आस्था – k9bharat.in https://k9bharat.in #NEWSCHANNEL#NEWSWEBPORTAL#MEDIAGROUP Mon, 22 Jan 2024 07:06:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://k9bharat.in/wp-content/uploads/2021/12/cropped-News-logo-by-A-32x32.png आस्था – k9bharat.in https://k9bharat.in 32 32 https://k9bharat.in/archives/7069?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=7069 https://k9bharat.in/archives/7069#respond Mon, 22 Jan 2024 07:06:16 +0000 https://k9bharat.in/?p=7069 पीएम नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर के गर्भ गृह में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

]]>
https://k9bharat.in/archives/7069/feed 0
22 जनवरी, 2024 की तारीख इतिहास में दर्ज होने जा रही है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा https://k9bharat.in/archives/7066?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=22-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-2024-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2596-%25e0%25a4%2587%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587 https://k9bharat.in/archives/7066#respond Mon, 22 Jan 2024 02:08:46 +0000 https://k9bharat.in/?p=7066 सोमवार 22 जनवरी, 2024 की तारीख इतिहास में दर्ज होने जा रही है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. प्रभु राम की नगरी अयोध्या दुल्हन की तरह सजकर तैयार हो चुकी है.

]]>
https://k9bharat.in/archives/7066/feed 0
मुख्यमंत्री ने पवित्र रमजान महीने के प्रारंभ होने पर राज्यवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं https://k9bharat.in/archives/6760?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%2596%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25ae https://k9bharat.in/archives/6760#respond Thu, 23 Mar 2023 16:01:21 +0000 https://k9bharat.in/?p=6760
पटना, 23 मार्च 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने रमजान के पवित्र महीने के प्रारंभ होने पर राज्यवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि रमजान का महीना रहमतों का महीना है। पूरे महीने खुदा की रहमतों की बारिश होती है। खुदा-ए-ताला की नजर में रोजेदारों की दुआयें मकबूल होती हैं। खुदा उनकी इबादत को स्वीकार करते हैं और उसके बदले तमाम आलमे इंसान पर अपनी रहमतों की बारिश फरमाते हैं। मुख्यमंत्री ने खुदा से दुआ करते हुये कहा कि खुदा तमाम रोजेदारों की दुआओं को कबूल करें और हम सबों के बीच मोहब्बत, एक दूसरे के प्रति आदर, सद्भाव और इज्जत की भावना को बढ़ायें ताकि हमलोग मिलकर देश एवं राज्य की तरक्की में योगदान दें।

]]>
https://k9bharat.in/archives/6760/feed 0
छत्रपति शिवाजी महाराज ने किया था गणेश उत्सव की शुरुआत https://k9bharat.in/archives/6362?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259b%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587 https://k9bharat.in/archives/6362#respond Wed, 31 Aug 2022 07:09:22 +0000 https://k9bharat.in/?p=6362 भारत में गणेश उत्सव भाद्रपद मास की चतुर्थी से चतुर्दशी तक मनाया जाता है. यह दस दिनों तक चलने वाला हिंदू धर्म का पौराणिक पर्व है. युगों युगों से गणेश उत्सव का आयोजन होता आ रहा है. उत्सव के प्रमाण हमें सातवाहन, राष्ट्रकूट तथा चालुक्य वंश के काल से मिलते है. गणेश उत्सव को मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज ने राष्ट्रधर्म और संस्कृति से जोड़कर एक नई शुरुआत की थी.

]]>
https://k9bharat.in/archives/6362/feed 0
Traffictail https://k9bharat.in/archives/5890?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=traffictail https://k9bharat.in/archives/5890#respond Thu, 24 Mar 2022 10:05:46 +0000 https://k9bharat.in/?p=5890 https://k9bharat.in/archives/5890/feed 0 महाशिवरात्रि पर मनचाहा वरदान पाने के लिए करें 4 पहर की पूजा https://k9bharat.in/archives/5560?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b5 https://k9bharat.in/archives/5560#respond Tue, 01 Mar 2022 01:53:22 +0000 https://k9bharat.in/?p=5560 महाशिवरात्रि का व्रत फाल्गुन मास की चतुर्दशी को रखा जाता है. इस दिन शिव भक्त भगवान शिव की कृपा पाने के लिए विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हैं. वैसे तो हर माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शविरात्रि का व्रत रखा जाता है. महाशिवरात्रि सभी शिवरात्रियों में बड़ी होती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था.

धार्मिक मान्यता है कि भगवान शिव ऐसे देवता हैं, जो जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं. भोलेनाथ तो एक मात्र जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं. इस दिन जो भक्त सच्चे मन से और श्रद्धा से शिव की भक्ति करता है, तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. आइए जानते हैं पूजा के 4 पहर की पूजा का शुभ मुहूर्त का समय. महाशिवरात्रि इस बार 1 मार्च मंगलवार को प्रातः 3:16 बजे से शुरू होगी. शिवरात्रि की तिथि दूसरे दिन यानी चतुर्दशी तिथि बुधवार 2 मार्च को प्रातः 10 बजे समाप्त होगी. इसलिए भगवान शिव की महाशिवरात्रि का व्रत 1 मार्च को रखा जाएगा.

पहले पहर की पूजा-1 मार्च की शाम को 6:21 मिनट रात के 9:27 मिनट तक होगी.

दूसरे पहर की पूजा-1 मार्च की रात्रि 9:27 मिनट से रात्रि के 12:33 मिनट तक होगी.

तीसरे पहर की पूजा- 1 मार्च की रात 12:33 मिनट से सुबह 3:39 मिनट तक होगी.

चौथे पहर की पूजा- 2 मार्च की सुबह 3:39 मिनट से 6:45 मिनट तक होगी.

]]>
https://k9bharat.in/archives/5560/feed 0
दक्षिण भारत यात्रा के लिए आस्था सर्किट स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का किया जाएगा परिचालन https://k9bharat.in/archives/5070?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b7%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a3-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%258f https://k9bharat.in/archives/5070#respond Sat, 19 Feb 2022 10:12:55 +0000 https://k9bharat.in/?p=5070 रामेश्वरम से लेकर जगन्नाथ पुरी का कर सकेंगे दर्शन

पर्यटकों की मांग पर पुनः बिहार में आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है। इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार उधम की ओर से आगामी 02 मार्च से लेकर 15 मार्च तक आस्था सर्किट स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

बिहारशरीफ में शनिवार के दिन प्रेस वार्ता कर आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह पूरी यात्रा कराई जाएगी। जिसमें बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर टूरिस्ट बोर्डिंग स्थल बनाया गया है। यह पूरी यात्रा 13 रात और 14 दिन की रहेगी। जिसमें 13230 प्रति व्यक्ति यात्रा शुल्क रखा गया है। नालंदा के लोगों को एक ऑफर भी दिया गया है। 10 व्यक्ति अगर एक साथ बुकिंग कराते हैं तो उन्हें प्रति व्यक्ति ₹400 की छूट दी जाएगी। स्लीपर क्लास से यात्रा करवाई जाएगी शाकाहारी भोजन घूमने के लिए बस रहने के लिए धर्मशाला एवं प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड, मास्क,सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है सभी भ्रमण स्थलों पर टूर एस्कॉर्ट की भी व्यवस्था है। यात्रा संबंधित विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर www.irctctourisam.com कर बुकिंग करा सकते हैं या मोबाइल नंबर 97714 40056/52/13 पर भी बुकिंग करा जा सकता है।

*टूरिस्ट बोर्डिंग स्थल*

जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, बिहार शरीफ, राजगीर, गया, कोडरमा, बोकारो, हटिया, राउरकिला और झारसुगुड़ा होते हुए रामेश्वर से लेकर जगन्नाथ पुरी।

*भ्रमण स्थलों के नाम*

रामेश्वरम (रामानाथ स्वामी मंदिर दर्शन), मदुरई (मीनाक्षी मंदिर दर्शन), कन्याकुमारी (विवेकानंद रॉक, गांधी स्मारक), कन्याकुमारी मंदिर दर्शन एवं त्रिवेंद्रम (पदमनाभास्वामी मंदिर), मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग एवं जगन्नाथ पुरी ।

]]>
https://k9bharat.in/archives/5070/feed 0
मां शारदे का आशीर्वाद https://k9bharat.in/archives/4378?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a6 https://k9bharat.in/archives/4378#respond Sat, 05 Feb 2022 05:52:44 +0000 https://k9bharat.in/?p=4378 बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार बसंत पंचमी फरवरी, शुक्रवार के दिन है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. मां को इस दिन पीले रंग के वस्त्र, पीले पुष्प, गुलाल, अक्षत, धूप, दीप, गंध आदि अर्पित किए जाते हैं. मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती कमल पर विराजमान होकर हाथ में वीणा लेकर और पुस्तक धारण करके प्रकट हुई थीं.

तब से ही माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां शारदे की पूजा करने से मां प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं. जिन भक्तों पर मां शारदे कृपा बरसाती हैं उन्हें कला, संगीत और शिक्षा के क्षेत्र में बेशुमार सफलता मिलती है. बसंत पंचमी के दिन मां को जल्दी प्रसन्न करने के लिए सरस्वती वंदना और सरस्वती मंत्रों का जाप अवश्य करें.

]]>
https://k9bharat.in/archives/4378/feed 0
पटना-लालू प्रसाद ने देश एवम राज्यवासियों को मकरसंक्रांति की बधाई एवम सुभकामनाएँ दी https://k9bharat.in/archives/3342?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2582-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a6-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b6-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25b5 https://k9bharat.in/archives/3342#respond Fri, 14 Jan 2022 03:46:51 +0000 https://k9bharat.in/?p=3342 लालू प्रसाद ने देश एवम राज्यवासियों को मकरसंक्रांति की बधाई एवम सुभकामनाएँ दी
पटना -राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्वमुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्वमंत्री एवम विधायक तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने देश एवम राज्यवासिओं को महान त्योहार मकरसंक्रांति की हार्दिक बधाई एवम सुभकामनाएँ दी है।उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति मे इस त्योहार का बड़ा महत्व है।नए फसलों के घर आने की खुसी को लोग मिल जुल कर भाईचारा के साथ मनाते हैं और नए फसल यथा चुरा, गुर, तिलकुट दही खाते हैं और दूसरों को भी खिलाते हैं।इस त्योहार का सांस्कृतिक महत्व भी है।चुरा, दही, तिलकुट लोग प्रेम, सदभाव के साथ खाते और खिलाते है।इससे आपसी सदभाव और प्रेम बढ़ता है।ये महान त्योहार आज और कल पूरे उत्साह से मनाया जाएगा।मकरसंक्रांति के दिन स्नान का भी बड़ा महत्व है।मिल जुल कर इस त्योहार को सोसल डिस्टेंस के साथ मनाएं और ईस्वर से प्राथना करें कि ईस्वर हम सब को कोबिद जैसी बीमारी से बचा कर रखें और यह मर्ज सदा के लिये खत्म हो।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि संक्रांति के त्योहार के दिन लोहिड़ी का त्योहार भी मनाया जाता है।उन्होंने इस त्योहार की बधाई एवम सुभकामनाएँ देश वासियों को दी और आशा किया कि मकरसंक्रांति एवम लोहिड़ी का त्योहार सुख, शांति, सम्रद्धि का प्रकाश ले कर आएगा और हर तरफ खुशियां ही खुशियां होगी।

]]>
https://k9bharat.in/archives/3342/feed 0
मकरसंक्रांति में गंगा स्नान नही कर सकेंगे श्रद्धालु https://k9bharat.in/archives/3157?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d https://k9bharat.in/archives/3157#respond Tue, 11 Jan 2022 11:50:43 +0000 https://k9bharat.in/?p=3157 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरिद्वार प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होने वाले गंगा स्नान पर रोक लगा दी है. हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे ने इसके लिए आदेश जारी किया है. इसके साथ ही हर की पौड़ी के इलाके में एंट्री को भी बैन कर दिया गया है. 14 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक हरिद्वार में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.
कोरोना के मद्देनजर हरिद्वार प्रशासन ने लिया फैसला
हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे की तरफ से जारी किए गए आदेश में लिखा है कि हर साल की तरह इस साल भी 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार है. लेकिन कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान पर रोक लगाई जा रही है. कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.गंगा स्नान पर रोक के अलावा इस दौरान दूसरे राज्यों और जिलों से श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने पर भी रोक रहेगी. किसी भी स्थिति में उन्हें हरिद्वार आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा ये भी निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 से संक्रमण से बचाव और जागरूकता के संबंध में पहले की तरह प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

]]>
https://k9bharat.in/archives/3157/feed 0