Loading

फ्लिपकार्ड कर्मी से हुए लूटकाण्ड का कटिहार पुलिस ने किया उदभेदन

Share this post:-

कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-81 पर ईमली चौक पर फ्लिपकार्ड कर्मी से लूट की वारदात का कटिहार पुलिस ने सफल उदभेदन कर लिया है। इस मामले में कटिहार पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस लूट की घटना में सम्लित पांच अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से देशी पिस्टल, नगद रुपये, लूटा हुआ मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक एलईडी टीबी भी बरामद कर लिया गया है। गौरतलब है कि 25 जनवरी को को हथियार के बल पर अपराधियो ने फ्लिप कार्ड कर्मियों से लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था।

Related Posts -