनी चाहिए और रूस एवं अमेरिका व नाटो को यूक्रेन में कोई भी हस्तक्षेप तत्काल बंद कर तनाव को कम करने लिये मिन्स्क—2 समझौते के आधार पर कूटनीतिक समाधान निकालना चाहिए।

 

 

]]>
https://k9bharat.in/archives/5605/feed 0
अस्पताल में मारपीट https://k9bharat.in/archives/5002?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%259f https://k9bharat.in/archives/5002#respond Thu, 17 Feb 2022 17:13:22 +0000 https://k9bharat.in/?p=5002 प•चम्पारण के बेतिया गारमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल मे आज पारा नर्सिंग स्टाफ ,इनटर्न चिकित्सको के बीच बाहर का दवा लिखने और विहेभियर को लेकर अस्पताल परिसर मे हुई जमकर मारपीट व रोडेबाजी ।आधा दर्जन से अधिक इन्टर्न चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ हुए घायल ।
बेतिया गारमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड मे पेमेंट को देखने के समय आज बाहर का दवा लिखने व पारा नर्सिंग स्टाफ के विहेबियर को लेकर जमकर, दोनो पक्षो मे मारपीट व रोडेबाजी हुई । आधा दर्जन से अधिक लोग दोनो पक्ष के हुए घायल । इस संबध मे अस्पताल उपाधीक्षक श्रीकांत दूबे ने बताया की अस्पताल परिचारिका और इन्टर्न चिकित्सक के बीच किसी मामले को लेकर मारपीट हुई है जिसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी । वही अस्पताल जब रण क्षेत्र मे तब्दील हुआ तो ईलाज कराने आये मरीज के परिजन ने बताया की यहा ईलाज अभी नही हो रहा है चिकित्सक ईलाज नही करने को कह रहे है । वही इस संबंध अस्पताल परिचारी रश्मि सिंह ने बताई की आज मरिजो का इलाज जब हमलोग कर रहे थे तो इन्टर्न चिकित्सक आये और मारने पिटने लगे ।हमलोग रूम मे बंद होकर अपना जान बचाये है ।इन्टर्न चिकित्सक आये और बैंडेज का आग का गोला बना फेकने लगे । वही इन्टर्न चिकित्सक चिरंजीवी राज ने बताया की आज सुबह जब मरिजो को देखा जा रहा था तब अस्पताल की परिचारिका जो दवा लिख रही थी उसे सही से लिखने को लेकर विवाद बढा इन्टर्न चिकित्सक का कहना है की मरीज को सही दवा नही लिखा जा रहा था इसपर पहले बहस हुई और बाद मे मारपीट शुरू हो गया । वही इन्टर्न चिकित्सक अपनी सुरक्षा की गारंटी की मांग की ।इन्टर्न चिकित्सको ने पुलिस पर भी सुरक्षा देने के बजाय मारपीट करने का आरोप लगाया ।

]]>
https://k9bharat.in/archives/5002/feed 0
लकड़ी तस्करों सें निपटने की कला सीखते वन कर्मी https://k9bharat.in/archives/4910?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25bc%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587 https://k9bharat.in/archives/4910#respond Wed, 16 Feb 2022 05:01:47 +0000 https://k9bharat.in/?p=4910 भारत नेपाल सीमा पर स्थित बिहार के इकलौते प॰चंपारण जिला का वाल्मिकीनगर टाइगर रिजर्व (VTR) में वन्य एवम पर्यावरण विभाग जहां बाघों की संख्या बढ़ाने की जद्दोजहद कर रहा है, वहीं वन विभाग इस अभ्यारण्य की बेशकीमती लकड़ीयों औऱ पेड़ पौधों को तस्करों से बचाने की कवायद में जुटा है। 
वाल्मिकीनगर टाइगर रिजर्व के जंगलों से लकड़ी चुराने वाले इन ‘पुष्पा‘ यानी तस्करों को रोकने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। इस काम में वन विभाग की मदद कर रहे हैं चंदन तस्कर वीरप्पन को ठिकाने लगाने वाली टीम के मेंबर रहे STF जवान सुरेश जे. ने इन दिनों 940 वर्ग किलोमीटर इलाके में फैले यूपी औऱ नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मिकीनगर टाइगर प्रोजेक्ट के वनकर्मियों को लकड़ी तस्करों से निपटने का गुर सिखा रहे हैं। इन जंगलों में रहने वाले वन्यजीवों और वन संपदाओं को तस्करी औऱ तस्करों की टेढ़ी नज़र से बचाने के लिए 600 वनकर्मियों को तैनात किया गया है, जिन्हें आज एसटीएफ के रिटायर्ड जवान सुरेश जे. ट्रेनिंग दे रहे हैं । 
बताया जा रहा है कि वीटीआर में पिछले छह महीनों के दौरान लकड़ी तस्करी के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. 50 से अधिक तस्करी के मामले सामने आने के बाद वीटीआर प्रशासन अलर्ट मॉड में हो गया है ख़ुद इसकी निगरानी अब निदेशक व CF डॉ नेशामणि के कर रहे हैं. इसलिए वनकर्मियों को तस्करों से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसकी जवाबदेही तमिलनाडु के सेवानिवृत्त एसटीएफ जवान सुरेश जे. को सौंपी गई है. वे बीते पांच दिनों से वाल्मीकिनगर में 60
वनकर्मियों की टीम को वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के साथ आपातकाल में खुद की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं । सुरेश जे. सरकार की पहल पर चौथी बार वाल्मीकिनगर आए हैं. इससे पूर्व वे 60-60 वनकर्मियों की तीन टोलियों को प्रशिक्षित कर चुके हैं। तमिलनाडु एसटीएफ के जवान सुरेश जे. वीरप्पन के खात्मे के लिए गठित स्पेशल टास्क फोर्स का हिस्सा थे इस क्रम में वे करीब तीन महीने तक जंगल में रहे, इसलिए उन्हें तस्करों से निपटने का अनुभव प्राप्त है। ट्रेनिंग के दौरान सुरेश जे. जंगल सर्वाइवल कॉम्बैट, जंगलों में वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ-साथ वनों की बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी रोकने, विपरीत परिस्थितियों में जंगल अंदर जूझते हुए कर्तव्य निर्वहन करते हुए वन तस्करों से कैसे निपटा जाए, इसकी ट्रेनिंग दे रहे हैं। इससे जंगल में जानवरों के शिकार समेत इस तरह की अन्य वारदातों पर भी रोक लगेगी । सुरेश जे. ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे तमिलनाडु के सत्यमंगलम टाइगर प्रोजेक्ट में काम कर चुके हैं. लेकिन वीटीआर के साथ उसकी कोई समानता नहीं है. दोनों जंगलों की भौगोलिक संरचना अलग-अलग है, लेकिन चुनौतियां एक समान हैं लिहाज़ा सरकार ने वन्य प्राणियों औऱ जंगल जैसे प्राकृतिक संसाधनों व धरोहरों को बचाने को लेकर क़वायद तेज़ कर दिया है । सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व 1408 वर्ग किलोमीटर में फैला है. इसके बीच से कई नदियां गुजरती हैं जिससे होकर तस्कर लकड़ियों की ढुलाई करते रहे हैं. इनसे निपटने के लिए नदी के दुर्गम इलाकों में तैनात वनकर्मी खुद को सुरक्षित रखकर तस्करों पर नजर रखते हैं. इधर CF डॉ नेशामणि के ने कहा कि वीटीआर से होकर गंडक नदी बहती है, इसलिए यहां भी अवैध लकड़ी ढुलाई के लिए नदी का इस्तेमाल होता है जिसको लेकर यह ट्रेनिंग बेहद महत्वपूर्ण है वहीं महिला स्वाभिमान बटालियन के जवान औऱ वनकर्मी भी सरकार के इस पहल को लेकर बेहद उत्साहित होकर इससे नई तकनीक औऱ ऊर्जा मिलने समेत आत्मविश्वास बढ़ने की बात कह रहे तस्करों के सफाये को लेकर तैयार हो रहे हैं यही वजह है कि वीटीआर के वनकर्मियों को भी तस्करी रोकने की ट्रेनिंग दी जा रही है जो आने वाले दिनों में मिल का पत्थर साबित होगा । 

]]>
https://k9bharat.in/archives/4910/feed 0
बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणू देवी बेतिया परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की https://k9bharat.in/archives/4610?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2589%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%2596%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b0 https://k9bharat.in/archives/4610#respond Thu, 10 Feb 2022 09:56:42 +0000 https://k9bharat.in/?p=4610 बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणू देवी बेतिया परिसदन मे आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण द्वारा वित्तिय वर्ष 2022-23 का बजट आगामी साल के साथ अगले 25 वर्षो के विकास का ब्लू प्रिंट है जो अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रो पर समग्र दृष्टि से परिपूर्ण विकास की वृद्धि पर केंद्रित एक भविष्योन्मुखी बजट है ।करोना से उभरती अर्थव्यवस्था को और अधिक गतिशील करने का यह बजट है । इस बजट मे देश को आत्मनिर्भर बनाने और गरीबो के कल्याण का रखा गया है विशेष ध्यान साथ ही उन्होंन यह भी कहा की करोना काल मे अधिकांश देशो की  जहा अर्थव्यवस्था डवाडोल हो रही है वही मोदी सरकार द्वारा समय पर समुचित स्वास्थ व्यवस्था और गरीबो के कल्याण की योजना के कारण भारत की अर्थव्यवस्था आज पूरी दुनिया मे सबसे अधिक तेज गति से विकास करने वाली बन गयी है ।अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुताबिक 2022 मे भारत की विकास दर 9 प्रतिशत से अधिक रहने का अनुमान है ।आगामी वर्ष मे 7.5 लाख करोड रूपये इस मद मे खर्च करने का प्रावधान किया गया है जो इस बजट का 19 फीसदी है ।करोनाकाल मे बेपटरी हो चुकी शिक्षा-व्वस्था  को पटरी पर लाने के लिये 200 टीवी चैनल के माध्यम से अब बच्चो को शिक्षा देने की व्यवस्था करने की बात कही और इसके लिये एक डिजिटल यूनिवर्सिटी खोलने का एलान किया ।

]]>
https://k9bharat.in/archives/4610/feed 0
तीन लोडेड देशी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार https://k9bharat.in/archives/4291?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a1%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a1-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be https://k9bharat.in/archives/4291#respond Thu, 03 Feb 2022 10:29:01 +0000 https://k9bharat.in/?p=4291  

तीन लोडेड देशी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार,

हथियार लेकर यूपी से बिहार आ रहा था कारोबारी,

वाहन जांच के दौरान ऑटो से किया गया बरामद,

नदी थाना पुलिस ने की कार्रवाई,

एसपी किरण कुमार जाधव ने दी जानकारी।

]]>
https://k9bharat.in/archives/4291/feed 0
पोते के जन्म दिन पर अमिताभ बच्चन की एक्टिंग करने में दादा गए जेल https://k9bharat.in/archives/4165?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ad https://k9bharat.in/archives/4165#respond Mon, 31 Jan 2022 22:27:44 +0000 https://k9bharat.in/?p=4165 खबर बेतिया के नरकटियागंज से है जहाँ पोते की जन्मदिन पार्टी में खाली शराब की बोतल लेकर बार बाला के साथ डांस करना महंगा पड़ गया।डांस का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की और डांस करने वाले वृद्ध को गिरफ्तार कर लिया।घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर की है।बताया जा रहा है कि नरकटियागंज के सैदपुर में रमेश कुमार सिंह के घर उनके पोते की बर्थडे पार्टी थी।जिसमे ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था।पोते के जन्मदिन की खुशी में दादा भावुक हो गए और ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ शराब की खाली बोतल लेकर डांस करने लगे जिसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया।वीडियो वायरल होते ही शिकारपुर पुलिस हरकत में आ गई और रमेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।हालांकि वीडियो में घर की ही किसी सदस्य ने रमेश कुमार सिंह को शराब की खाली बोतल के साथ डांस करने से रोका लेकिन तबतक किसी ने वीडियो बना लिया था। जिसमे डीजे की धुन पर बार बाला के साथ रमेश सिंह डांस कर रहे है।हालांकि स्थानिए लोगो का यह भी कहना है कि शराब की बोतल खाली थी और गाने के मुताबिक रमेश सिंह सिर्फ अपनी भावना को प्रदर्शित कर रहे थे।लेकिन बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और शराब की खाली बोतल मिलने पर भी पुलिस कार्रवाई कर देती है।बता दे कि यह वीडियो 16 जनवरी का है और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।हालांकि इस बात भी कोई प्रमाण नहीं मिला है कि उस रमेश कुमार सिंह ने शराब पी थी या नहीं।

]]>
https://k9bharat.in/archives/4165/feed 0