Loading

समस्तीपुर के मूलचंद रोड में छापेमारी के दौरान एक मकान से भाड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर, अफीम,चरस, स्मेक बरामद

Share this post:-

बिहार के समस्तीपुर जिले के मूलचंद रॉड से एक मकान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान भाड़ी मात्रा में ब्राउन सुगर,चरस और अन्य नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
।छापेमारी में नगर थाना अध्यक्ष अरुण राय मजिस्टेट और exize के इंस्पेकर की मौजूदगी में छापेमारी को अंजाम दिया गया।

अब सोचने वाली बात ये है कि अब दो सालो से लोगो रोजगर बच्चे की शिक्षा की चिंता है वही दूसरी तरफ हमारा जिला नशे की आगोश मे दुबते जा रहा है जिसका जीता जागता नमूना देखने को मिला।
समस्तीपुर जैसे छोटे शहरों में इतनी महंगी नशीला पदार्थ का पहुँच जाना बहुत दुख की बात है क्योंकि ये पदार्थ का सेवन करने वाले अपने साथ साथ घर परीवार दोस्त साथी सबके लिए घातक है क्योंकि लगातार इसके सेवन से आदमी की मानसिक स्थिति खराब हो जाती है और किसी भी वक्त आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है अपने लत को पूरा करने के लिए।

Related Posts -