Loading

ऑटो पलटने से सात वर्षीय बच्ची समेत एक महिला हुई ज़ख्मी

Share this post:-

-शाहकुंड मुख्य पथ पर नयाचक गांव के समीप ऑटो पलटने से ऑटो पर सवार एक महिला समेत सड़क किनारे खेल रही सात वर्षीय बच्ची जख्मी हो गयी। प्रत्यक्ष दर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार नयाचक गांव निवासी पवन यादव का सात वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी सड़क खेल रही थी तभी अमरपुर की और से तेज गति से आ रही ऑटो बच्ची को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें ऑटो पर सवार नया टोला चिरैया गांव निवासी मोहम्मद चांद की पत्नी रूबी खातुन जख्मी हो गयी। परिजनों व ग्रामीणों की मदद से दोनों जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ज्योति भारती के द्वारा ज़ख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों जख्मी को बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। मौके पर ज़ख्मी का उपचार कर रहे डाक्टर ने जख्मी की स्थिति चिंताजनक बताई है।

Related Posts -