Loading

आढ़तपुर की घटना के विरोध में स्वराज पार्टी ने निकाला आक्रोश मार्च

Share this post:-

गया। बीते दिनों बेलागंज प्रखंड के आढ़तपुर में बालू घाट के सीमांकन के दौरान पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ किए गए मारपीट एवं अत्याचार के विरोध में बुधवार को स्वराज पार्टी ने गया शहर में आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च बिहार के गांधी मैदान से शुरू हुआ और मुख्य मार्गो से गुजरता हुआ समाहरणालय के समीप पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता आढ़तपुर मामले में महिला एवं बच्चियों के विरोध किए गए थे मुकदमे को वापस लेने उनके घर से जब्त किए गए संपत्ति को वापस करने की मांग कर रहे थे आक्रोश मार्च का नेतृत्व पार्टी के अध्यक्ष सोमनाथ कर रहे थे मौके पर उपस्थित लोग जमकर बिहार सरकार के विरोध में नारेबाजी करते दिखे।
– अभिषेक कुमार
गया

Related Posts -