गया जिला – k9bharat.in https://k9bharat.in #NEWSCHANNEL#NEWSWEBPORTAL#MEDIAGROUP Wed, 15 Feb 2023 12:38:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://k9bharat.in/wp-content/uploads/2021/12/cropped-News-logo-by-A-32x32.png गया जिला – k9bharat.in https://k9bharat.in 32 32 भारतीय स्टेट बैंक में पूर्ण दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन https://k9bharat.in/archives/6650?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%259f-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b0 https://k9bharat.in/archives/6650#respond Wed, 15 Feb 2023 12:38:07 +0000 https://k9bharat.in/?p=6650 पटना/गया, 15 फरवरी 2023;

भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुसरण में भारतीय स्टेट बैंक में आज, 15 फरवरी 2023 को पूर्ण दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में गया नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सभी सदस्य कार्यालयों के अधिकारियों तथा एसबीआई के उच्च अधिकारियों ने सहभागिता किया।
सदस्य कार्यालयों के रुप में सभी सरकारी बैंकों यथा पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक आदि तथा भारत सरकार के कार्यालयों/उपक्रमों यथा एयरपोर्ट ऑथोरिटी, पावर ग्रिड, भारतीय खाद्य निगम, भारतीय प्रबंध संस्थान बोध गया, केंद्रीय विद्यालय आदि के राजभाषा अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने सहभागिता किया। कार्यशाला का उद्घाटन एसबीआई के उप महाप्रबंधक (व्यवसाय एवं परिचालन) जोरा सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं ईश वंदना के साथ हुआ। उद्घाटन सत्र में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा जारी राजभाषा गीत की प्रस्तुति की गई।

कार्यक्रम के प्रारंभ में गया क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अभय कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होने अपने स्वागत संबोधन में राजभाषा के प्रति विचारों को व्यक्त करते हुए राष्ट्र निर्माण में इसकी योगदान को बताया। उप महाप्रबंधक (व्यवसाय एवं परिचालन) जोरा सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाषा की महत्ता के बारे में जानकारी देकर सभी से अपील किया कि वे अपना अधिकांश कार्य हिंदी में ही करें। उन्होने गया नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होने सभी उपस्थित सदस्यों से अपील किया कि वे अपना अधिकांश दैनंदिन कार्य हिंदी में ही करें। ऐसा करना हमारी सभ्य संस्कृति एवं राष्ट्र दोनों के लिए लाभकारी है।

विस्तृत सत्र के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी एवं भाषा पर सत्र का संचालन कर कंप्यूटर पर मानक हिंदी में कार्य करने की पद्धति से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया। सूचना प्रौद्योगिकी एवं राजभाषा हिंदी विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। भारत सरकार की राजभाषा नीति, नियम अधिनियम पर भी चर्चा की गई। प्रशासनिक हिंदी पर व्यापक चर्चा की गई। कार्यशाला के दौरान विविध क्विज एवं हिंदी शब्द ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक कुमारी विनीता ने किया। इस अवसर पर सभी क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय गया, औरंगाबाद, सासाराम, नालंदा, बेगूसराय के प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों से लिखित फीडबैक भी प्राप्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) विनय कुमार सिंह ने किया।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6650/feed 0
पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले का किया स्वागत https://k9bharat.in/archives/6434?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2582-%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%2596%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0 https://k9bharat.in/archives/6434#respond Tue, 06 Sep 2022 10:34:31 +0000 https://k9bharat.in/?p=6434 पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) का तीन दिवसीय मंथन सह प्रशिक्षण शिविर आज से बोध गया में शुरू हो गया। इससे पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने पटना में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि आज कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों के बगैर विपक्षी एकता का कोई औचित्य नहीं है। उनके बिना तीसरे मोर्चे का भी कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि हम पहले भी विपक्ष की भूमिका में थे और आज भी विपक्ष की भूमिका में हैं। हम सिर्फ एक सकारात्मक सोच के साथ बढ़ रहे हैं कि हमारे लिए सबसे जरूरी है बिहार और बिहारी। हमारी प्राथमिकता है कि सीटेट के अभ्यर्थियों को नौकरी मिले, युवाओं को रोजगार मिले और राज्य में सुशासन ऐसे ही चलता रहे। बीजेपी के जो लोग राज्य में अपराध की बात करते हैं उनकी पार्टी में सबसे अधिक अपराधी हैं।

पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राहुल गांधी से मुलाकात के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 2024 के बाद से अगर देश के युवाओं को नौकरी देनी है, किसानों को आमदनी देनी है, महिलाओं को सम्मान दिलाना है और देश के लोकतंत्र को बचाकर रखना है तो बिना किसी पद के सभी को एकजुट होना होगा। जो ये कहते हैं कि कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी को हराएंगे वो बीजेपी की बेटी है। उसपर भरोसा नहीं करना चाहिए। नीतीश कुमार ने बड़ा संकल्प लिया कि प्रधानमंत्री बनना जरूरी नहीं है, इस देश को बचाना जरूरी है।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6434/feed 0
पितृपक्ष मेला में देश एवम् विदेश के कोने कोने से लोग पिंडदान करने आते हैं। https://k9bharat.in/archives/6428?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2583%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b7-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b6-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25ae https://k9bharat.in/archives/6428#respond Tue, 06 Sep 2022 06:52:37 +0000 https://k9bharat.in/?p=6428 बिहार के गया जिले में पितृपक्ष मेला में देश एवम् विदेश के कोने कोने से लोग पिंडदान करने आते हैं। पिंडदान की अवधि में 15 दिन गया के विष्णुपद मंदिर के आसपास प्रतिबंधित क्षेत्र रहता है जिसमें आम आदमियों को पैदल चलकर मंदिर तक पहुंचना होता है। परंतु इस अवधि में पूर्व के समय लोगों को वीआईपी पास दिए जाने की व्यवस्था रही है जिसके कारण समाज के कई लोगों के द्वारा आपत्ति जताई गई है। पिंडदान करने लोग जिस रास्ते से जाते हैं वह बहुत ही सकरा रास्ता है जिसमें पितृपक्ष मेला के अवधि में 15 दिन पिण्डदानियो का सैलाब पूरे रास्ते में रहता है परंतु वीआईपी लोगों को वीआईपी वाहन पास दिए जाने के कारण वीआईपी वाहनों से खचाखच भीड़ वाले उस रास्ते में पिण्डदानियो को लगातार परेशानी होती है जिसके कारण कई लोगों द्वारा वीआईपी पास बंद किए जाने की मांग उठाई गई है। इस संबंध में विष्णुपद मंदिर समिति के सदस्यों, शहर के गणमान्य व्यक्तियों, बुद्धिजीवी वर्ग, एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष गया में अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी गया, पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात के द्वारा गणमान्य लोगों के साथ बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी लोगों के द्वारा कहां गया की पितृपक्ष के समय में गया शहर वासियों के लिए देश एवं विदेश के कोने-कोने से आने वाले तीर्थयात्री ही वीआईपी होते हैं जो पैदल चलकर मंदिर तक पहुंचते हैं उन्हें कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए इसलिए खचाखच भीड़ वाले उन प्रतिबंधित क्षेत्रों में वीआईपी पास की व्यवस्था को हटाना चाहिए ताकि आम पिंडदानी जो दूरदराज से आते हैं उनको कोई असुविधा नहीं हो। कुछ सदस्यों के द्वारा बताया गया की मेला क्षेत्र के इन भीड़भाड़ वाले जगहों पर जब भी वीआईपी पास वाले गाड़ियां आती हैं तो लगातार हॉर्न बजाकर उन्हें हटाया जाता है जो कि कहीं से भी उचित नहीं है। इसलिए सदस्यों के द्वारा सहमति व्यक्त की गई कि इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में वीआईपी वाहनों को पास को दिए जाने की प्रथा को बंद किया जाना चाहिए ताकि इस क्षेत्र को प्रदूषण रहित, नो हार्म जोन, नो पोलूशन जोन, नो व्हीकल जोन बनाया जा सके। बैठक में सहमति व्यक्त की गई कि सभी लोग आम आदमी की तरह चांद चौराहा एवं बंगाली आश्रम में अपनी गाड़ी छोड़कर मंदिर तक एवं घाट तक पैदल जाएं एवं यदि वृद्धजन एवं दिव्यांगों जरूरतमंदों के लिए ई रिक्शा की व्यवस्था की जानी चाहिए एवं आवश्यकता अनुसार ई-रिक्शा से मंदिर तक जा सके। इस हेतु प्रशासन के द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र के नजदीक लगभग 700 गाड़ियों के लिए कोलरा हॉस्पिटल में वाहन पार्किंग बनाया जा रहा है। बैठक में इस बात पर भी सहमति व्यक्त की गई कि प्रशासन के लोग भी चांद चौरा एवं बंगाली आश्रम पर उतर कर पैदल ही आम आदमी की तरह विष्णुपद मंदिर जाएं। इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा निःशुल्क ई रिक्शा की सेवा मेला अवधि तक प्रदान किया जाएगा।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6428/feed 0
मोतिहारी नगर निगम एक बार फिर सुर्खियों में है। https://k9bharat.in/archives/6312?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ab https://k9bharat.in/archives/6312#respond Mon, 25 Apr 2022 06:19:27 +0000 https://k9bharat.in/?p=6312 उत्क्रमित मोतिहारी नगर निगम एक बार फिर सुर्खियों में है।क्योंकि नगर परिषद् के उत्क्रमित होते ही यहाँ का बोर्ड भंग कर दिया गया और प्रशासक व्यवस्था लागू कर दी गई ।  जिसके बाद पवार मिलते ही यहाँ के अधिकारी कचरे कि योजना में धन की लूट मचाए हुए हैं । ऐसा आरोप हम नहीं लगा रहे हैं बल्कि यहाँ के सत्ताधारी दल के नेता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्वी चंपारण इकाई  जिलाध्यक्ष मोहिब्बुल हक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर  निगम के आयुक्त  पर घोटाला का खुल्लम खुला आरोप लगाते हुए  मोर्चा खोल दिया है। 

आपको बतादें कि कोई और नही बल्कि भाजपा अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष व पूर्व उप मुख्य पार्षद मोहिबूल हक ने निगम आयुक्त पर आरोपों की झड़ी लगा दी है।शहर में लगे स्टील के निम्न दर्जे के डस्टबीन खरीद के भुगतान का जिक्र करते हुए मोहिबूल हक ने कहा कि बोर्ड की बैठक में भुगतान पर रोक लगाई थी और डीएम ने डस्टबीन खरीद के मामले में तीन-तीन बार जांच टीम बनाई और डीएम ने भी भुगतान पर रोक लगा दिया था। लेकिन जांच टीम की रिपोर्ट अभी जिलाधिकारी को नहीं सौपा है और निगम आयुक्त ने बोर्ड भंग होने के बाद सारे नियमों को ताक पर रखकर डस्टबिन खरीद का 70 लाख रुपया संबंधित एजेंसी को भुगतान कर दिया है। मोहिबूल हक ने सफाई व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्राइवेट एजेंसी के जिम्मे जबसे सफाई व्यवस्था दी गई है तबसे शहर व मुहले कि स्थिति और नारकीय हो गई है ।

मोहिबुल हक़  ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर आयुक्त जिले के माननीय के संबंधी होने का नाजायज फायदा उठाते हैं।

आपको बतादें कि इस बात की जानकारी जब जिले के डीएम शीर्षत कपिल अशोक को दी गई,तो उन्होंने माना कि डस्टबीन जांच के लिए गठित टीम ने जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी है।उन्होंने कहा कि इस बात की समीक्षा की जाएगी।उन्होंने बताया कि कई जगहों से डस्टबीन की शिकायत आ रही है और किस परिस्थिति में भुगतान हुआ है।इसकी जांच कराकर शीध्र हीं निर्णय लिया जाएगा।

इन सब के बीच आपको बतादें कि मोतिहारीं नगर परिषद् को निगम में उत्क्रमित होने के पूर्व हीं शहर को कचरा मुक्त करने के लिए स्टील के डस्टबीन की खरीद हुई थी।जिसके गुणवत्ता और दाम पर सवाल उठाये गए थे और डस्टबीन का मुद्दा काफी सुर्खियों में रहा था।जिसकारण बोर्ड की मीटिंग में डस्टबीन खरीद के भुगतान पर रोक लगाते हुए डीएम को इसकी सूचना दे दी गई थी।डीएम ने भी अपने स्तर से डस्टबीन खरीद की जांच को लेकर कमिटी का गठन किया था।जिसकी जांच रिपोर्ट आने के पूर्व हीं डस्टबीन खरीद के भुगतान का मुद्दा गरमा गया है।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6312/feed 0
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पहुंचे गया, विष्णुपद मंदिर और शक्तिपीठ मां मंगला गौरी मंदिर में किया पूजा अर्चना। https://k9bharat.in/archives/6309?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b7-%25e0%25a4%25b5 https://k9bharat.in/archives/6309#respond Mon, 25 Apr 2022 06:15:00 +0000 https://k9bharat.in/?p=6309 बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पहुंचे गया, विष्णुपद मंदिर और शक्तिपीठ मां मंगला गौरी मंदिर में किया पूजा अर्चना।
अपने एकदिवसीय गया दौरे के क्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा आज अहले सुबह गया पहुंचे, जहां सबसे पहले वह प्राचीन विष्णुपद मंदिर गया जहां मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना किया या पूजा अर्चना मुन्नालाल गोदा के द्वारा संपन्न कराया गया जबकि विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के द्वारा विजय कुमार सिन्हा का स्वागत किया गया वही इसके बाद बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा शक्तिपीठ मां मंगला गौरी के दरबार में भी गए जहां मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना किया बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा की बिहार के समृद्धि और राष्ट्र की उन्नति के लिए हम लोग प्रार्थना किए हैं ,सब का कल्याण हो, यहां मुन्ना लाल गुर्दा के द्वारा पूजा कराया गया, विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के द्वारा उनका स्वागत किया।

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने एक दिवसीय कार्यक्रम में गया आये है वे गया संग्रहालय में बाल युवा संसद कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे, जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर करेंगे, साथ ही दोपहर में डीएम के साथ संबंधित अधिकारियों के साथ ही एक बैठक करेंगे।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6309/feed 0
गया https://k9bharat.in/archives/6195?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be https://k9bharat.in/archives/6195#respond Sun, 17 Apr 2022 17:16:29 +0000 https://k9bharat.in/?p=6195 गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री पथ जैन धर्मशाला के समीप निवासी कुणाल जैन मुकेश जैन व विकास जैन अपना मकान बिक्री के नाम पर जय कुमार सोनी बबलू कुमार वर्मा से पैसे ऐंठ कर फरार हो गए हैं मामले में जय कुमार सोनी बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि कुणाल जैन मुकेश जैन व विकास जैन ने लाल बहादुर शास्त्री पथ स्थित अपने मकान की बिक्री उनके हाथों तय की थी मकान की कीमत दो करोड़ असि लाख में तय हुई जिसमें समय-समय पर अब तक कुल असी लाख रुपए हम सभी दे चुके हैं लेकिन अब रजिस्ट्री करने से मकान मालिक मुकर रहे हैं रजिस्ट्री कराने के लिए कोर्ट में केस भी दायर किया गया है लेकिन बिना रजिस्ट्री के सभी जैन परिवार गया छोड़कर फरार हो गए हैं अब फोन भी नहीं उठा रहे हैं मकान में हमलोगों का ताला लगा हुआ है जय कुमार सोनी व पार्टनर बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि आज सुबह पता चला कि उक्त घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर मकान को तोड़ने के लिए मजदूर लगाया गया है मोहल्ले वाले वा उनके परिवार जब मकान पर पहुंचे तो सभी लोग भाग खड़े हुए हैं पीड़ित का कहना है कि मकान मालिक जैन परिवार संभवता धोखाधड़ी कर किसी दूसरे के हाथों ज्यादा दाम में बेच दिया है पीड़ित विजय कुमार सोनी बबलू कुमार वर्मा व अन्य पार्टनर ने थाने में मामले की जांच कर जमीन रजिस्ट्री कराने की मांग की है

]]>
https://k9bharat.in/archives/6195/feed 0
रंगदारी की मांग को लेकर की गई मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी https://k9bharat.in/archives/6160?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580 https://k9bharat.in/archives/6160#respond Fri, 15 Apr 2022 10:35:30 +0000 https://k9bharat.in/?p=6160 गया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत धामी टोला में रंगदारी को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस दौरान घर में घुसे दबंगों ने राजा पंडा नाम के व्यक्ति के साथ मारपीट की और नगदी की राशि व कीमती सामान समेत अन्य चीजें उठाकर ले गए. इस मामले को लेकर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार धामी टोला में राजा पंडा अपने कमरे में थे. इसी बीच दबंग अचानक आए. उनकी संख्या आधा दर्जन से अधिक की थी. उसके साथ दबंगों ने मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गए. घटना के संबंध में राजा पंडा के भाई अक्षय पंडा ने बताया कि घटना करने वाले लोगों को वे लोग जानते हैं. इसमें गौतम यादव, विशाल यादव समेत कई लोग शामिल हैं, जो कंडी के रहने वाले हैं. आरोप लगाया है कि घर में घुसने के बाद नकदी और कई सम्मान की लूटपाट की गई है. उक्त लोग हथियार लेकर आए थे.

इधर सूचना मिलने के बाद स्थल पर कोतवाली थाना की पुलिस पहुंची थी. पुलिस पदाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना सामने आई है, जो सीसीटीवी में भी कैद है. इस मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही घटना में शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

]]>
https://k9bharat.in/archives/6160/feed 0
गया-हाईवा चोरी व दुष्कर्म मामले में गया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दोनो कांड में 7 अभयुक्त की गिरफ्तारी हुई.अन्य की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी. https://k9bharat.in/archives/6149?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2588%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ae https://k9bharat.in/archives/6149#respond Fri, 15 Apr 2022 09:51:58 +0000 https://k9bharat.in/?p=6149 गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में गिट्टी लदे हाईवे की चोरी 22 मार्च की गई थी अज्ञात चोरों द्वारा एसआईटी की टीम व शेरघाटी एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर हाईवा चोरी की गई तीन अपराधियों सहित एक चालक को गिरफ्तार कर हाईवा को बरामद कर लिया गया है.हाईवा लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र में चोरों ने बेच दी थी. इस कांड चालक सहित चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है सभी अभियुक्त अपराध स्वीकार कर लिया है. छोरी के कांड में अन्य संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अन्य मामले में बीते 8 अप्रैल को शेरघाटी थाना अंतर्गत सोए अवस्था में नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें शेरघाटी पुलिस संदिग्ध अवस्था में 6 लोगों को गिरफ्तार की है. उन 6 में से पीड़िता ने फोटोग्राफ्स के माध्यम से तीन अभियुक्त को पहचान कर लिया है. गया पुलिस दुष्कर्म अपराधियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.वहीं पीड़िता को मेडिकल में भर्ती कराया गया है.
दिनों कांड की खुलासा गया के वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया।
उन्होंने बताया कि हाईवा गिट्टी लादी चोरी की गई थी जिसमें पड़ोसी राज्य झारखंड के लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र में बिक्री की गई हाईवा को चालक सहित चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं दुष्कर्म मामले में शेरघाटी पुलिस 6 लोगों की संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया था पीड़िता के द्वारा फोटोग्राफ्स के माध्यम से छः में से तीन की पहचान कर लिया गया है.फिलहाल सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया और आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6149/feed 0
कलयुगी पिता ने सगी बेटी के साथ किया यौन सोशन चाचा भी करते है छेड़छाड़ विरोध करने पर पीड़िता को मानसिक चिकित्सक से जबरदस्ती कराया इलाज । https://k9bharat.in/archives/6053?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587 https://k9bharat.in/archives/6053#respond Tue, 29 Mar 2022 16:59:42 +0000 https://k9bharat.in/?p=6053 गया -रिश्ते को तार तार के करने वाली यह घटना गया जिले के मुफशील थाना क्षेत्र के मानपुर प्रखंड के बैजनाथ सहाय लेंन कि है । पीड़िता ने अपने ही पिता के खिलाफ श्रवण कुमार महिला थाना गया में लिखित आवेदन देकर यथा सुनाते हुए कही है कि उसके पिता कई बर्षो से उसके साथ यौन शोषण कर रहे है । साथ ही उसकी दो छोटी बहनो के साथ भी पिता और चाचा छेड़छाड़ करते है । विरोध करने पर उसे जबरदस्ती मानसिक चिकित्सक के पास ले जाया जा रहा है । मौका मिलते ही उसने महिला थाना अध्यक्ष को अपनी आपबीती सुनाई । उसने बताया कि इसी यौन शोषण के कारण उसकी बड़ी बहन की मौत हो चुकी है । चुकी पिता पेशे वकील है उनकी बातों को दबाया जा रहा था मम्मले को गंभीर देख महिला थाना अध्यक्षा रविरंजना कुमारी ने पीड़ित के लिखित आवेदन आलोक में एफआईआर करते हुए कठित पिता को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है ।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6053/feed 0
गया-ऑटो चालक की हत्या के विरोध में अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर किया सड़क https://k9bharat.in/archives/5923?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2591%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf https://k9bharat.in/archives/5923#respond Fri, 25 Mar 2022 09:00:19 +0000 https://k9bharat.in/?p=5923 गया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के स्वराज पुरी रोड स्थित एक ऑटो चालक की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर कई घंटों तक किया सड़क जाम सूचना पाते ही एएसपी , डीएसपी तथा कई थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटी वही इस संदर्भ में मृतक के भाई सनी कुमार ने बताया कि मेरा भाई का नाम संजय कुमार था और ऑटो चलाने का कार्य किया करता था मृतक के भाई ने यह भी बताया कि मेरा भाई ऑटो चला कर स्वराजपुरी रोड स्थित गैरेज में ऑटो में सो जाया करता था और उसी गैरेज में पंकज कुमार और वीरेंद्र कुमार और लड़का मिलकर पहले मेरे भाई को बहुत मारपीट किया और गैरेज के अंदर लेजाकर रस्सी से फांसी लगाकर हत्या कर दिया । फिर उसके बाद पेट्रोल छिड़कर जला दिया और सीना में रॉड धोप कर हत्या कर दिया । उन्होंने यह भी बताया कि पंकज और बीरेंद्र के साथ एक लड़का था । यही तीनो मिलकर मेरे भाई को हत्या किया है । और हमलोगों अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम किये है । वही इस मामले पर गया के टाउन डीएसपी पीके साहू ने कहा कि बीती रात्रि अपराधियो के द्वारा एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गई । पुलिस इस मामले पर छानबीन कर रही है । छानबीन के बाद जो अपराधी इस तरह के घटना को अंजाम दिया है पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।

]]>
https://k9bharat.in/archives/5923/feed 0