Loading

मोतिहारी-चमकी बुखार से बचाव को लेकर स्वयंसेवक ने चलाया जागरूकता”

Share this post:-

मोतिहारी:–पूर्वी चम्पारण के सुगौली प्रखंड क्षेत्र के छपवा बाजार, खोड़ा मनसिघा गाँव सहित अन्य स्थानों में स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा, “एईएस” चमकी बुखार के संभावित खतरे को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया। उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुये स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने “एईएस” चमकी बुखार के लक्षण एवं बचाव के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिदिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, इस स्थिति में एक वर्ष से पंद्रह वर्ष के बच्चों में एईएस, चमकी बुखार होने की संभावना बनी रहती हैं। इसलिए खासकर बच्चे, बेवजह धूप में बाहर ना निकले, आम का टिकोला खाने से बचें, पूर्व से जमे हुए पानी मे स्नान ना करें। स्वयंसेवक गुप्ता ने चमकी बीमारी के लक्षण के बारे में कहा कि पीड़ित व्यक्ति को तेज बुखार होना, बार-बार उल्टी होना, काला व लाल शरीर मे चतका होना इत्यादि इसके लक्षण है, उन्होंने ने कहा की ऐसी कोई भी लक्षण दिखाई दे तो फौरन, अपने आशा कार्यकर्ता व डॉक्टर से सम्पर्क करें। प्रतिदिन स्वयं स्नान करें एवं अपने बच्चों को भी स्नान कराये, साफ सफाई पर ध्यान दें, बच्चों को खाली पेट रात्रि को सोने नहीं दे, ताजा भोजन का सेवन करे, बासी भोजन के सेवन से बचें, साफ सुथरा कपड़ा खुद पहने एवं अपने बच्चों को भी पहनाये। इसके साथ सामाजिक कार्यकर्ता गुप्ता ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा पशुपालन से मिलने वाली लाभ की महत्वपूर्ण जानकारी दी। मालूम हो की स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता विगत दस वर्षों से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाज सेवा करते आ रहे हैं। श्री गुप्ता की मदद से तेजाब पीड़ित सहित अनेकों वृद्ध महिला, पुरूष, बच्चों को बृद्धजन पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, कुष्ठ रोगी पेंशन, शौचालय प्रोत्साहन राशि, किसान मानधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, पशुपालन सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिल चुका हैं। मौके पर पशु टिकाकर्मी रणधीर कुमार, शत्रुघ्न साह, प्रवीण कुमार, ग्रामीण कबिर मियां, राजू राम, साह हुसैन मियां, नथुनी मुखिया, सत्यनारायण मांझी, बटुक मांझी सहित अनेको लोग उपस्थित थे।

Related Posts -