गोपालगंज जिला – k9bharat.in https://k9bharat.in #NEWSCHANNEL#NEWSWEBPORTAL#MEDIAGROUP Sat, 07 Dec 2024 13:06:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://k9bharat.in/wp-content/uploads/2021/12/cropped-News-logo-by-A-32x32.png गोपालगंज जिला – k9bharat.in https://k9bharat.in 32 32 मुख्यमंत्री ने गोपालगंज में एक लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के दुग्ध उत्पादन संयंत्र का किया शिलान्यास https://k9bharat.in/archives/7225?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%2596%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%259c https://k9bharat.in/archives/7225#respond Sat, 07 Dec 2024 13:06:26 +0000 https://k9bharat.in/?p=7225 पटना, 07 दिसम्बर 2024 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गोपालगंज जिले के कटेया प्रखंड के बैरिया ग्राम में एक लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के दुग्ध उत्पादन संयंत्र का भूमि पूजन एवं शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। साइट प्लान के माध्यम से अधिकारियों ने बैरिया में स्थापित होने वाले दुग्ध उत्पाद संयंत्र से आसपास के इलाके के पशुपालकों को होने वाले लाभ एवं लोगों को मिलने वाले रोजगार आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

शिलान्यास के पश्चात मुख्यमंत्री ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कॉम्फेड, जीविका, शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने दिव्यांग सशक्तीकरण छात्र योजना के तहत बैट्री चालित ट्राई साइकिल की चाभी लाभुकों को प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आज यहां दुग्ध उत्पाद संयंत्र का शिलान्यास किया गया है, इसका काम निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराएं। इसका काम पूरा हो जाने से आसपास के इलाके के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल और हरियाली के बीच ही जीवन सुरक्षित है, जिसे ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरूआत कराई। पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है।

ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार द्वारा सात निश्चय-2 के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 तक 7,000 नई दुग्ध समितियों के गठन की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके अन्तर्गत गोपालगंज जिले में भी बड़ी संख्या में दुग्ध समितियों का गठन किया जाना है। नई गठित समितियों से प्राप्त होने वाले दुध की स्थानीय स्तर पर प्रोसेसिंग से लोग दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे। इसको ध्यान में रखते हुए यहां 1 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के दुग्ध उत्पादन संयंत्र स्थापित किया जा रहा है, जिसकी कुल परियोजना राशि 53.64 करोड़ रूपये है। इस दुग्ध उत्पादन संयंत्र का कुल क्षेत्रफल 10.81 एकड़ है, जिसके 7197 वर्ग मीटर में विधायन संयंत्र, प्रशासनिक भवन, सर्विस ब्लॉक, पी०टी०पी० भंडार इत्यादि का निर्माण किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा लोगों को दुधारू पशुओं की खरीद पर भी अनुदान दिया जा रहा है। गोपालगंज जिला में स्थापित हो रहे इस दुग्ध उत्पादन संयंत्र से न केवल गोपालगंज जिला के किसान लाभांवित होंगे बल्कि इससे सीवान एवं पश्चिमी चंपारण जिले के करीब 50 हजार किसानों को भी लाभ मिलेगा।

पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने पुष्प गुच्छ, जबकि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव डॉ० एन० विजयालक्ष्मी ने मुख्यमंत्री को पौघा भेंटकर स्वागत किया।

]]>
https://k9bharat.in/archives/7225/feed 0
नाव पर लदा ट्रक नदी में पलटा https://k9bharat.in/archives/3686?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%259f https://k9bharat.in/archives/3686#respond Thu, 20 Jan 2022 05:14:55 +0000 https://k9bharat.in/?p=3686 बेतिया गोपालगंज सीमा पर स्थित भगवानपुर दियारा से है जहां नाव पर लदा एक ट्रैक्टर गण्डक नदी में पलट गया जिसपर लगभग दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे और अधिकांश लोग गोपालगंज जिला के बताए गए हैं।ट्रैक्टर पर सवार होकर लोग गंडक पार अपने खेत पर जा रहे थे।लेकिन ट्रैक्टर जैसे ही नाव पर चढ़ा वैसे ही ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो गया और लोगों से लदा ट्रैक्टर गंडक नदी में जा गिरा।किसी तरह एक दर्जन से अधिक लोग तैर कर नदी से बाहर निकले लेकिन अभी भी ट्रैक्टर और आधा दर्जन लोग लापता है जिनकी तलाश की जा रही है।वहीं बेतिया जिलाधिकारी कुंदन कुमार व एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा पहुंच कर जायजा लिया।एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय और गोपालगंज एसडीपीओ संजीव कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए है।वही लापता लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।बता दे कि अबतक इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है।महिला को बाहर निकाला गया था और उसे ईलाज के लिए गोपालगंज ले जाया जा रहा था तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गईं। मृतक महिला का नाम रजनी देवी ग्राम यादवपुर जिला गोपालगंज बताया गया है और जिसकी इलाज की जा रही है उसका नाम रेनू देवी बताया जाता है जो गोपालगंज के ही रहनेवाले थे

]]>
https://k9bharat.in/archives/3686/feed 0
हरियाणा से बिहार एम्बुलेंस में लाई गयी शराब https://k9bharat.in/archives/2951?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a3%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587 https://k9bharat.in/archives/2951#respond Thu, 06 Jan 2022 23:15:50 +0000 https://k9bharat.in/?p=2951 ज्यादतर एंबुलेंस का उपयोग मरीजों को अस्पताल लाने और ले जाने के लिए किया जाता है. पर बिहार में शराबबंदी के बाद तस्करों ने इसका इस्तेमाल शराब की तस्करी के लिए करना शुरू कर दिया है. ऐसे ही एक शराब तस्कर गिरोह का गुरुवार को गोपालगंज में पुलिस ने खुलासा करते हुए हरियाणा के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा से मुजफ्फरपुर एंबुलेंस में भरकर बड़ी मात्रा में शराब लेकर जाने की सूचना मिली थी.गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को अलर्ट करते हुए एनएच-27 पर वाहनों की जांच शुरू की गई. इसी क्रम में सायरन बजाते हुए एक एंबुलेंस भी उत्तर प्रदेश की ओर से पहुंच गई. सायरन बजाते हुए मुजफ्फरपुर जा रही इस एंबुलेंस को बरौली पुलिस ने पीछा करते हुए सोनबरसा के पास पकड़ लिया. एंबुलेंस के साथ दो शराब तस्कर रिंकू कुमार और योगेंद्र कुमार को मौके पर गिरफ्तार कर किया गया, जो हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना थाने के गोहाना गांव के रहने वाले बताए गए हैं. एसडीपीओ ने बताया कि एंबुलेंस से हरियाणा निर्मित इंपीरियल ब्लू और नंबर वन ब्रांड की अंग्रेजी शराब मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी. गोपालगंज में इसके पहले भी बीते 13 नवंबर को यूपी-बिहार की सीमा पर एंबुलेंस से 1074 लीटर शराब बरामद की गई थी. दो महीने के भीतर शराब तस्करों ने एक बार फिर शराब तस्करी में एंबुलेंस का इस्तेमाल किया, लेकिन पुलिस ने उन तस्करों के मंसूबे को नाकाम कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सवाल उठ रहा है कि चेकपोस्ट पर कड़ी निगरानी होने के बाद भी शराब से भरी एंबुलेंस कैसे बिहार में एंट्री कर गई. फिलहाल पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ करने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मुजफ्फरपुर में शराब की खेप मांगने वाले माफियाओं की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

]]>
https://k9bharat.in/archives/2951/feed 0