गया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के स्वराज पुरी रोड स्थित एक ऑटो चालक की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर कई घंटों तक किया सड़क जाम सूचना पाते ही एएसपी , डीएसपी तथा कई थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटी वही इस संदर्भ में मृतक के भाई सनी कुमार ने बताया कि मेरा भाई का नाम संजय कुमार था और ऑटो चलाने का कार्य किया करता था मृतक के भाई ने यह भी बताया कि मेरा भाई ऑटो चला कर स्वराजपुरी रोड स्थित गैरेज में ऑटो में सो जाया करता था और उसी गैरेज में पंकज कुमार और वीरेंद्र कुमार और लड़का मिलकर पहले मेरे भाई को बहुत मारपीट किया और गैरेज के अंदर लेजाकर रस्सी से फांसी लगाकर हत्या कर दिया । फिर उसके बाद पेट्रोल छिड़कर जला दिया और सीना में रॉड धोप कर हत्या कर दिया । उन्होंने यह भी बताया कि पंकज और बीरेंद्र के साथ एक लड़का था । यही तीनो मिलकर मेरे भाई को हत्या किया है । और हमलोगों अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम किये है । वही इस मामले पर गया के टाउन डीएसपी पीके साहू ने कहा कि बीती रात्रि अपराधियो के द्वारा एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गई । पुलिस इस मामले पर छानबीन कर रही है । छानबीन के बाद जो अपराधी इस तरह के घटना को अंजाम दिया है पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।
Sorry, there was a YouTube error.
गया-ऑटो चालक की हत्या के विरोध में अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर किया सड़क
- k9bharat
- March 25, 2022
- 2:30 pm
- No Comments
Share this post:-
Related Posts -
إيبوتامورين (MK-677): الببتيدات الرائدة في كمال الأجسام
December 24, 2025
Applicazione di Sustanon: Guida e Informazioni Utili
December 24, 2025
Kupferpeptid GHK-Cu: Anwendung und Einnahmeempfehlungen
December 24, 2025
La Giusta Pianificazione per un Ciclo di Sviluppo Muscolare Efficace
December 24, 2025

