औरंगाबाद जिला – k9bharat.in https://k9bharat.in #NEWSCHANNEL#NEWSWEBPORTAL#MEDIAGROUP Sat, 21 Dec 2024 07:07:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://k9bharat.in/wp-content/uploads/2021/12/cropped-News-logo-by-A-32x32.png औरंगाबाद जिला – k9bharat.in https://k9bharat.in 32 32 आप सबकी आवाज़ (आसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह देव सूर्य मंदिर पहुंचे https://k9bharat.in/archives/7266?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25aa-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25bc-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f https://k9bharat.in/archives/7266#respond Sat, 21 Dec 2024 07:07:47 +0000 https://k9bharat.in/?p=7266 बिहार डेस्क k9 भारत,बिहार झारखण्ड डिजिटल
औरोगाबाद :आप सबकी आवाज़ (आसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और पार्टी के अन्य पदाधिकारी देव सूर्य मंदिर, औरंगाबाद पहुंचे। उन्होंने इस पौराणिक और ऐतिहासिक मंदिर में प्राकृतिक भगवान सूर्य का दर्शन किया।

यह मंदिर अपनी विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है। इसका द्वार पश्चिम दिशा में स्थित है, जो इसे अन्य मंदिरों से अलग बनाता है। मंदिर में भगवान सूर्य तीन स्वरूपों में विराजमान हैं, जो भक्तों के लिए आस्था और श्रद्धा का केंद्र है।

आरसीपी सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हमारी परंपराओं और धरोहरों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। यह मंदिर न केवल हमारी आस्था का प्रतीक है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का अमूल्य हिस्सा भी है।

]]>
https://k9bharat.in/archives/7266/feed 0
मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में औरंगाबाद जिले में विकास योजनाओं का लिया जायजा, समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश https://k9bharat.in/archives/6617?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%2596%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-9 https://k9bharat.in/archives/6617#respond Mon, 13 Feb 2023 12:37:38 +0000 https://k9bharat.in/?p=6617 पटना, 13 फरवरी 2023 :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में औरंगाबाद जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री औरंगाबाद जिले के बारूण प्रखंड की कंचनपुर पंचायत पहुंचे और वहां कंचनपुर पंचायत सरकार भवन का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने अन्य पंचायत सरकार भवनों का भी उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने कंचनपुर पंचायत सरकार भवन का जायजा लिया। उन्होंने जिले में चलाई जा रही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जिलाधिकारी से जानकारी ली और लाभुकों से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने जीविका पंचायत कार्यालय का भी उद्घाटन किया और जीविका दीदियों को उसकी चाबी सौंपी। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री बालामुरुगन डी० ने मुख्यमंत्री को वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने जीविका द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों के काउंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने नीरा के उत्पाद, गृह साज-सज्जा के उत्पाद एवं चूड़ी निर्माण आदि की जानकारी ली। उन्होंने वहां पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए अन्य स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। साथ ही जल – जीवन – हरियाली अभियान के तहत जल संचयन को लेकर किए जा रहे कार्यों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने भूमिहीनों को बासगीत का पर्चा प्रदान किया। उन्होंने मत्स्य पालन करने वाले लाभुकों को सांकेतिक चेक प्रदान किया। साथ ही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने सांकेतिक चेक प्रदान किया। उन्होंने वहां पर उपस्थित बाल हृदय योजना के लाभुकों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री ने जिले में बनाए गए जल छाजन मॉडल प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने यांत्रिकीकरण योजना के अंतर्गत लाभुकों को अनुदानित यंत्र की चाबी सौंपी। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर वहां के बच्चे-बच्चियों से बातचीत की और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में उनसे जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनीं और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने 1,451 जीविका के स्वयं सहायता समूहों को 2 करोड़ 24 लाख 68 हजार रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 1,666 परिवारों को 54 करोड़ 30 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6617/feed 0
शीघ्र ही विकसित जिलो के समकक्ष आएंगे देश के सभी 117 आकांक्षी जिले, बिहार में जनजातियों के उत्थान के लिए खुलेंगे बंधन विकास केंद्र : रेणुका https://k9bharat.in/archives/6220?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2598%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ae https://k9bharat.in/archives/6220#respond Mon, 18 Apr 2022 17:45:09 +0000 https://k9bharat.in/?p=6220 केंदीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री ने की औरंगाबाद में आकांक्षी जिला परियोजना की समीक्षा केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह सरूता ने कहा है कि केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी “आकांक्षी जिला परियोजना” के तहत चयनित देश के सभी 117 जिले शीघ्र ही विकसित जिलों के समकक्ष आ जाएंगे। श्रीमती सिंह ने सोमवार को यहां समाहरणालय स्थित योजना भवन सभागार में सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत औरंगाबाद जिले में आंकाक्षी जिला परियोजना की योजनाओं की जिला प्रशासन के साथ बैठक कर समीक्षा करने के बाद प्रेसवार्ता में कहा कि 5 जनवरी 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास के राष्ट्रीय औसत में देश के 117 जिलों को विकसित बनाने के लिए आकांक्षी जिला घोषित किया था। इसके तहत इन जिलों में आधारभूत सुविधाओं और संरचनाओं के विकास के लिए कई तरह की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। बीच में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण कार्यों की प्रगति बाधित हुई लेकिन कोरोना संकट टलने के बाद इन जिलों में विकास की गतिविधियां अब फिर से पटरी पर आ रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है। इसके तहत केंद्र सरकार के मंत्री इन सभी जिलों में आकांक्षी जिला परियोजना की समीक्षा कर रहे है। इस क्रम में आज उन्होने यहां आकर औरंगाबाद जिले में परियोजना की प्रगति की समीक्षा की है। समीक्षा के माध्यम से उन्होने यह जानने की कोशिश की कि केंद्र सरकार ने संबंधित जिलों के जिला प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों के समन्वय से इन आकांक्षी जिलों के विकास की जो परिकल्पना की थी, वह किस हद तक साकार हो रहा है, इसके क्रियान्वयन में किस तरह की चुनौतियां उत्पन्न हो रही है। इसे लेकर उन्होने नीति आयोग द्वारा निर्धारित पांच मापदंडो की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, कृषि, कौशल विकास एवं अन्य पहलुओं पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बिंदुवार विस्तार से चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान वें योजना के क्रियान्वयन में उत्पन्न कई तरह की चुनौतियों से अवगत हुई। इन सभी चुनौतियों और कमियों का निदान किया जाएगा। इसके लिए जरूरत के अनुसार फंड मुहैया कराया जाएंगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई एवं अन्य कार्यों के प्रोजेक्ट तैयार कर सभी प्रकार की कमियों को दूर किया जाएगा। वे चाहती है कि विकास के मामले में औरंगाबाद का इतिहास बने। यहां शत प्रतिशत विकास हो, यहां के लोगो को रोजगार मिले, बेहतर शिक्षा मिले, लोगो के जीवन स्तर उंचा हो और यह जिला भी विकसित जिलों के समकक्ष खड़ा हो। उन्हे उम्मीद है कि इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन से देश के सभी 117 आकांक्षी जिले शीघ्र ही विकास के राष्ट्रीय औसत को प्राप्त कर विकसित जिलों के समकक्ष आ जाएंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री ने औरंगाबाद जिले में नाम मात्र 1350 की अनुसूचित जाति आबादी खासकर विलुप्त हो रही बिरहोर जाति के आदिवासियों के विकास के लिए केंद्र सरकार के प्रयास के बारे में पूछे जाने पर कहा कि केंद्र सरकार जनजातीय विकास के लिए “बंधन विकास केंद्र” खोलने की योजना चला रही है। इसके तहत राज्य सरकार से प्रस्ताव आने पर बिहार में भी बंधन विकास केंद्र खोले जाएंगे। उन्होने कहा कि पचास प्रतिशत से अधिक जनजातीय आबादी वाले गांवों के लिए केंद्र सरकार आदर्श गांव योजना चला रही है। इसके तहत देशभर में 1 लाख 47 हजार गांवों का चयन किया गया है और देश के 34 हजार जनजातीय बहुल गांवों में यह योजना चलाई जा रही है। यदि औरंगाबाद से भी इस तरह का प्रस्ताव आता है, तो मंत्रालय इस पर गंभीरता से पहल करेगा। कहा कि उनके मंत्रालय द्वारा सिर्फ जनजातीय उत्थान के लिए ही काम नही किया जा रहा है बल्कि जनजातियों की परंपरा-संस्कृति के संरक्षण के लिए भी कार्य किया जा रहा है। साथ ही जनजातियों के परंपरागत उत्पादों, हस्त शिल्प आदि की बिक्री के लिए बाजार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकारी मेलों में जनजातियों को अपने उत्पादो की बिक्री के लिए स्टॉल भी मुहैया कराया जा रहा है।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6220/feed 0
https://k9bharat.in/archives/6208?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=6208 https://k9bharat.in/archives/6208#respond Mon, 18 Apr 2022 17:32:46 +0000 https://k9bharat.in/?p=6208 मन्टू कुमार संवाददाता
औरंगाबाद

ब्लड बैंक में ब्लड नहीं रहने के कारण जन सेवा समिति औरंगाबाद में किया ब्लड डोनेशन की कार्य बताते चलें कि औरंगाबाद सदर प्रखंड के विधायक आनंद शंकर सिंह ने दीप जलाकर और रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश सिंह एवं सचिव दीपक कुमार और वार्ड प्रतिनिधि धीरज अकेला दीप जलाकर किया उद्घाटन आज सोमवार को सुबह औरंगाबाद जिले के शहर के समाजसेवी राहुल राज के द्वारा कई जनसेवा समिति के द्वारा कई सिविल लगाया गया था राहुल राज ने बताया कि कई बार पटना या ब्लड बैंक शहर में सम्मानित हुए थे इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग मंत्री मंगल पांडे ने राहुल राज को किए थे समाने थे गौरतलब है कि गर्मी की तापमान बढ़ते को लेकर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया जहां बढ़-चढ़कर युवा हिसा लिए इतना ही नहीं सदर प्रखंड के विधायक आनंद शंकर सिंह ने प्रथम ब्लड दिए

]]>
https://k9bharat.in/archives/6208/feed 0
डीलर हत्याकांड को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा https://k9bharat.in/archives/6201?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a1%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a1-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d https://k9bharat.in/archives/6201#respond Mon, 18 Apr 2022 17:25:51 +0000 https://k9bharat.in/?p=6201 मन्टू कुमार संवाददाता औरंगाबाद

औरंगाबाद जिले से यहां डीलर हत्याकांड को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। डीलर हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने जिले के फेसर थानाध्यक्ष का न सिर्फ पुतला फूंका बल्कि उनके खिलाफ जमकर हंगामा और नारेबाजी भी किया। आपको बता दें कि 12 अप्रैल को फेसर थाना क्षेत्र के बसडीहा कला गांव में मामूली विवाद को लेकर डीलर बूढ़ा सिंह की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी थी। डीलर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। स्थानीय अस्पतालों में प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया था। इसी क्रम में शुक्रवार को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद भी अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीण आंदोलन करने की तैयारी में जुट गए हैं। आज स्थानीय लोग सड़क पर आगजनी कर थानाध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस कांड के सभी अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार किया जाए । अगर जल्द गिरफ्तारी नही होगी तो आगे और उग्र आंदोलन करने पर हम सभी ग्रामीण बाध्य होंगे। इस मामले में फेसर थानाध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि इस मामले मृतक के परिजनों ने मारपीट के 6 आरोपियों को नामजद अभियुक्त बनाया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6201/feed 0
गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत हो प्रसवपूर्व जांच और संस्थागत प्रसव को दें प्राथमिकता https://k9bharat.in/archives/6110?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2593%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0 https://k9bharat.in/archives/6110#respond Thu, 31 Mar 2022 17:05:21 +0000 https://k9bharat.in/?p=6110 औरंगाबाद- सदर अस्पताल सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च द्वारा प्रसव पूर्व जांच और संस्थागत प्रसव विषय पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस आयोजन के दौरान सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मनोज कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार, कैयर इंडिया जिला तकनीकी पदाधिकारी उर्वशी प्रजापति तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि सहित प्रसव कक्ष की एएनएम व जीएनएम भी मौजूद रहीं.

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज ने बताया औरंगाबाद जिला में प्रसव पूर्व जांच और संस्थागत प्रसव की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 की रिपोर्ट के अनुसार जिला में गर्भावस्था के पहले तीमाही में होने वाले प्रसव पूर्व जांच का प्रतिशत 53.6 हो गया है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-4 में यह महज 42.2 प्रतिशत था. गर्भवतियों के प्रसव पूर्व जांच के प्रतिशत में लगभग 10 अंकों की बढ़ोतरी हुई है. एनएफए -5 की रिपोर्ट के मुताबिक गर्भवती का पूरे नौ माह के दौरान होने वाले चार बार प्रसव पूर्व जांच का प्रतिशत 16.2 से बढ़कर 29.3 प्रतिशत हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे शतप्रशित हासिल करने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी है.

एनएफएचएस-5 के आंकड़े यह भी बताते हैं कि जिला में संस्थागत प्रसव के प्रति लोगों का नजरिया बदला है. लोग प्रसव के लिए सरकारी अस्पतालों को प्राथमिकता दे रहे हैं. पूर्व में एनएफएचएस-4 की रिपोर्ट के मुताबिक संस्थागत प्रसव का प्रतिशत 71.5 था लेकिन वर्तमान में एनएफएचएस-5 की रिपोर्ट के अनुसार यह अब 77.5 हो गया है. सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर संस्थागत प्रसव का प्रतिशत अब 62 प्रतिशत है जोकि पहले 52 प्रतिशत ही था. संस्थागत प्रसव के शतप्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रयास निरंतर जारी है. प्रसव संबंधी जाखिम के कारण घर में भी होने वाले प्रसव को रोकने के लिए जनजागरुकता लायी गयी है.

प्रसव पूर्व जांच व संस्थागत प्रसव पर जागरूक हो समुदाय: सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद ने कहा जिला में प्रत्येक गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच आवश्यक तौर पर हो इसके लिए आशा तथा प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थकर्मियों सहित सहयोगी संस्थाएं जैसे केयर इंडिया आदि की मदद से ग्रामीण और शहरी दोनों स्तर पर प्रसव पूर्व जांच के प्रति जागरूकता लायी गयी है. जिला में जितने भी प्रखंड हैं वहां पर प्रसव पूर्व जांच तथा संस्थागत प्रसव के प्रति जागरूकता लाने के लिए भी प्रखंड स्तर पर मीडिया के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाये और जिला को एक स्वस्थ्य जिला बनाया जा सके ऐसी कामना है.

स्वास्थ्य क्षेत्र में मीडिया की भूमिका पर दिया गया बलः

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार ने मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रसव पूर्व जांच गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विषय है. जच्चा बच्चा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रसवपूर्व जांच जहां आवश्यक है वहां संस्थागत प्रसव एक सुरक्षित माध्यम है. नौ माह के दौरान चार बार आवश्यक प्रसवपूर्व जांच से गर्भवती माता और गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी मिलती है. इस जांच में गर्भवती के खून, बीपी, वजन सहित विभिन्न जांच कर आवश्यक दवा दिये जाते हैं. खानपान के विषय में परामर्श मिलता है. उच्च जोखिम वाले प्रसव की पहचान करने में मदद मिलती है. यहीं संस्थागत प्रसव भी महत्वपूर्ण है. कई जगहों पर घरों में प्रसव कराये जाते हैं जो काफी खतरनाक होते हैं. मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने में इन दोनों का महत्वपूर्ण योगदान है. प्रसव पूर्व जांच के फायदों, प्रसव पूर्व जांच संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके और संस्थागत प्रसव के प्रति लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके इसके लिए जरूरी है कि प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इन महत्वपूर्ण विषयों पर अपने कंटेट के माध्यम से लोगों को जागरूक कर समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति दृष्टिकोण बदलने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे. मीडिया बंधु को इस बात के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा कि समय समय में ऐसे कंटेंट आ रहे हैं, थोड़ी इसकी संख्या बढ़ाने की जरूरत है।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6110/feed 0
कैरी बैग में रखे एक थ्रनेट व अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्ता https://k9bharat.in/archives/6039?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2597-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2596%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25a5%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%259f https://k9bharat.in/archives/6039#respond Mon, 28 Mar 2022 15:42:44 +0000 https://k9bharat.in/?p=6039 औरंगाबाद पुलिस ने देव बहुआरा मोड़ पर दिवान गौड के घर के समीप से पौथु थाना क्षेत्र के लुक्का गांव निवासी विकास कुमार गुप्ता को कैरी बैग में रखे एक थ्रनेट व अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है।एसपी कांतेश मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि विकास कुमार के निशानेदेही पर पु0अ0नि0 हृदयानारायण राम एवं सहायक कमाण्डेन्ट सी0आर0पी0एफ0 देव ,कमलेश कुमार द्वारा संयुक्त छापामारी करते हुये पौथू थाना के सहयोग से ग्राम लुक्का में छापेमारी करते हुए श्रवण कुमार यादव के पास से एक थ्रनेट एवं एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। इस संबंध में देव थाना में देव थाना काण्ड संख्या-69/22, दर्ज किया गया है ।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6039/feed 0
औरंगाबाद -प्रेम संबंध में हत्या मामले का हुआ खुलासा https://k9bharat.in/archives/5983?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2594%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a6-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a7-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582 https://k9bharat.in/archives/5983#respond Sat, 26 Mar 2022 16:45:29 +0000 https://k9bharat.in/?p=5983 औरंगाबाद:- बहनोई के प्रेम में पागल होकर एक युवती ने ऐसा घिनौना खेल खेला कि अग्नि के सामने लिये गए सात जन्मों का कसम खाने वाला रिश्ता तार-तार हो गया। ऐसा ही एक मामला नबीनगर के चंद्रगढ़ से सामने आया है जहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या इसलिए करा दी कि उसका प्रेम संबंध अपने बहनोई से था। इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 21 मार्च को नवीनगर थाना में चंद्रगढ़ निवासी गोपाल यादव ने एक प्राथमिकी अपने बेटे धनंजय यादव की हत्या की कराई थी।गोपाल यादव द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में हत्या का आरोप अज्ञात अपराधियों पर लगाया गया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में इसके उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम गठित गठन की गई थी। टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए पूरे कांड का उद्भेदन कर लिया गया और यह पाया गया कि इस हत्या में मृतक की हत्या किसी और ने नही बल्कि उसी की पत्नी संध्या देवी ने अपने प्रेमी जीजा के साथ मिलकर कराया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी संध्या देवी का प्रेम प्रसंग अपने ही जीजा ललू यादव के साथ था जो कि रिसियप थाना क्षेत्र के दुधवा गांव का रहने वाला है।इस हत्या मृतका की पत्नी और ललू यादव के साथ धनु बिगहा निवासी शिवकुमार एवं दूधैला निवासी कृष्णा कुमार चौधरी ने भी अहम भूमिका निभाई और चारों ने सुनियोजित तरीके से हॉकी स्टिक एवं अन्य शस्त्र द्वारा बेरहमी से मारकर धनंजय की हत्या कर दी थी।इस मामले में सभी चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

]]>
https://k9bharat.in/archives/5983/feed 0
बिहार दिवस को लेकर औरंगाबाद में कई कार्यक्रम https://k9bharat.in/archives/5844?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2594%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ac https://k9bharat.in/archives/5844#respond Tue, 22 Mar 2022 05:31:29 +0000 https://k9bharat.in/?p=5844 औरंगाबाद। लगातार 2 वर्षों तक देश कोरोना सं में रहा। इस दौरान देश के तमाम राज्यों में किसी भी प्रकार के न तो सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और न ही शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित हुई।अब देश कोरोना संक्रमण की दौर से उबर चुका है और आज यानी 22 मार्च से बिहार में बिहार दिवस आयोजित किये जा रहे है।बिहार दिवस के आयोजन को लेकर औरंगाबाद जिला प्रशासन उत्साहित है और आज से इसकी शुरुआत बिहार दौड़ से कर दी गयी।शहर के महाराणा प्रताप चौक से बिहार दौड़ को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल में रवाना किया और खुद भी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ इस दौड़ में शामिल रहे।इस दौड़ में विभिन विद्यालयों एवं स्काउट गाइड के बच्चों के साथ साथ शहर के कई युवा शामिल रहे।यह दौड़ महाराणा प्रताप चौक से चलकर नगर भवन पहुंचा।इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि 2 वर्ष के बाद जिले में बिहार दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम कराएं जा रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार दौर से हुई उसके पश्चात नगर भवन में रक्तदान शिविर फिर समाहरणालय परिसर में विभिन्न विभागों के प्रगति से संबंधित स्टाल लगाए जाएंगे। इसके साथ साथ विद्यालय के बच्चो के बीच पेंटिंग, रंगोली सहित कई शैक्षणिक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। संध्या 4 बजे नगर भवन में मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

]]>
https://k9bharat.in/archives/5844/feed 0
औरंगाबाद -सांसद ने सरकारी सिस्टम की खोली पोल, कहा-एक आदेशपाल तक बगैर पैसे के नही करता काम https://k9bharat.in/archives/5795?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2594%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a6-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25a6-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580 https://k9bharat.in/archives/5795#respond Sat, 12 Mar 2022 17:55:43 +0000 https://k9bharat.in/?p=5795 औरंगाबाद जदयू के वरिष्ठ नेता और काराकाट के सांसद महाबली सिंह ने बिहार में अपनी ही पार्टी की सरकार के सिस्टम को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होने कहा कि सरकारी विभागों में एक आदेशपाल तक बिना पैसे को कोई काम नही करता है। श्री सिंह ने शनिवार को बारूण प्रखंड के खैरा पंचायत के विसैनी गांव में आयोजित होली मिलन समारोह में कहा कि वे काराकाट की जनता के प्रति पूरी तरह वफादार और ईमानदार है। ईमानदारी से क्षेत्र और जनता की सेवा कर रहे है। उनके सेवाभाव पर कोई अंगुली नही उठा सकता। आजतक किसी से एक पैसा नही लिया है जबकि सरकारी ऑफिस में एक आदेशपाल तक बिना कुछ लिए काम नही करता है। वह किसी भी काम के लिए पैसे लेता है पर उनपर कोई इस तरह का आरोप नही लगा सकता। कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को भी उनकी तरह ही सेवा भाव से अपने क्षेत्र में काम करना चाहिए। वे चाहते है कि जैसे कोई पिछले दस सालों में उनपर उंगली नही उठा सका, वैसे ही पंचायत प्रतिनिधियों पर भी अंगुली नही उठे।

]]>
https://k9bharat.in/archives/5795/feed 0