Loading

देश का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत नेवी

Share this post:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए नौसेना ध्वज का भी अनावरण भी किया। बोले कि इस पर पहले गुलामी का प्रतीक का था, जिसे हटा दिया है। नया नौसेना ध्वज शिवाजी को समर्पित है। मोदी ने कहा- शिवाजी की समुद्री ताकत से दुश्मन कांपते थे। आज मैं नौ सेना नया ध्वज छत्रपति वीर शिवाजी महाराज को समर्पित करता हूं। ये नया ध्वज नौसेना के बल और आत्मसम्मान को बल देगा। अब तक नौसेना के झंडे पर गुलामी की तस्वीर थी। इस तस्वीर को हमने हटा दिया है।

Related Posts -